1. संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली महिला स्थायी प्रतिनिधि कौन थी जो रिटायर हो गयी है?
(a) प्रांजल पाटिल
(b) श्वेता अग्रवाल
(c) रुचिरा कंबोज
(d) सृष्टि जयन्त देशमुख
2. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अगली वार्षिक आम बैठक की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(a) भारत
(b) चीन
(c) यूएसए
(d) जर्मनी
3. हाल ही में किस राज्य में आईआईएम की स्थापना को केन्द्रीय मंजूरी मिली है?
(a) असम
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
4. चांग'ई-6 यान हाल ही में चंद्रमा पर किस देश द्वारा भेजा गया है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) भारत
(d) फ्रांस
5. विश्व साइकिल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 2 जून
(b) 3 जून
(c) 4 जून
(d) 5 जून
6. हाल ही में परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICONS-2024) कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) न्यूयॉर्क
(c) वियना
(d) पेरिस
7. भारतीय सेना ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) अडानी ग्रीन
(b) आईओसीएल
(c) एचपीसीएल
(d) बीपीसीएल
8. डीआरडीओ के अध्यक्ष कौन है जिनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है?
(a) डॉ. समीर वी कामत
(b) ए के रस्तोगी
(c) अभिनव जैन
9. बहु-राष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'रेड फ्लैग 24' का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) यूएसए
10. अंटार्कटिक संधि सलाहकार बैठक का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) कोच्चि
(c) चेन्नई
(d) अहमदाबाद
उत्तर:-
1. (c) रुचिरा कंबोज
संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली महिला स्थायी प्रतिनिधि, रुचिरा कंबोज 35 साल की सेवा के बाद रिटायर हो गयी है. इस दौरान उन्होंने भूटान, दक्षिण अफ्रीका और यूनेस्को में भारतीय दूत के रूप में कार्य किया. कम्बोज, 1987 सिविल सेवा बैच की अखिल भारतीय महिला टॉपर और 1987 विदेश सेवा बैच की टॉपर थीं. उन्होंने 2 अगस्त, 2022 को यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि/राजदूत का पद ग्रहण किया था.
2. (a) भारत
इंडिगो जून 2025 में नई दिल्ली में इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की अगली वार्षिक आम बैठक की मेजबानी करेगा. आईएटीए ने हाल ही में इसकी घोषणा की है. इस अवसर पर इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि आईएटीए की वार्षिक आम बैठक 42 साल बाद भारत में होगी. आईएटीए, 1945 में स्थापित विश्व की एयरलाइनों का एक व्यापार संघ है.
3. (a) असम
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरम ने कहा कि केंद्र सरकार ने गुवाहाटी के पास एक नए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की स्थापना को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (आईआईएम अहमदाबाद) आगामी आईआईएम का मार्गदर्शन करेगा, जो कामरूप जिले के मराभिटा में स्थापित किया जायेगा.
4. (b) चीन
चांग'ई-6 (Chang'e-6) यान चीन का एक चंद्र मिशन है जो चंद्रमा के (पिछले भाग) दक्षिणी ध्रुव-एटकेन बेसिन में सफलतापूर्वक उतरा. यह चंद्रमा के सुदूर हिस्से में उतरने वाला पहला मानवरहित मिशन है. जिसका उद्देश्य चंद्रमा से नमूने लाकर पृथ्वी पर अध्ययन करना है. चांग'ई-6 यान में चार प्रमुख मॉड्यूल ऑर्बिटर, लैंडर, असेंट व्हीकल और रिटर्न मॉड्यूल है. चांग'ई-5 के बाद का अगला मिशन है, जिसने साल 2020 में सफलतापूर्वक चंद्रमा से नमूने पृथ्वी पर वापस भेजे थे.
5. (b) 3 जून
हर साल 3 जून 2024 को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है. यह दिवस परिवहन के टिकाऊ और पर्यावरण समर्थित तरीके को अपनाने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है. अप्रैल 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने घोषणा की कि विश्व साइकिल दिवस प्रतिवर्ष 3 जून को मनाया जाएगा.
6. (c) वियना
हाल ही में कजाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की सह-अध्यक्षता में IAEA (ICONS-2024) के तत्वावधान में परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference on Nuclear Security) का आयोजन वियना में किया गया. वर्तमान सम्मेलन में 130 देशों के विदेशी मामलों, ऊर्जा, आंतरिक मामलों और अन्य संबंधित विभागों के मंत्रालयों के प्रमुखों ने भाग लिया.
7. (b) आईओसीएल
भारतीय सेना ने हरित और टिकाऊ परिवहन समाधान के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस प्रौद्योगिकी के परीक्षणों के लिए समझौता किया है. यह नवाचार और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में भारतीय सेना का एक और कदम है. कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना को एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस भी प्रदान की गयी.
8. (a) डॉ. समीर वी कामत
केंद्र सरकार ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत का कार्यकाल एक और वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. सरकारी आदेश के अनुसार, डॉ. कामत 31 मई, 2025 तक डीआरडीओ प्रमुख के रूप में अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे. कामत को अगस्त 2022 में डीआरडीओ में सर्वोच्च पद पर नियुक्त किया गया था और 31 मई, 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले थे.
9. (d) यूएसए
भारतीय वायु सेना (IAF) की एक टुकड़ी हाल ही में प्रतिष्ठित बहु-राष्ट्रीय अभ्यास, रेड फ्लैग 24 (Red Flag 24 Exercise) में भाग लेने के लिए अलास्का के एइलसन एयर फ़ोर्स बेस पर पहुंची. इसका आयोजन दो फेज में नेवादा में नेलिस एयर फ़ोर्स बेस और अलास्का में एइल्सन एयर फ़ोर्स बेस पर आयोजित किया जा रहा है. साल 1975 से रेड फ्लैग अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है.
10. (b) कोच्चि
भारत की मेजबानी में कोच्चि, केरल में 46वीं अंटार्कटिक संधि सलाहकार बैठक (एटीसीएम-46) और पर्यावरण संरक्षण पर 26वीं समिति (सीईपी-26) की बैठक का आयोजन किया गया. इसका आयोजन 20 मई से 30 मई, 2024 तक किया गया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अंटार्कटिक अनुसंधान स्टेशन, मैत्री- II स्थापित करने की भारत की योजना की घोषणा की.