दक्षिण कोरिया ने शुरू की अपनी पहली अंतरिक्ष एजेंसी

  • दक्षिण कोरिया ने अपनी पहली अंतरिक्ष एजेंसी शुरू की।
  • दक्षिण कोरिया की 2045 तक मंगल ग्रह पर उतरने की योजना है।
  • राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने कहा कि तब तक अंतरिक्ष अन्वेषण पर 100 ट्रिलियन वॉन ($72.6 बिलियन) खर्च करने की योजना है।
  • कोरिया एयरोस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (केएएसए) देश की "अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था" का नेतृत्व करेगा।
  • दक्षिण कोरिया का पहला चंद्र लैंडर 2032 के लिए योजनाबद्ध है।
  • मई 2023 में नूरी रॉकेट के प्रक्षेपण के साथ, दक्षिण कोरिया अपना स्वयं का अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान और उपग्रह विकास तकनीक रखने वाला सातवाँ देश बन गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS

UPSC ESE/UPUPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS PURCHASE ONLINE UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH CLICK HERE

Popular Posts