1. अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने हाल ही में किसे ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया?
(a) कोनेरू हम्पी
(b) वैशाली रमेश बाबू
(c) निहाल सरीन
(d) रमेशबाबू प्रग्गनानंद
2. भारत सरकार ने किस आईआईटी को स्वदेशी रूप से विकसित कॉम्पैक्ट इन्वर्टर पर पेटेंट से सम्मानित किया?
(a) आईआईटी वाराणसी
(b) आईआईटी पटना
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी मुंबई
3. डीपीआईआईटी में नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रतिमा सिंह
(b) राजीव शेखर
(c) अदिति सिन्हा
(d) अजय कुमार शर्मा
4. भारत ने स्मार्ट-पनडुब्बी रोधी मिसाइल का परीक्षण किया यह किसके द्वारा तैयार किया गया है?
(a) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(b) डीआरडीओ
(c) इसरो
(d) इनमें से कोई नहीं
5. हाल ही में भारतीय नौसेना के उपप्रमुख का कार्यभार किसने संभाला?
(a) कृष्णा स्वामीनाथन
(b) विनोद कुमार
(c) अभिनव कुमार
(d) अभय कोहली
6. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार, 2023 में रक्षा पर सर्वाधिक खर्च करने वाला चौथा देश कौन है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) यूएसए
7. सी-डॉट ने 5G नेटवर्क की दक्षता बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) आईआईटी वाराणसी
(b) आईआईटी जोधपुर
(c) आईआईटी मुंबई
(d) आईआईटी दिल्ली
8. टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने किस बैंक के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है?
(a) एक्सिस बैंक
(b) एसबीआई
(c) एचडीएफसी
(d) इंडियन बैंक
9. भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत किस राज्य में हुई?
(a) उत्तराखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
10. सुब्रह्मण्य धारेश्वर का निधन हो गया, वह किस लोक नृत्य के एक प्रसिद्ध गायक थे?
(a) गरबा
(b) कथकली
(c) कथक
(d) यक्षगान
उत्तर:-
1. (b) वैशाली रमेश बाबू
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने भारत की युवा शतरंज खिलाड़ी वैशाली रमेश बाबू को ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया है. कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के बाद वैशाली तीसरी भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर हैं. वैशाली ने पिछले साल स्पेन में लोब्रेगेट ओपन टूर्नामेंट में ग्रैंडमास्टर के लिए जरुरी 2500 ईएलओ अंक हासिल किये थे.
2. (b) आईआईटी पटना
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-पटना (आईआईटी पटना) को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय की ओर से स्वदेशी रूप से विकसित हल्के, कॉम्पैक्ट और आसानी से ले जाने वाले इन्वर्टर पर पेटेंट से सम्मानित किया गया है. आईआईटी पटना के पास 20 वर्षों के लिए इस टेक्नोलॉजी के कमर्शियल उपयोग पर कॉपीराइट होगा.
3. (a) प्रतिमा सिंह
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) में निदेशक के रूप में आईआरएस प्रतिमा सिंह को नियुक्त किया गया है. यह आदेश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी किया गया था. प्रतिमा सिंह 2009-बैच की भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं.
4. (b) डीआरडीओ
भारत ने ओडिशा के बालासोर तट पर सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) पनडुब्बी रोधी मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. स्मार्ट अगली पीढ़ी की मिसाइल-आधारित हल्के वजन वाली टारपीडो डिलीवरी प्रणाली है. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है.
5. (a) कृष्णा स्वामीनाथन
वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने 01 मई 2024 को नौसेना उपप्रमुख के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. भारतीय नौसेना में उनकी नियुक्ति 01 जुलाई 87 को हुई थी. वह संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में विशेषज्ञ हैं. वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला के पूर्व छात्र है.
6. (b) भारत
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, साल 2023 में 83.6 अरब डॉलर के सैन्य खर्च के साथ, भारत दुनिया में रक्षा पर सबसे अधिक खर्च करने वाला चौथा देश था. SIPRI के नवीनतम डेटा के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और रूस दुनिया में सैन्य खर्च करने वाले शीर्ष तीन देश थे. रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन 2023 में आठवां सबसे बड़ा सैन्य खर्च करने वाला देश बन गया.
7. (b) आईआईटी जोधपुर
सेंटर फॉर डवलेपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने 5G और उससे आगे के नेटवर्क की दक्षता बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत एआई का उपयोग करके एक स्वचालित सेवा प्रबंधन प्रणाली विकसित करने पर फोकस किया जायेगा. सी-डॉट भारत सरकार के स्वामित्व वाला एक दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास केंद्र है.
8. (d) इंडियन बैंक
भारत की प्रमुख सौर ऊर्जा कंपनी और टाटा पावर के की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने अग्रणी बैंक इंडियन बैंक के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है. इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत वित्तपोषण समाधान प्रदान करके आवासीय उपभोक्ताओं के बीच सोलर रूफ सिस्टम को बढ़ावा देना है.
9. (d) हिमाचल प्रदेश
एसजेवीएन लिमिटेड ने हिमाचल प्रदेश के झाकड़ी में 1,500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. यह प्रोजेक्ट ग्रीन हाइड्रोजन के साथ 25 किलोवॉट क्षमता के ईंधन सेल के जरिये बिजली भी पैदा करेगा.
10. (d) यक्षगान
प्रसिद्ध यक्षगान गायक सुब्रह्मण्य धारेश्वर का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह अपनी शानदार आवाज के लिए 'भगवत श्रेष्ठ' के नाम से प्रसिद्ध थे. सुब्रह्मण्य धारेश्वर ने यक्षगान के क्षेत्र में 46 वर्षों तक सेवा की थी. यक्षगान पारंपरिक लोक नृत्य का रूप है जो कर्नाटक के तटीय जिलों में प्रसिद्ध है. यह लोक नृत्य पड़ोसी राज्य केरल के थेय्यम कला रूप से मिलता है.