1. किस बैंक को हाल ही में भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक घोषित किया गया?
(a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) बंधन बैंक
2. बरदा वन्यजीव अभयारण्य का उद्घाटन किस राज्य में किया जा रहा है?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) हरियाणा
3. भारत की पहली निजी सैन्य विमान फैट्री का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गुजरात
4. अंडर-23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा?
(a) नई दिल्ली
(b) पेरिस
(c) बर्लिन
(d) तिराना
5. किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य में 'विशेष शिक्षा जोन' बनाये जाने की घोषणा की है?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्रप्रदेश
(d) केरल
6. टाटा ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) लिया टाटा
(b) माया टाटा
(c) नोएल टाटा
(d) एन चंद्रशेखरन
7. बिहार के किस जिले में स्थापित किया जायेगा राज्य का दूसरा टाइगर रिज़र्व?
(a) कैमूर
(b) मुजफ्फरपुर
(c) गया
(d) भागलपुर
8. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी क्लीन एनर्जी के लिए किस आईआईटी के साथ सहयोग किया है?
(a) आईआईटी वाराणसी
(b) आईआईटी मुंबई
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी खडगपुर
9. आईआरएफसी लिमिटेड का नया सीएमडी किसे नियुक्त किया गया?
(a) आलोक कुमार
(b) मनोज कुमार दुबे
(c) अजय सिन्हा
(d) राजीव कपूर
10. हाल ही में किस टेनिस स्टार ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा की?
(a) कार्लोस अल्कारेज
(b) राफेल नडाल
(c) नोवाक जोकोविच
(d) एंडी मरे
उत्तर:-
1. (a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
अमेरिका की ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 2024 के लिए भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक घोषित किया है. 31वें वार्षिक सर्वश्रेष्ठ बैंक पुरस्कार समारोह में ग्लोबल फाइनेंस ने 2024 के लिए एसबीआई को भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंक के रूप में मान्यता दी. एसबीआई के चेयरमैन सी एस सेट्टी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.
2. (b) गुजरात
गुजरात के वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, बरदा वन्यजीव अभयारण्य और बरदा जंगल सफारी के पहले फेज का उद्घाटन 29 अक्टूबर को देवभूमि द्वारका के कपूरडी चेक पोस्ट पर किया जायेगा. द्वारका में उद्घाटन किया गया बरदा वन्यजीव अभयारण्य, एशियाई शेरों के लिए दूसरा आवास होगा.
3. (d) गुजरात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez) ने सोमवार को गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की सुविधा का उद्घाटन किया जो देश की पहली निजी सैन्य विमानों की फैट्री है. यह भारत में सैन्य विमानों के लिए पहला निजी क्षेत्र का फाइनल असेंबली लाइन है, जहां C-295 विमान का निर्माण किया जाएगा.
4. (d) तिराना
अंडर-23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन अल्बानिया के तिराना में किया जा रहा है. भारत के अभिषेक ने पुरुषों के 61 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में यूक्रेन के मायकीटा अब्रामोव को 3-0 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया. वहीं अजरबैजान के बशीर मैगोमेदोव ने स्वर्ण पदक जीता.
5. (b) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छह ज़िलों—लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, और बुंदेलखंड—में विशेष शिक्षा जोन (SEZ) स्थापित करने की घोषणा की है. ये SEZ शिक्षा और कौशल विकास के एकीकृत केंद्र होंगे, जो छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करेंगे.
6. (c) नोएल टाटा
नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, वह रतन टाटा के सौतेले भाई हैं और टाटा समूह में गहरी भागीदारी रखते हैं. वह टाइटन सहित टाटा की कई कंपनियों में बोर्ड मेंबर है. वहीं टाटा संस की कमान नटराजन चंद्रशेखरन के हाथों में है, जो 2017 से चेयरमैन हैं.
7. (a) कैमूर
केंद्र सरकार ने बिहार राज्य के दूसरे टाइगर रिजर्व को अस्थायी मंजूरी दे दी है. यह रिज़र्व राज्य के कैमूर जिले में स्थापित किया जायेगा. यह निर्णय बिहार राज्य सरकार के एक प्रस्ताव के बाद आया और इसका उद्देश्य क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण में सुधार करना है. कैमूर के जंगल बिहार में सबसे बड़े हैं, जिनका क्षेत्रफल 1,134 वर्ग किमी है.
8. (c) आईआईटी दिल्ली
आईआईटी दिल्ली और अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने क्लीन एनर्जी ट्रांजीशन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. एमओयू का उद्देश्य नीति विश्लेषण, ऊर्जा प्रौद्योगिकी रुझानों पर सूचना आदान-प्रदान करना है. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी एक पेरिस स्थित स्वायत्त अंतरसरकारी संगठन है, इसकी स्थापना 1974 में हुई थी.
9. (b) मनोज कुमार दुबे
हाल ही में मनोज कुमार दुबे को आईआरएफसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति पांच वर्षों के लिए की गयी है. मनोज कुमार इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स से पढ़ें है और वित्त और रेलवे प्रशासन, भारतीय रेलवे में कार्य का अनुभव भी है.
10. (b) राफेल नडाल
स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने 22 बार ग्रैंड स्लैम का ख़िताब अपने नाम किया है. साथ ही वह करियर में गोल्डन स्लैम हासिल करने वाले भी खिलाड़ी है. नडाल ने अपने करियर में 92 एटीपी एकल खिताब जीते है, जिसमें एक ओलंपिक स्वर्ण पदक भी शामिल है.