- जलवायु मंत्री क्रिस्टन मिशल को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में एस्टोनिया की संसद से मंजूरी मिल गई है।
- क्रिस्टेन मिशल ने काजा कैलास की जगह ली है। कैलास ने हाल ही में यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख बनने के लिए इस्तीफा दे दिया है।
- मिशल, कैलास की तरह ही उदारवादी रिफॉर्म पार्टी से हैं।
- मिशल अपने पूर्ववर्ती की तरह उदारवादी एस्टोनिया 200 पार्टी और सोशल डेमोक्रेट्स के साथ उसी केंद्र-दक्षिणपंथी बहुमत वाले गठबंधन का नेतृत्व करेंगे।
Tags:
चर्चित व्यक्ति