प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(08-10-2024)

1. साल 2024 के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से विक्टर एम्ब्रोज़ और गैरी रूवकुन को किस खोज के लिए सम्मानित किया गया?

(a) डीएनए फिंगरप्रिंटिंग

(b) माईक्रोआरएनए (miRNA) की खोज

(c) जीन एडिटिंग

(d) प्रोटीन संश्लेषण

2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्राओं के लिए 'निजुत मोइना' योजना शुरू की?

(a) असम 

(b) महाराष्ट्र

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) हरियाणा

3. आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप 2024 अपना दूसरा स्वर्ण किसने जीता?

(a) मानवी जैन

(b) दिव्यांशी

(c) शिखा चौधरी 

(d) इनमें से कोई नहीं

4. आगामी महाकुंभ मेला 2025 का लोगो, वेबसाइट और ऐप किसने लांच किया?

(a) नरेंद्र मोदी 

(b) आनंदीबेन पटेल 

(c) योगी आदित्यनाथ

(d) केशव प्रसाद मौर्य

5. बीसीसीआई ने किसे अपनी एंटी करप्शन यूनिट का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?

(a) शरद कुमार 

(b) अलोक जोशी 

(c) राजीव सिन्हा 

(d) अभय कोहली

6. पीएम मोदी ने किस राज्य में बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया? 

(a) असम 

(b) महाराष्ट्र

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) मध्य प्रदेश 

7. परम रूद्र सुपरकंप्यूटर को हाल ही में किसने लांच किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) अश्विनी वैष्णव
(d) एस जयशंकर

8. बी वनलालवना को हाल ही में किस देश में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया?
(a) अर्जेंटीना
(b) क्रोएशिया
(c) जापान
(d) कंबोडिया

9. किस अभिनेता को हाल ही में दादासाहेब फालके अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) अनुपम खेर
(b) पंकज त्रिपाठी
(c) दीपक तिजोरी
(d) मिथुन चक्रवर्ती

10. वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता?
(a) गुलवीर सिंह
(b) राघवेन्द्र कुमार
(c) नीरज चोपड़ा
(d) शरद कमल

उत्तर: -

1. (b) माईक्रोआरएनए (miRNA) की खोज

साल 2024 के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से विक्टर एम्ब्रोज़ (Victor Ambros) और गैरी रूवकुन (Gary Ruvkun) को सम्मानित किया गया. उन्हें माईक्रोआरएनए (miRNA) की खोज और इसके पोस्ट-ट्रांसक्रिप्शनल जीन रेगुलेशन में भूमिका के लिए सम्मानित किया गया.

2. (a) असम

 असम राज्य सरकार ने हाल ही में छात्राओं के लिए वजीफा योजना 'निजुत मोइना' की शुरुआत की है. इसके तहत कक्षा 11 से स्नातकोत्तर तक की छात्राओं को मासिक वजीफा प्रदान की जा रही है. उच्च माध्यमिक के लिए ₹1,000, डिग्री के लिए ₹1,250 और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए ₹2,500 की पहली किस्त एक राज्यव्यापी कार्यक्रम में वितरित की गई.    

3. (b) दिव्यांशी

भारतीय निशानेबाज दिव्यांशी ने पेरिस में आयोजित हो रही आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप 2024 में अपना दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता. भारत 13 स्वर्ण सहित 21 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है, उसके बाद नॉर्वे 10 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है.  

4. (c) योगी आदित्यनाथ

  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के दौरान महाकुंभ आगामी 2025 का लोगो, वेबसाइट और ऐप लांच किया. इस लोगो में धार्मिक और आर्थिक समृद्धि का प्रतीक 'अमृत कलश' को दर्शाया गया है, जो समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से जुड़ा हुआ है.

5. (a) शरद कुमार 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व IPS अधिकारी शरद कुमार को अपनी एंटी करप्शन यूनिट का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले शरद कुमार शनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के हेड भी रह चुके हैं. उनका कार्यकाल 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है, वह इस पद पर 3 साल तक रहेंगे.

6. (b) महाराष्ट्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम के पोहरदेवी में बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया, जहां बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने आध्यात्मिक गुरु संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि संत सेवालाल और संत रामराव महाराज बंजारा समुदाय के आध्यात्मिक गुरु हैं. 

7. (a) नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को तीन परम रूद्र (PARAM Rudra) सुपरकंप्यूटर समर्पित किए, जिनकी कुल लागत करीब 130 करोड़ रुपये है. राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत स्वदेशी रूप से विकसित इन सुपरकंप्यूटर्स को पुणे, दिल्ली और कोलकाता में स्थापित किया गया है. ये सुपरकंप्यूटर्स पुणे, दिल्ली और कोलकाता में स्थापित किए गए हैं.

8. (d) कंबोडिया

भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी बी वनलालवना (B Vanlalvawna) को कंबोडिया में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. साल 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी वर्तमान में विदेश मंत्रालय (एमईए) में संयुक्त सचिव हैं.

9. (d) मिथुन चक्रवर्ती

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को 'भारतीय सिनेमा' में अपने अत्याधुनिक योगदान के लिए दादासाहेब फालके (Dadasaheb Phalke) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैश्नव ने हाल ही में इसकी घोषणा की है. मिथुन चक्रवर्ती को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 8 अक्टूबर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

10. (a) गुलवीर सिंह

भारतीय एथलीट गुलवीर सिंह ने जापान में वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में पुरुषों की 5,000 मीटर दौड़ में 13 मिनट 11.82 सेकेंड का नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 2024 में बनाए गए 13 मिनट 18.92 सेकेंड के अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस साल की शुरुआत में, गुलवीर ने कैलिफोर्निया में टेन ट्रैक मीट में 27 मिनट 41.81 सेकंड के समय के साथ पुरुषों के 10,000 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा था.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India's first green ammonia complex

Andhra Pradesh will establish India's first green ammonia complex in Kakinada. The foundation stone for AM Green's green hydrogen an...

Popular Posts