- रानीपेट जिले के अराकोणम में नेवल एयर स्टेशन आईएनएस राजली में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान सब लेफ्टिनेंट अनामिका बी राजीव भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट बनीं।
- पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर द्वारा 21 अधिकारियों को प्रतिष्ठित "गोल्डन विंग्स" प्रदान किए गए।
- 7 जून को, 102वें हेलीकॉप्टर रूपांतरण पाठ्यक्रम के स्नातक होने के अवसर पर एक पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया था।
Tags:
चर्चित व्यक्ति
