प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(13-06-2024)

1. भारतीय सेना के अगले प्रमुख के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) मनोज पांडे
(b) अनिल चौहान 
(c) हरप्रीत सिंह 
(d) उपेन्द्र द्विवेदी 

2. ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) धर्मेन्द्र प्रधान 
(b) मोहन चरण माझी
(c) नवीन पटनायक 
(d) सुब्रह्मण्यम जयशंकर 

3. सुहेलवा वन्यजीव अभयारण्य हाल ही में चर्चा में है, यह किस राज्य में है?
(a) मध्य प्रदेश 
(b) राजस्थान 
(c) ओडिशा 
(d) उत्तर प्रदेश 

4. एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) मलेशिया 
(b) चीन 
(c) डेनमार्क 
(d) भारत  

5. कार्लोस अलकराज किस देश के खिलाड़ी है जिन्होंने फ्रेंच ओपन 2024 का टाइटल जीता है?
(a) स्पेन 
(b) फ्रांस 
(c) सर्बिया 
(d) ऑस्ट्रेलिया 

6. आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) चंद्रबाबू नायडू  
(b) पवन कल्याण 
(c) नारा लोकेश
(d) डी राजा 

7. भारत के किस मशहूर फुटबॉलर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है?
(a) सुनील छेत्री 
(b) सहल अब्दुल समद
(c) लालेंगमाविया राल्ते
(d) मनवीर सिंह

8. फोनपे ने हाल ही में किस देश में यूपीआई सेवाओं की शुरुआत की है?
(a) नेपाल 
(b) बांग्लादेश 
(c) श्रीलंका 
(d) थाईलैंड

9. किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने इटालियन ओपन का खिताब अपने नाम किया?
(a) ऐलेना रयबाकिना
(b) आर्यना सबालेंका  
(c) ओन्स जाबेउर
(d) इगा स्विटेक

10. इब्राहिम रईसी किस देश के राष्ट्रपति थे जिनकी हाल ही में हेलीकॉप्टर दुर्घटना मौत हो गयी? 
(a) इराक 
(b) ईरान 
(c) क़तर 
(d) पाकिस्तान   

उत्तर:-

1. (d) उपेन्द्र द्विवेदी 

लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भारतीय सेना के अगले प्रमुख होंगे. उपेन्द्र द्विवेदी 30 जून को जनरल मनोज सी पांडे से सेना प्रमुख का पद संभालेंगे. सैनिक स्कूल, रीवा के पूर्व छात्र, लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को 18 दिसंबर, 1984 को 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स में नियुक्त किया गया था. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने सेना मुख्यालय में उप प्रमुख के रूप में भी काम किया है और हिमाचल प्रदेश में 9वीं कोर का नेतृत्व भी किया है. 

2. (b) मोहन चरण माझी

मोहन चरण माझी ने ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 78 सीटों पर जीत दर्ज कर 24 साल बाद सत्ता में लौटी है. वह चार बार विधायक रह चुके है और अनुसूचित जनजाति से आते है. वहीं कनक वर्धन सिंह देव और पार्वती परिदा उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. 

3. (d) उत्तर प्रदेश 

सुहेलवा वन्यजीव अभयारण्य (एसडब्ल्यूएस) में बाघों की आबादी के साक्ष्य मिलने के बाद, उत्तर प्रदेश में जल्द ही एक नया बाघ अभयारण्य स्थापित किया जाएगा. यह उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा जिलों में स्थित है. इस अभयारण्य की स्थापना साल 1988 में की गयी थी. 

4. (d) भारत  

पहले एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन भारत में किया जायेगा. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के कार्यकारी बोर्ड ने हाल ही में यह फैसला लिया है. यह टूर्नामेंट दिसंबर 2025 में आयोजित किया जायेगा, जिसमें 24 टीमें हिस्सा लेंगी. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष, डॉ. दिलीप टिर्की ने इस पर ख़ुशी जाहिर की है. 

5. (a) स्पेन 

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अलकराज ने फ्रेंच ओपन 2024 का टाइटल जीत लिया है. अलकराज ने पेरिस के रोलैंड गैरोज में फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर एकल ख़िताब अपने नाम किया. अलकराज ने अपना लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल जीता.        

6. (a) चंद्रबाबू नायडू  

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने चौथे कार्यकाल के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. वहीं जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. बता दें कि नायडू के साथ 24 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है.  

7. (a) सुनील छेत्री 

भारत के सबसे मशहूर फुटबॉलर सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है. 6 जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच उनका राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी मैच होगा. छेत्री ने अपने खेल की शुरुआत 2002 में मोहन बागान के साथ की थी. छेत्री का अंतरराष्ट्रीय पदार्पण 2005 में हुआ और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला गोल किया था. 

8. (c) श्रीलंका 

डिजिटल पेमेंट सर्विस फोनपे (PhonePe) ने हाल ही में श्रीलंका में UPI भुगतान शुरू करने के लिए लंकापे के साथ हाथ मिलाया है. लेनदेन की सुविधा UPI और लंकापे नेशनल पेमेंट नेटवर्क द्वारा की जाएगी. श्रीलंका की यात्रा करने वाले भारतीय इस सुविधा का लाभ उठा सकते है.   

9. (d) इगा स्विटेक

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्विटेक (Iga Swiatek) ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर अपना तीसरा इटालियन ओपन खिताब जीता. यह स्विटेक के करियर का 21वां खिताब था. वहीं पुरुषों का एकल खिताब अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपने नाम किया.

10. (b) ईरान 

ईरानी सरकार ने 19 मई 2024 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, (Ebrahim Raisi) उसके विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और सात अन्य लोगों की मौत की पुष्टि की है. राष्ट्रपति रायसी अज़रबैजान के साथ ईरान की सीमा पर एक बांध उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे. भारत सरकार ने रईसी की मौत पर शोक व्यक्त किया और 21 मई 2024 को एक दिन के शोक की घोषणा की है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICICI's new Managing Director and Chief Executive Officer

The ICICI Bank board has approved the reappointment of Sandeep Bakhshi as Managing Director and Chief Executive Officer until 2028. This rea...

Popular Posts