एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2024

  • भारत ने मालदीव के थुलुसधू में एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2024 के मरुहाबा कप में रजत पदक जीता।
  • जापान ने एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2024 के मरुहाबा कप के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता।
  • ताइपे और चीन क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
  • इससे पहले, भारतीय टीम ने हीट 2 सेमीफाइनल में 32.16 के कुल स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया।
  • इस टीम में कमाली पी, अजीश अली, श्रीकांत डी और संजय सेल्वामणि शामिल थे।
  • ताइपे दूसरे स्थान पर रहा जबकि कोरिया गणराज्य उसी सेमीफाइनल में तीसरे स्थान पर रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

New full-time director of Kotak Mahindra Bank

Anup Kumar Saha has been appointed as a full-time director of Kotak Mahindra Bank. His appointment is subject to regulatory approvals. Saha ...

Popular Posts