प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(27-08-2024)

1. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कितने नए जिले बनाये जाने की घोषणा की गयी है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

2. यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने वाला पहला राज्य कौन बना है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

3. 'विज्ञान धारा' योजना किस विभाग के तहत आती है?
(a) कृषि और किसान कल्याण विभाग
(b) नीति आयोग
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
(d) वित्त मंत्रालय

4. भारत के पहले रीयूजेबल हाइब्रिड रॉकेट का सफल परीक्षण कहां किया गया?
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) कटक
(d) हैदराबाद

5. हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष किसे चुना गया?
(a) नजमुल हसन पापोन
(b) फारूक अहमद
(c) हबीबुल बाशर
(d) इनमें से कोई नहीं

6. एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2024 में भारतीय टीम ने कौन-सा पदक जीता?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) स्वर्ण और रजत दोनों

7. डीआरडीओ ने लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम का सफल परीक्षण किया, इसे क्या नाम दिया गया है?
 (a) 'गौरव'
(b) 'प्रबल'
(c) 'अचूक'
(d) 'प्रहार'

8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने रत्नागिरी स्थित मेसोलिथिक युग के प्राचीन स्मारक को 'संरक्षित स्मारक' घोषित किया.    
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखंड

9. प्रवर्तन निदेशालय के नए प्रवर्तन निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रविचंद्रन गांधी  
(b) राहुल नवीन
(c) अजय कुमार
(d) सुखवीर सिंह

10. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए गेंदबाज़ी कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) ब्रेट ली
(b) डेल स्टेन
(c) प्रवीण कुमार

(d) मोर्ने मॉर्कल

उत्तर:-

1. (c) 5

केन्द्रीय गृहमंत्री ने एक अहम फैसले में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाये जाने की घोषणा की है. केंद्र सरकार ने लद्दाख में ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग नामक पांच नए जिलों का गठन करने का निर्णय लिया है. फिलहाल लद्दाख में केवल दो जिले हैं - लेह और कारगिल. दोनों जिलों के पास अपनी स्वायत्त जिला परिषदें हैं, जो उन्हें संचालित करती हैं. नए जिलों के गठन के बाद, लद्दाख में कुल मिलाकर सात जिले हो जाएंगे.

2. (c) महाराष्ट्र

महाराष्ट्र अपने कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) की पेशकश करने वाला पहला राज्य बन गया है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार का यह कदम केंद्र द्वारा 1 जनवरी 2004 के बाद सेवा में शामिल होने वाले कर्मचारियों के लिए यूपीएस की घोषणा के एक दिन बाद आया है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस फैसले से 23 लाख सरकारी केन्द्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा.

3. (c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के तहत 'विज्ञान धारा' नामक एकीकृत केंद्रीय क्षेत्र योजना में विलय की गई तीन छत्र योजनाओं को जारी रखने की मंजूरी दे दी है. 'विज्ञान धारा' का प्राथमिक उद्देश्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षमता निर्माण, अनुसंधान, नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देना है.

4. (a) चेन्नई

तमिलनाडु स्थित स्टार्टअप स्पेस ज़ोन इंडिया ने भारत के पहले रीयूजेबल हाइब्रिड रॉकेट, मिशन RHUMI-2024 लॉन्च किया, जो कि चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड, थिरुविडंधई में टीटीडीसी ग्राउंड से एक मोबाइल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया. रॉकेट को चेन्नई स्थित स्टार्टअप स्पेस ज़ोन इंडिया ने मार्टिन ग्रुप के सहयोग से विकसित किया है.

5. (b) फारूक अहमद

पूर्व क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता फारूक अहमद ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के नए अध्यक्ष के रूप में नजमुल हसन पापोन की जगह ली है। देश में राजनीतिक अशांति के मद्देनजर वर्तमान अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया था.  बीसीबी ने एक आपातकालीन बैठक की, जिसके दौरान 58 वर्षीय अहमद को चुना गया.

6. (b) रजत

भारत ने हाल ही में मालदीव के थुलुस्धू में आयोजित एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2024 में एक प्रतिष्ठित टीम इवेंट मारुहाबा कप में रजत पदक हासिल किया. कमली पी, अजीश अली, श्रीकांत डी और संजय सेल्वामणि की भारतीय टीम ने पूरी प्रतियोगिता में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. हालाँकि, फाइनल में, जापान ने 58.40 के प्रमुख स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता.

7. (a) 'गौरव'

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमके-आई से लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम (एलआरजीबी), 'गौरव' (GAURAV) का सफलतापूर्वक पहला परीक्षण किया. गौरव हवा से प्रक्षेपित किया जाने वाला एक हजार किलोग्राम वर्ग का ग्लाइड बम है, जो लंबी दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. इसका परीक्षण ओडिशा के तट पर किया गया.   

8. (b) महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में महाराष्ट्र प्राचीन स्मारक और पुरातात्विक स्थल और अवशेष अधिनियम, 1960 के तहत रत्नागिरी में जियोग्लिफ और पेट्रोग्लिफ को 'संरक्षित स्मारक' घोषित किया. राज्य संस्कृति विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार, देउड, रत्नागिरी में पेट्रोग्लिफ्स का समूह मेसोलिथिक युग (लगभग 20,000-10,000 साल पहले) का है.

9.(b) राहुल नवीन

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को नया प्रवर्तन निदेशक नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति विशेष निदेशक, ईडी को कार्यभार संभालने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए किया गया है. 57 वर्षीय नवीन नवंबर 2019 में विशेष निदेशक के रूप में ईडी में शामिल हुए थे.

10. (d) मोर्ने मॉर्कल

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्कल को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए गेंदबाज़ी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. भारत के मुख्य कोच गंभीर ने सहायक कोच के रूप में अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट की नियुक्ति की पुष्टि की थी.   

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPPCS PCS Pre GS & CSAT Solved Papers 2026-27

UPPCS  PCS Pre GS & CSAT Solved Papers 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts