प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(10-10-2024)

1. साल 2024 के केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज से कितने वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

2. किसे हाल ही में फ्रांस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया?
(a) संजीव कुमार सिंगला
(b) राजीव कुमार
(c) अभिषेक कुमार
(d) आलोक कुमार जोशी

3. इस वर्ष भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) एलन ट्यूरिंग और रिचर्ड फाइनमैन
(b) जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन
(c) स्टीफन हॉकिंग और एल्बर्ट आइंस्टाइन
(d) पियरे क्यूरी और मेरी क्यूरी

4. विश्व डाक दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 07 अक्टूबर
(b) 08 अक्टूबर
(c) 09 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर

5. नेस्ले इंडिया के नए MD के रूप में किसे चुना गया है?
(a) सुरेश नारायणन
(b) राघव प्रसाद
(c) मनीष तिवारी
(d) राहुल जोशी

6. किसे हाल ही में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है?
(a) अजय जडेजा
(b) राहुल द्रविड़
(c) सनथ जयसूर्या
(d) महेला जयवर्धने

7. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर बनने वाली पहली पाकिस्तानी महिला कौन है?
(a) सना मीर
(b) सलीमा इम्तियाज
(c) कायनात  इम्तियाज
(d) इनमें से कोई नहीं

8. क्रिकेटर डुनिथ वेलालेज को अगस्त 2024 के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया वह किस टीम के खिलाड़ी है?  
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) वेस्ट इंडीज़
(d) दक्षिण अफ्रीका

9. केंद्रीय मत्स्यपालन मंत्री ने हाल ही में कौन-सा ऐप लांच किया?
(a) 'सजावट मछली'
(b) 'जलधारा'
(c) 'रंगीन मछली'
(d) इनमें से कोई नहीं

10. विदेश मंत्रालय ने आर रवींद्र को हाल ही में किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) यूक्रेन
(c) ब्राजील
(d) आइसलैंड

उत्तर:-

1. (c) 3

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने साल 2024 के केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज की घोषणा कर दी है. यह अवार्ड आधा डेविड बेकर को और दूसरा आधा संयुक्त रूप से डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जम्पर को दिया गया है. इन्होने प्रोटीन साइंस के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है.   

2. (a) संजीव कुमार सिंगला

विदेश मंत्रालय ने वरिष्ठ राजनयिक संजीव कुमार सिंगला को फ्रांस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किये जाने की पुष्टि की है. सिंगला इस समय इजराइल में भारत के राजदूत हैं. वह साल 1997 के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी है.

3. (b) जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन

इस वर्ष भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जॉन हॉपफील्ड (John J. Hopfield) और ज्योफ्री हिंटन (Geoffrey E. Hinton) को प्रदान किया गया, जिसका ऐलान रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने स्टॉकहोम, स्वीडन में किया. इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने फिजिक्स के उपकरणों का उपयोग कर उन विधियों का विकास किया है, जो आज की शक्तिशाली मशीन लर्निंग का आधार हैं.

4. (c) 09 अक्टूबर

विश्व डाक दिवस (World Post Day) प्रतिवर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस वर्ष इस दिवस का थीम "संचार को सक्षम करने और राष्ट्रों में लोगों को सशक्त बनाने के 150 वर्ष" है. इस वर्ष 1874 में बर्न, स्विट्जरलैंड में स्थापित यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की 150वीं वर्षगांठ भी है.

5. (c) मनीष तिवारी

एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया ने हाल ही में मनीष तिवारी को प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है. वर्तमान प्रबंध निदेशक अगले साल जुलाई में रिटायर हो रहे हैं. मनीष तिवारी अमेजन डिजिटल सर्विसेज और मोर कंज्यूमर ब्रांड में निदेशक हैं. वह 30 अक्टूबर 2024 को अपने निदेशक पद से हट जाएंगे.

6. (c) सनथ जयसूर्या

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. जयसूर्या पिछले कुछ समय से टीम के साथ ही हैं. वह टीम के साथ अंतरिम कोच के तौर पर जुड़े हुए थे. वह इस पद पर 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2026 तक रहेंगे.

7. (b) सलीमा इम्तियाज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की कि सलीमा इम्तियाज (Saleema Imtiaz) ICC के डेवलपमेंट अंपायर पैनल में नामांकित हो गई हैं, जो पहली पाकिस्तानी महिला है जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. इसके साथ ही वह महिला द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैच और आईसीसी की महिला प्रतियोगिताओं में अंपायरिंग कर पाएंगी.

8. (a) श्रीलंका

श्रीलंका के खिलाड़ी डुनिथ वेलालेज और हर्षिता समाराविक्रमा को अगस्त 2024 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में नामित किया गया. एक ही महीने में एक ही देश के खिलाड़ियों द्वारा अवार्ड जीतने का एकमात्र पिछला उदाहरण तब सामने आया था जब इस साल जून में जसप्रित बुमराह और स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मंथ नामित किया गया था.

9. (c) 'रंगीन मछली'

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने हाल ही में भुवनेश्वर में "रंगीन मछली" (Rangeen Machhli) मोबाइल ऐप लॉन्च किया. यह ऐप आठ भारतीय भाषाओं में लोकप्रिय सजावटी मछली प्रजातियों पर बहुभाषी जानकारी प्रदान करेगा.

10. (d) आइसलैंड

विदेश मंत्रालय ने हाल ही में आर रवींद्र को आइसलैंड में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है. रवींद्र साल 1999 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी है. रवींद्र वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले, उन्होंने 2001-2003 तक काहिरा में भारतीय दूतावास और 2003-2007 तक लीबिया के त्रिपोली में सेवा की थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICICI's new Managing Director and Chief Executive Officer

The ICICI Bank board has approved the reappointment of Sandeep Bakhshi as Managing Director and Chief Executive Officer until 2028. This rea...

Popular Posts