1. यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में ऐतिहासिक 'मोइदम्स' को शामिल किया गया, यह किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) असम
(c) मेघालय
(d) गुजरात
2. सरकार ने 31 मार्च 2027 तक देशभर में कितने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है?
(a) 15,000
(b) 20,000
(c) 25,000
(d) 30,000
3. भारत की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सुविधा किस बंदरगाह पर स्थापित की जाएगी?
(a) पारादीप बंदरगाह
(b) विशाखापत्तनम बंदरगाह
(c) कामराजार बंदरगाह
(d) जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह
4. हाल ही में जारी वैश्विक पासपोर्ट सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?
(a) 81वां
(b) 82वां
(c) 83वां
(d) 84वां
5. भारतीय नौसेना के लिए त्रिपुट श्रेणी के दो उन्नत जहाजों का निर्माण किसके द्वारा किया गया?
(a) हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
(b) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(c) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
(d) इनमें से कोई नहीं
6. अगले साल जुलाई तक रेलवे कनेक्टिविटी के तहत आने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र का चौथा राजधानी शहर कौन सा होगा?
(a) गुवाहाटी
(b) अगरतला
(c) आइजोल
(d) ईटानगर
7. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में निम्न में से किसे फिर से चुना गया है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) अभिनव बिंद्रा
(c) नीता अंबानी
(d) अमिताभ बच्चन
8. भारत के खिलाफ टी20I सीरीज़ में श्रीलंका का कप्तान किसे बनाया गया है?
(a) चरिथ असालंका
(b) दासुन शनाका
(c) दिमुथ करुणारत्ने
(d) वानिंदु हसरंगा
9. मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा को बढ़ाकर कितनी कर दी गयी है?
(a) ₹12 लाख
(b) ₹15 लाख
(c) ₹20 लाख
(d) ₹22 लाख
10. कृष्णन वेंकट सुब्रमण्यम को हाल ही में किस बैंक का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है?
(a) फेडरल बैंक
(b) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) येस बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर:-
1. (b) असम
पूर्वी असम में स्थित मोइदम्स (Moidams) को सांस्कृतिक श्रेणी में प्रतिष्ठित 43वां यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का टैग प्राप्त हुआ है. इसे लिस्ट में इसके नामांकन के एक दशक से अधिक समय बाद शामिल किया गया है. यह लगभग 700 साल पुराने ये मोइदम्स ईंट, पत्थर का खोखला तहखाना हैं और इनमें राजाओं और राजघरानों के अवशेष हैं.
2. (c) 25,000
केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2027 तक देशभर में 25,000 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) खोलने का लक्ष्य रखा है. रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में बताया कि पिछले महीने जून तक देश भर में प्राथमिक कृषि ऋण समितियों में 547 पीएमबीजे केंद्र खोले गए हैं.
3. (d) जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह
देश की कृषि निर्यात और आयात क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारत की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सुविधा मुंबई के जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर स्थापित की जाएगी. बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 284 करोड़ रुपये से अधिक की सार्वजनिक निजी भागीदारी परियोजना को मंजूरी दे दी है.
4. (b) 82वां
हाल ही में जारी वैश्विक पासपोर्ट सूचकांक में भारत ने 82वां रैंक हासिल किया है. भारतीय नागरिक इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे लोकप्रिय गंतव्यों सहित 58 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते है. यूके स्थित हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने यह रैंक जारी की है. रैंकिंग में में सिंगापुर शीर्ष स्थान पर है, जिसके नागरिकों को 195 देशों में वीज़ा-मुक्त प्रवेश की सुविधा प्राप्त है.
5. (c) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
भारतीय नौसेना के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने त्रिपुट (TRIPUT) श्रेणी के दो उन्नत जहाजों में से एक को लांच कर दिया है. रक्षा मंत्रालय और गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने साल 2019 में त्रिपुट श्रेणी के दो उन्नत जहाजों के निर्माण के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे.
6. (c) आइजोल
मिजोरम का आइजोल अगले साल जुलाई तक रेलवे कनेक्टिविटी के तहत आने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र का चौथा राजधानी शहर होगा. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) आइजोल के पास सैरांग तक नया ब्रॉड गेज (बीजी) ट्रैक बिछा रहा है. गुवाहाटी (राजधानी दिसपुर से सटा हुआ), त्रिपुरा की राजधानी अगरतला और अरुणाचल प्रदेश का नाहरलागुन (राजधानी शहर ईटानगर से सटा हुआ) पहले से ही रेलवे नेटवर्क से जुड़े हुए हैं.
7. (c) नीता अंबानी
नीता अंबानी को हाल ही में सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के लिए चुना गया है. साल 2016 में रिलायंस फाउंडेशन की शुरुआत करने वाली नीता अंबानी IOC में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थी.
8. (a) चरिथ असालंका
भारत के खिलाफ श्रीलंका की आगामी तीन मैचों की टी20ई श्रृंखला के लिए चरित असलांका को श्रीलंका क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. यह सीरीज इस महीने के अंत में पल्लेकेले में आयोजित की जाएगी. हाल ही में वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ दी थी.
9. (c) ₹20 लाख
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024 के दौरान मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले ऋण की सीमा को बढ़ाकर ₹20 लाख कर दी गयी है, पहले यह सीमा 10 लाख थी. यह सुविधा उनके लिए है, जिन्होंने पहले तरुण श्रेणी के तहत लिए गए ऋणों का लाभ उठाया है और सफलतापूर्वक चुकाया है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को संसद में बजट पेश किया है.
10. (a) फेडरल बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फेडरल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कृष्णन वेंकट सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. सुब्रमण्यम का तीन साल का कार्यकाल 23 सितंबर, 2024 से शुरू होगा. वर्तमान में श्याम श्रीनिवासन बैंक के एमडी और सीईओ है.