प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(04-10-2024)

1. वर्ल्ड ग्रीन इकोनॉमी फोरम को हाल ही में कहां उद्घाटन किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) दुबई
(c) मुंबई
(d) लंदन

2. आईएसएसएफ जूनियर 25 मीटर पिस्टल में भारत के लिए स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) दिव्यांशी
(b) आँचल सिंह
(c) तेजस्विनी
(d) वेदांगी कपूर     

3. पीएम मोदी ने किस राज्य में चार बायो-गैस यूनिट का अनावरण किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) हरियाणा

4. नीति आयोग ने हाल ही में महिला उद्यमिता मंच की शुरुआत किस राज्य के साथ की है?
(a) तेलंगाना
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) हिमाचल प्रदेश

5. पीएम मोदी ने 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की शुरुआत किस राज्य में की?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) छतीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश

6. हाल ही में शिपिंग मंत्रालय ने किसे अपना ब्रैंड ऐम्बैसडर नियुक्त किया है?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) नवदीप सिंह
(c) मनु भाकर
(d) सूर्यकुमार यादव

7. हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया?
(a) अनुराग गर्ग
(b) राजीव कुमार
(c) अजय श्रीवास्तव
(d) कुलदीप सिन्हा

8. जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में भारत के धनुष लोगानाथन ने कौनसा पदक जीता?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) कोई पदक नहीं

9. मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 टाइटल किसने जीता?
(a) ध्रुवी पटेल
(b) प्रीति कामथ
(c) श्रेया सिन्हा
(d) हरमनप्रीत कौर

10. राष्ट्रमंडल खेल 2026 का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) लंदन
(b) सिडनी
(c) ग्लासगो
(d) रोम

उत्तर:-

1. (b) दुबई

वर्ल्ड ग्रीन इकोनॉमी फोरम दुबई में लॉन्च किया गया. इसका आयोजन गंभीर पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक नेताओं और विशेषज्ञों को एक साथ लाना है. इसका थीम "वैश्विक कार्रवाई को सशक्त बनाना: अवसरों को खोलना और प्रगति को आगे बढ़ाना" है.   

2. (a) दिव्यांशी

ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप 25 मीटर पिस्टल में भारत की दिव्यांशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. दिव्यांशी ने इटली की क्रिस्टीना मैग्नानी को हराकर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने तेजस्विनी और विभूति भाटिया के साथ टीम स्वर्ण भी हासिल किया. वहीं पुरुष वर्ग में मुकेश नेलवल्ली ने 25 मीटर पिस्टल और टीम स्पर्धा में 2 स्वर्ण पदक जीते.

3. (c) असम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के हिस्से के रूप में असम में चार कंप्रेस्ड बायो-गैस संयंत्रों के निर्माण का उद्घाटन किया. इस प्रोजेक्ट में गुवाहाटी, जोरहाट, शिवसागर और तिनसुकिया शामिल हैं. राज्य सरकार ऑयल इंडिया लिमिटेड, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से, 2024-25 तक कुल 25 सीबीजी संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है.

4. (a) तेलंगाना

नीति आयोग ने WE हब और तेलंगाना सरकार के सहयोग से महिला उद्यमिता मंच (WEP) का अपना पहला राज्य चैप्टर लॉन्च किया है. 30 हजार से अधिक पंजीकृत महिला उद्यमियों और संघों के साथ, WEP में विभिन्न उद्योग क्षेत्रों से 400 से अधिक सलाहकार शामिल हैं. WE हब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीता पलोचोला को WEP तेलंगाना चैप्टर का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है.

5. (b) झारखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर, झारखंड के हज़ारीबाग़ से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (Dharti Aaba Janjatiya Gram Utkarsh Abhiyan- DAJGUA) की शुरुआत की.  केंद्र और राज्य के सहयोग वाली इस योजना का कुल परिव्यय 79,156 करोड़ रुपये है. केंद्र सरकार 56,333 करोड़ रुपये और राज्य सरकार रु. 22,823 करोड़. रुपये का अनुदान देगी.

6. (c) मनु भाकर

पेरिस में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली मनु भाकर को बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनकी नियुक्ति की घोषणा की.

7. (a) अनुराग गर्ग

केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है. वह हिमाचल प्रदेश कैडर के साल 1993 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं. अनुराग गर्ग वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं.

8. (c) कांस्य

भारोत्तोलन में, भारत के धनुष लोगानाथन ने आज लियोन, स्पेन में IWF जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों की 55 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. अंडर-21, जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारतीय भारोत्तोलन दल में तीन पुरुष और छह महिलाएं शामिल है.

9. (a) ध्रुवी पटेल

संयुक्त राज्य अमेरिका की भारतीय मूल की छात्रा ध्रुवी पटेल ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का टाइटल जीत लिया है. यह भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता है. न्यू जर्सी में ताजपोशी के बाद ध्रुवी ने कहा, "मिस इंडिया वर्ल्डवाइड जीतना एक अविश्वसनीय सम्मान है.    

10. (c) ग्लासगो

राष्ट्रमंडल खेल 2026 का आयोजन ग्लासगो, स्कॉटलैंड में किया जायेगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई शहर विक्टोरिया ने बढ़ती लागतों को जिम्मेदार ठहराते हुए जुलाई 2023 में अचानक 2026 खेलों की मेजबानी से अपना नाम वापस ले लिया था. ग्लासगो 10 साल पहले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी.  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts