प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(30-10-2024)

1. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक का एमडी व सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक चंद्रा
(b) अभय सिंह यादव
(c) राजकुमार अवस्थी
(d) अतुल कुमार गोयल

2. मैथ्यू वेड ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, वह किस देश के खिलाड़ी है?
(a) इंग्लैंड
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड

3. हिमाचल प्रदेश के किस शहर में राज्य की पहली डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया?
 (a) शिमला
(b) मनाली
(c) धर्मशाला
(d) बिलासपुर

4. वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर कौन है?
 (a) राधा यादव
(b) हरमनप्रीत कौर
(c) स्मृति मंधाना
(d) दीप्ति शर्मा

5. राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
 (a) 28 अक्टूबर
(b) 29 अक्टूबर
(c) 30 अक्टूबर
(d) 31 अक्टूबर

6. किस महिला फुटबॉलर ने 2024 में महिला बैलन डी'ओर अवार्ड जीता?
(a) एलेक्सिया पुटेलस
(b) लूसी ब्रॉन्ज़
(c) ऐटाना बोनमती
(d) एडा हेगेरबर्ग

7. वर्ष 2024 के केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज से कितने वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

8. किसे हाल ही में फ्रांस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया?
(a) संजीव कुमार सिंगला
(b) राजीव कुमार
(c) अभिषेक कुमार
(d) आलोक कुमार जोशी

9. इस वर्ष भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) एलन ट्यूरिंग और रिचर्ड फाइनमैन
(b) जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन
(c) स्टीफन हॉकिंग और एल्बर्ट आइंस्टाइन
(d) पियरे क्यूरी और मेरी क्यूरी

10. विश्व डाक दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 07 अक्टूबर
(b) 08 अक्टूबर
(c) 09 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर

उत्तर:-

1. (a) अशोक चंद्रा

हाल ही में भारत सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का एमडी व सीईओ अशोक चंद्रा को नियुक्त किया है. फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. अशोक चंद्रा फिलहाल केनरा बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. वह अतुल कुमार गोयल की जगह लेंगे.

2. (c) ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में उन्होंने एक शानदार पारी खेली थी. मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2011 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. उन्होंने टीम के लिए 92 T20I मैचों में 1202 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं.     

3. (d) बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में बिलासपुर में प्रदेश के पहले डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने जिले में 1.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के नए भवन का भी उद्घाटन किया.  

4. (c) स्मृति मंधाना

भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर बन गयी है. उन्होंने वनडे में अपना 8वां शतक जड़ा, इसके साथ ही वह भारत की ओर से सर्वाधिक शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर बन गयी है. उन्होंने मिताली राज के 7 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.    

5. (b) 29 अक्टूबर

देश भर में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस प्रतिवर्ष 29 अक्टूबर को मनाया जाता है. पीएम मोदी ने 29 अक्टूबर को लगभग 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाओं की शुरुआत की. राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धन्वंतरि जयंती पर मनाया जाता है. केंद्र सरकार ने आयुर्वेद के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए 2016 में आयुर्वेद दिवस की शुरुआत की थी.

6. (c) आइताना बोनमाटी

हाल ही में बैलन डी'ओर अवार्ड 2024 की घोषणा की गयी है, जहां मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर रोड्री ने पुरुष कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का ख़िताब अपने नाम किया. वहीं महिला वर्ग में आइताना बोनमाटी (Aitana Bonmati) ने सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का ख़िताब जीता.     

7. (c) 3

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने साल 2024 के केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज की घोषणा कर दी है. यह अवार्ड आधा डेविड बेकर को और दूसरा आधा संयुक्त रूप से डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जम्पर को दिया गया है. इन्होने प्रोटीन साइंस के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है.   

8. (a) संजीव कुमार सिंगला

विदेश मंत्रालय ने वरिष्ठ राजनयिक संजीव कुमार सिंगला को फ्रांस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किये जाने की पुष्टि की है. सिंगला इस समय इजराइल में भारत के राजदूत हैं. वह साल 1997 के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी है.

9. (b) जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन

इस वर्ष भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जॉन हॉपफील्ड (John J. Hopfield) और ज्योफ्री हिंटन (Geoffrey E. Hinton) को प्रदान किया गया, जिसका ऐलान रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने स्टॉकहोम, स्वीडन में किया. इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने फिजिक्स के उपकरणों का उपयोग कर उन विधियों का विकास किया है, जो आज की शक्तिशाली मशीन लर्निंग का आधार हैं.

10. (c) 09 अक्टूबर

विश्व डाक दिवस (World Post Day) प्रतिवर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस वर्ष इस दिवस का थीम "संचार को सक्षम करने और राष्ट्रों में लोगों को सशक्त बनाने के 150 वर्ष" है. इस वर्ष 1874 में बर्न, स्विट्जरलैंड में स्थापित यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की 150वीं वर्षगांठ भी है.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS

UPSC ESE/UPUPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS PURCHASE ONLINE UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH CLICK HERE

Popular Posts