- विलियम लाई चिंग-ते ताइवान के नये राष्ट्रपति बन गये हैं।
- विलियम लाई चिंग-ते ने जनवरी में राष्ट्रपति चुनाव जीता था।
- 20 मई 2024 को ताइपे में एक समारोह में लाई के साथ नए उपराष्ट्रपति हसिया बी-खिम ने भी पद की शपथ ली।
- समारोह के दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने विदाई भी दी।
- निवर्तमान राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन के दूसरे कार्यकाल के पिछले चार वर्षों के दौरान, लाई ने उपराष्ट्रपति का पद संभाला है।
Tags:
चर्चित व्यक्ति
