प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(01-10-2024)

1. किस अभिनेता को हाल ही में दादासाहेब फालके अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) अनुपम खेर
(b) पंकज त्रिपाठी
(c) दीपक तिजोरी
(d) मिथुन चक्रवर्ती

2. वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता?
(a) गुलवीर सिंह
(b) राघवेन्द्र कुमार
(c) नीरज चोपड़ा
(d) शरद कमल

3. न्यायमूर्ति मनमोहन ने किस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) गुजरात हाईकोर्ट
(b) दिल्ली हाईकोर्ट
(c) इलाहाबाद हाईकोर्ट
(d) पंजाब हाईकोर्ट

4. टेस्ट क्रिकेट में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर कौन है?
(a) कुलदीप यादव
(b) रवींद्र जडेजा
(c) अक्षर पटेल
(d) वाशिंगटन सुंदर

5. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 27 सितंबर
(b) 28 सितंबर
(c) 29 सितंबर
(d) 30 सितंबर

6. तीसरे वर्ल्ड फ़ूड इंडिया 2024 का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) चंडीगढ़
(c) नई दिल्ली  
(d) जयपुर

7. हाल ही में शिपिंग मंत्रालय ने किसे अपना ब्रैंड ऐम्बैसडर नियुक्त किया है?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) नवदीप सिंह
(c) मनु भाकर
(d) सूर्यकुमार यादव

8. हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया?
(a) अनुराग गर्ग
(b) राजीव कुमार
(c) अजय श्रीवास्तव
(d) कुलदीप सिन्हा

9, जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में भारत के धनुष लोगानाथन ने कौनसा पदक जीता?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) कोई पदक नहीं

10. मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 टाइटल किसने जीता?
(a) ध्रुवी पटेल
(b) प्रीति कामथ
(c) श्रेया सिन्हा
(d) हरमनप्रीत कौर

उत्तर:

1. (d) मिथुन चक्रवर्ती

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को 'भारतीय सिनेमा' में अपने अत्याधुनिक योगदान के लिए दादासाहेब फालके (Dadasaheb Phalke) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैश्नव ने हाल ही में इसकी घोषणा की है. मिथुन चक्रवर्ती को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 8 अक्टूबर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

2. (a) गुलवीर सिंह

भारतीय एथलीट गुलवीर सिंह ने जापान में वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में पुरुषों की 5,000 मीटर दौड़ में 13 मिनट 11.82 सेकेंड का नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 2024 में बनाए गए 13 मिनट 18.92 सेकेंड के अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस साल की शुरुआत में, गुलवीर ने कैलिफोर्निया में टेन ट्रैक मीट में 27 मिनट 41.81 सेकंड के समय के साथ पुरुषों के 10,000 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा था.

3. (b) दिल्ली हाईकोर्ट

न्यायमूर्ति मनमोहन ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है.     उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने न्यायमूर्ति मनमोहन को मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई. उन्हें 13 मार्च 2008 को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.   

4. (b) रवींद्र जडेजा

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं. वहीं जडेजा दूसरे सबसे तेज़ खिलाड़ी बन गया जिसने 3000 टेस्ट रन बनाए और 300 टेस्ट विकेट लिए है.   

5. (d) 30 सितंबर

विश्व भर में अनुवादकों और भाषा पेशेवरों के काम का जश्न मनाने के लिए हर साल 30 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया जाता है. इस दिवस की स्थापना पहली बार 1991 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स (FIT) द्वारा की गई थी.

6. (c) नई दिल्ली  

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय 19 से 22 सितंबर तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में वर्ल्ड फ़ूड इंडिया (World Food India) के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया. भारत सरकार ने साल 2017 में विश्व खाद्य भारत कार्यक्रम का उद्घाटन किया था.

7. (c) मनु भाकर

पेरिस में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली मनु भाकर को बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनकी नियुक्ति की घोषणा की.

8. (a) अनुराग गर्ग

केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है. वह हिमाचल प्रदेश कैडर के साल 1993 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं. अनुराग गर्ग वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं.

9. (c) कांस्य

भारोत्तोलन में, भारत के धनुष लोगानाथन ने आज लियोन, स्पेन में IWF जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों की 55 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. अंडर-21, जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारतीय भारोत्तोलन दल में तीन पुरुष और छह महिलाएं शामिल है.

10. (a) ध्रुवी पटेल

संयुक्त राज्य अमेरिका की भारतीय मूल की छात्रा ध्रुवी पटेल ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का टाइटल जीत लिया है. यह भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता है. न्यू जर्सी में ताजपोशी के बाद ध्रुवी ने कहा, "मिस इंडिया वर्ल्डवाइड जीतना एक अविश्वसनीय सम्मान है.    

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Mobility Global Expo 2025

On January 17, the second edition of India Mobility Global Expo 2025, the largest mobility expo in India, was inaugurated by Prime Minister ...

Popular Posts