प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(13-05-2024)

 1. कुश्ती की वैश्विक संचालन संस्था ने किस भारतीय रेसलर पर बैन लगा दिया है?

(a) दीपक कुमार 
(b) विजय दहिया 
(c) बजरंग पुनिया 
(d) जितेन्द्र कुमार 

2. हाल ही में किस देश ने भारतीयों की वीज़ा फ्री एंट्री की समयसीमा बढ़ा दी है?
(a) वियतनाम
(b) मलेशिया
(c) श्रीलंका 
(d) फ्रांस 

3.  एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक सिन्हा 
(b) राहुल शेट्टी 
(c) विजय कामथ 
(d) केकी मिस्त्री

4. भारत ने हाल ही में किस देश से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुला लिया है?
(a) मालदीव 
(b) नेपाल 
(c) बांग्लादेश 
(d) ईरान 

5. हाल ही में खबरों में रहा शिंकू-ला पास किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड 
(b) अरुणाचल प्रदेश 
(c) सिक्किम 
(d) हिमाचल प्रदेश 

6. वैश्विक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म वीज़ा ने किसे भारत में नए कंट्री मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है?
(a) अभय कुमार 
(b) सुजाई रैना 
(c) विक्रम सक्सेना
(d) दीपक आनंद  

7. हाल ही में 'स्कूल ऑन व्हील्स' पहल किस राज्य में शुरू की गयी?
(a) असम 
(b) मणिपुर 
(c) गुजरात 
(d) हिमाचल प्रदेश 

8. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अभिनव सैनी 
(b) संजीव नौटियाल
(c) अजय कुमार सिन्हा 
(d) अभिषेक कपूर

9. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) भारत 
(b) बांग्लादेश 
(c) इंग्लैंड 
(d) ऑस्ट्रेलिया 

10. किस बॉलीवुड अभिनेत्री को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
(a) कैटरीना कैफ
(b) करीना कपूर खान 
(c) प्रियंका चोपड़ा 
(d) अनुष्का शर्मा 

उत्तर:-

1. (c) बजरंग पुनिया 

हाल ही में कुश्ती की वैश्विक संचालन संस्था संयुक्त विश्व कुश्ती (UWW) ने भारतीय स्टार रेसलर बजरंग पूनिया को इस साल के अंत तक निलंबित कर दिया है. इससे पहले  राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने डोपिंग टेस्ट से मना किये जाने के बाद उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया था. हालांकि, भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने बजरंग की ट्रेनिंग के लिए लगभग नौ लाख रुपए की मंजूरी किये है.         

2. (c) श्रीलंका 

श्रीलंका ने हाल ही में भारतीयों की वीज़ा फ्री एंट्री की समयसीमा एक बार फिर से बढ़ा दी है. श्रीलंका की इस पहल में भारत, चीन, रूस, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया के नागरिक बिना वीज़ा के 30 दिनों तक श्रीलंका की यात्रा कर सकते है. यह योजना अक्टूबर में शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना है.     

3. (d) केकी मिस्त्री

एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष के रूप में केकी मिस्त्री (Keki Mistry) की नियुक्ति को बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने दीपक पारेख का स्थान लिया है. वह हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) लिमिटेड के उपाध्यक्ष और सीईओ थे. 

4. (a) मालदीव 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही मालदीव से भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी की घोषणा की है. भारतीय सैन्यकर्मी मालदीव में मानवीय और चिकित्सा निकासी सेवाएं प्रदान करने के लिए दो हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान का संचालन कर रहे थे. मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाली मालदीव सरकार ने औपचारिक रूप से भारत से अपनी सेना वापस बुलाने का अनुरोध किया था. 

5. (d) हिमाचल प्रदेश 

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) शिंकू-ला टनल (Shinku-La Tunnel) का निर्माण शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इस टनल का निर्माण शिंकू-ला पास के नीचे आवागमन के लिए किया जायेगा. यह निमू-पदम-दारचा रोड (Nimu-Padam-Darcha) लिंक पर स्थित है. शिंकू-ला पास हिमाचल की लाहौल घाटी और लद्दाख की ज़ांस्कर घाटी के बीच 16,580 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.   

6. (b) सुजाई रैना 

वैश्विक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म वीज़ा ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने सुजाई रैना को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर नियुक्त किया है. वहीं संदीप घोष भारत और दक्षिण एशिया के लिए ग्रुप कंट्री मैनेजर के रूप में अपनी भूमिका में बने रहेंगे. 

7. (b) मणिपुर 

मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इंफाल में आयोजित एक समारोह में 'स्कूल ऑन व्हील्स' (School on Wheels) का उद्घाटन किया. इस पहल का उद्देश्य शिविरों में रह रहे बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना है. इस पहल का संचालन विद्या भारती शिक्षा विकास समिति मणिपुर द्वारा किया जा रहा है.

8. (b) संजीव नौटियाल 

आरबीआई ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में संजीव नौटियाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह वर्तमान में भारतीय जीवन बीमा निगम के स्वतंत्र निदेशक हैं और विभिन्न संगठनों में सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे है.

9. (b) बांग्लादेश 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी महिला टी20 विश्व कप 2024 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. यह महिला टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण होगा जो 3 से 20 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम 6 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी.

10. (b) करीना कपूर खान 

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. करीना कपूर साल 2014 से यूनिसेफ इंडिया के साथ जुड़ी हुई हैं और उन्होंने लड़कियों की शिक्षा, लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर काम किया है.  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICICI's new Managing Director and Chief Executive Officer

The ICICI Bank board has approved the reappointment of Sandeep Bakhshi as Managing Director and Chief Executive Officer until 2028. This rea...

Popular Posts