अंडर-23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप 2024

  • भारत ने अल्बानिया के तिराना में अंडर-23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप 2024 में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता।
  • भारत की अंजली ने महिलाओं के 59 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता।
  • फाइनल में यूक्रेन की सोलिमिया विन्यिक से हारने के बाद, वह दूसरे स्थान पर रहीं।
  • मोनिका ने 68 किग्रा वर्ग में चीनी प्रतियोगी शिनजे डू को 5-3 से हराकर कांस्य पदक जीता।
  • पुरुषों के 55 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में भारत के विश्वजीत रामचंद्र मोरे ने एडम उल्बाशेव को हराकर कांस्य पदक जीता।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

MPPCS (Pre) Solved Papers General Studies & CSAT Solved Papers (2025-26)

MPPCS (Pre) Solved Papers General Studies & CSAT Solved Papers (2025-26) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts