प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(22-05-2024)

1. भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग ने वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधन के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) यूएनडीपी
(b) टाटा ग्रुप 
(c) डब्लूएचओ 
(d) वर्ल्ड बैंक 

2. किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने इटालियन ओपन का खिताब अपने नाम किया?
(a) ऐलेना रयबाकिना
(b) आर्यना सबालेंका  
(c) ओन्स जाबेउर
(d) इगा स्विटेक

3. भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
(a) संजीव पुरी 
(b) अलोक मेहता 
(c) अरुण पूरी 
(d) विवेक सिन्हा 

4. इब्राहिम रईसी किस देश के राष्ट्रपति थे जिनकी हाल ही में हेलीकॉप्टर दुर्घटना मौत हो गयी? 
(a) इराक 
(b) ईरान 
(c) क़तर 
(d) पाकिस्तान    

5. हर साल विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 19 मई 
(b) 20 मई 
(c) 21 मई 
(d) 22 मई 

6. राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 19 मई 
(b) 20 मई 
(c) 21 मई 
(d) 22 मई 

7. हाल ही में किसे इफको के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(a) जय शाह 
(b) अभय कुमार सिन्हा 
(c) बलवीर सिंह 
(d) दिलीप संघानी

8. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस दिन को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में घोषित किया है?
(a) 15 मई 
(b) 18 मई 
(c) 20 मई 
(d) 25 मई 

9. भारत के किस मशहूर फुटबॉलर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है?
(a) सुनील छेत्री 
(b) सहल अब्दुल समद
(c) लालेंगमाविया राल्ते
(d) मनवीर सिंह

10. फोनपे ने हाल ही में किस देश में यूपीआई सेवाओं की शुरुआत की है?
(a) नेपाल 
(b) बांग्लादेश 
(c) श्रीलंका 
(d) थाईलैंड

उत्तर:-

1. (a) यूएनडीपी

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी) ने वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधन, क्षमता निर्माण और संचार योजना के डिजिटलीकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), भारत के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये है. 

2. (d) इगा स्विटेक

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्विटेक (Iga Swiatek) ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर अपना तीसरा इटालियन ओपन खिताब जीता. यह स्विटेक के करियर का 21वां खिताब था. वहीं पुरुषों का एकल खिताब अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपने नाम किया.

3. (a) संजीव पुरी 

आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने 2024-25 की अवधि के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. पुरी ने टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के चेयरमैन आर. दिनेश से सीआईआई की कमान संभाली. सीआईआई एक गैर-सरकारी व्यापार संघ है इसकी स्थापना 1895 में की गयी थी.   

4. (b) ईरान 

ईरानी सरकार ने 19 मई 2024 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, (Ebrahim Raisi) उसके विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और सात अन्य लोगों की मौत की पुष्टि की है. राष्ट्रपति रायसी अज़रबैजान के साथ ईरान की सीमा पर एक बांध उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे. भारत सरकार ने रईसी की मौत पर शोक व्यक्त किया और 21 मई 2024 को एक दिन के शोक की घोषणा की है. 

5. (b) 20 मई 

हर साल 20 मई को विश्व शरणार्थी (World Refugee Day) दिवस के रूप में मनाया जाता है. पहली बार यह दिवस 20 मई 2001 को मनाया गया था. साल 2001 में 1951 के शरणार्थी कन्वेंशन की 50वीं वर्षगांठ भी मनाई गई थी. भारत ने 1951 शरणार्थी कन्वेंशन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, लेकिन यूएनएचसीआर में भारत साल 1981 से सक्रिय है.  

6. (c) 21 मई 

हर साल 21 मई को देश भर में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस (National Anti-Terrorism) मनाता जाता है. इसी दिन साल 1991 में आत्मघाती बम धमाके में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गयी थी. यह दिवस वैश्विक खतरे से निपटने और एकता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. राजीव गांधी 31 अक्टूबर, 1984 को अपनी मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री का पद संभाला था और 1984 से 1989 तक इस पद पर रहे थे. 

7. (d) दिलीप संघानी

पूर्व सांसद, दिलीप संघानी (Dileep Sanghani) को लगातार दूसरी बार भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) का अध्यक्ष चुन लिया गया है. वहीं बलवीर सिंह को लगातार दूसरी बार दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको का उपाध्यक्ष चुना गया. संघानी गुजरात में मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. इफको की स्थापना साल 1967 में की गयी थी, इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. 

8. (d) 25 मई 

एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में घोषित किया है. दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन के रूप में घोषित किया गया. यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र में लीबिया के स्थायी प्रतिनिधि ताहेर एम. अल-सोनी ने पेश किया जिसे 193 सदस्यीय महासभा ने सर्वसम्मति से पारित किया.

9. (a) सुनील छेत्री 

भारत के सबसे मशहूर फुटबॉलर सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है. 6 जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच उनका राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी मैच होगा. छेत्री ने अपने खेल की शुरुआत 2002 में मोहन बागान के साथ की थी. छेत्री का अंतरराष्ट्रीय पदार्पण 2005 में हुआ और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला गोल किया था. 

10. (c) श्रीलंका 

डिजिटल पेमेंट सर्विस फोनपे (PhonePe) ने हाल ही में श्रीलंका में UPI भुगतान शुरू करने के लिए लंकापे के साथ हाथ मिलाया है. लेनदेन की सुविधा UPI और लंकापे नेशनल पेमेंट नेटवर्क द्वारा की जाएगी. श्रीलंका की यात्रा करने वाले भारतीय इस सुविधा का लाभ उठा सकते है.   

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

14th Chief Minister of Jharkhand

On November 28, JMM leader Hemant Soren was sworn in as the 14th Chief Minister of Jharkhand. Governor Santosh Kumar Gangwar administered th...

Popular Posts