सरकार ने टैक्स स्लैब और स्टैंडर्ड डिडक्शन बदलाव किया

  • केंद्रीय बजट 2024-25 में सरकार द्वारा कई आयकर सुधार पेश किए गए हैं।
  • इसका मुख्य उद्देश्य आयकर कानूनों को सरल बनाना और अनुपालन को बढ़ावा देना तथा आर्थिक विकास को समर्थन देना है।
  • इससे पहले, 3-6 लाख रुपये के बीच की कर आय पर 5% की आयकर दर से कर लगाया जाता था।
  • इस बजट में इस स्लैब को बदलकर 3-7 लाख रुपये कर दिया गया है।
  • 10% कर दर के लिए टैक्स स्लैब को 6-9 लाख रुपये से बदलकर 7-10 लाख रुपये कर दिया गया है।
  • 15% दर के लिए टैक्स स्लैब को भी 9-12 लाख रुपये से बदलकर 10-12 लाख रुपये कर दिया गया है।
  • 12-15 लाख रुपये के बीच की आय के लिए कर की दर 20% पर बनी रहेगी, और 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30% कर लगेगा।
  • स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50,000 से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts