प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(31-05-2024)

1. कार्गो वॉल्यूम के मामले में भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन-सा बन गया है?
(a) दीनदयाल बंदरगाह 
(b) पारादीप बंदरगाह 
(c) कांडला बंदरगाह
(d) मैंगलोर बंदरगाह

2. हाल ही में अब्देल-फतह अल-सिसी ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
(a) कतर
(b) मिस्र
(c) बहरीन 
(d) मलेशिया

3. हाल ही में भारत के शीर्ष रैंक वाले शतरंज खिलाड़ी कौन बने है?
(a) विश्वनाथन आनंद 
(b) अर्जुन एरिगैसी 
(c) डी. गुकेश
(d) आर. प्रग्गनानंद

4. हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किस देश को दो डोर्नियर 228 विमान सौंपे हैं?
(a) केन्या 
(b) मिस्र
(c) श्रीलंका 
(d) गुयाना 

5. हाल ही में चर्चा में रहा 'ऑपरेशन संकल्प' निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) समुद्री सुरक्षा
(b) बाल शिक्षा 
(c) साइबर सुरक्षा 
(d) जनजातीय विकास 

6. राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप 2023-24 का पुरुष टाइटल ख़िताब किसने जीता?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) मध्य प्रदेश 
(c) महाराष्ट्र 
(d) पंजाब 

7. मियामी ओपन 2024 का पुरुष एकल ख़िताब किसने जीता?
(a) ग्रिगोर दिमित्रोव 
(b) जैनिक सिनर 
(c) एंडी मरे 
(d) कार्लोस अल्कराज

8. चंद्रयान -3 लैंडिंग साइट को अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ मान्यता दे दी, इसका क्या नाम रखा गया था?
(a) 'अटल'
(b) 'शिव शक्ति' 
(c) 'सार्थक'
(d) 'अभय'

9. इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?
(a) 'पुष्पक' 
(b) 'सार्थक'
(c) 'आकाश यान'
(d) 'विक्रम'

10. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव सिन्हा 
(b) जय अग्निहोत्री 
(c) अश्विनी कुमार
(d) विनय कुमार 

उत्तर:-

1. (b) पारादीप बंदरगाह 

ओडिशा में राज्य के स्वामित्व वाला पारादीप बंदरगाह वित्त वर्ष 2024 में 145.38 मिलियन टन कार्गो थ्रूपुट के साथ कार्गो वॉल्यूम के मामले में भारत का सबसे बड़ा प्रमुख बंदरगाह बन गया है. इस मामले में पोर्ट ने गुजरात में दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को पीछे छोड़ दिया है. 

2. (b) मिस्र

अब्देल-फतह अल-सिसी (Abdel Fattah El-Sisi) ने मिस्र के राष्ट्रपति के रूप  में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए  शपथ ली. राष्ट्रपति सिसी ने दिसंबर 2023 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 88.6% वोटों से जीत हासिल की थी. इसी के साथ अल-सिसी साल 2030 तक अरब क्षेत्र के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश के राष्ट्रपति रहेंगे. 

3. (b) अर्जुन एरिगैसी 

भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी (Arjun Erigaisi) भारत के शीर्ष रैंक वाले शतरंज खिलाड़ी बन गए है. 2756 की मानक रेटिंग के साथ, एरीगैसी दुनिया में नौवें स्थान पर है. उन्होंने इस मामले में पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ा है. FIDE रैंकिंग में 21 वर्षीय अर्जुन के बाद दूसरे भारतीय रैंकर विश्वनाथन आनंद है. 

4. (d) गुयाना 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने हाल ही में गुयाना रक्षा बल को दो डोर्नियर 228 विमान सौंपे हैं. गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने इस बात की जानकरी दी है, उन्होंने इससे पहले भारत में एचएएल सुविधा का दौरा किया था. गुयाना, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी अटलांटिक तट पर स्थित एक देश है. 

5. (a) समुद्री सुरक्षा

भारतीय नौसेना ने भारतीय जहाजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में 'ऑपरेशन संकल्प' शुरू किया है. समुद्री क्षेत्र में बढ़ते तनाव के जवाब में शुरू किया गया भारतीय नौसेना का ऑपरेशन संकल्प एक सफल प्रयास है. 

6. (c) महाराष्ट्र 

56वीं राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप 2023-24 में महाराष्ट्र की टीम ने क्लीन स्वीप करते हुए पुरुष और महिला दोनों खिताब अपने नाम कर लिया है. इस चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम और इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया गया. विजेता टीम को 3 लाख रुपये नकद और एक ट्रॉफी मिली. 

7. (b) जैनिक सिनर 

इतालवी पेशेवर टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मियामी ओपन 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. सिनर ने फाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को हराया. इसके साथ ही उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर 2 रैंकिंग हासिल कर ली है.

8. (b) 'शिव शक्ति' 

अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने हाल ही में इसरो के चंद्रयान -3 लैंडिंग साइट के नाम 'शिव शक्ति' पॉइंट को मान्यता दे दी है. पीएम मोदी ने 26 अगस्त, 2023 को चंद्रयान -3 लैंडिंग साइट को 'शिव शक्ति' नाम दिया था. गौरतलब है कि चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर 23 अगस्त 2023 चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंड किया था. भारत, चंद्रमा के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला पहला देश बना था.  

9. (a) 'पुष्पक' 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कर्नाटक के चैलकेरे में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर) से 'पुष्पक' (Pushpak) नामक अपने रीयूजेबल लांच व्हीकल (आरएलवी) के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की. यह आरएलवी का तीसरा लैंडिंग मिशन था. 

10. (c) अश्विनी कुमार

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के नए अध्यक्ष के रूप में अश्विनी कुमार को नियुक्त किया गया है. अश्विनी कुमार पंजाब के जालंधर के एक प्रसिद्ध व्यवसाय उद्यमी और निर्यातक हैं, जो इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े हुए है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

New President of Asian Cricket Council (ACC)

Pakistan Cricket Board (PCB) chairman Mohsin Naqvi has officially taken charge as the new chairman of the Asian Cricket Council (ACC). Pakis...

Popular Posts