1. भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) शिमला
(c) गुवाहाटी
(d) लेह
2. झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) कल्पना सोरेन
(b) नीतीश कुमार
(c) हेमंत सोरेन
(d) संतोष कुमार गंगवार
3. हाल ही में आयोजित लास वेगास ग्रांड प्रिक्स टाइटल किसने जीता?
(a) मैक्स वेरस्टैपेन
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) फर्नांडो अलोंसो
(d) इनमें से कोई नहीं
4. नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 60वां
(b) 49वां
(c) 45वां
(d) 33वां
5. राष्ट्रीय अभियान "बाल विवाह मुक्त भारत" को हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने लांच किया?
(a) पीयूष गोयल
(b) निर्मला सीतारमण
(c) अन्नपूर्णा देवी
(d) गिरिराज सिंह
6. किस हाल ही में ब्रह्मोस एयरोस्पेस का नया प्रमुख नियुक्त किया गया?
(a) एस सोमनाथ
(b) अनिल कुमार शर्मा
(c) डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी
(d) डॉ. समीर वी. कामत
7. 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' योजना के तहत कितने कैलेंडर वर्षों के लिए धनराशि आवंटित की गई?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 4 वर्ष
8. अटल इनोवेशन मिशन के लिए सरकार ने कितने करोड़ मंजूर किये है?
(a) ₹2,650 करोड़
(b) ₹2,750 करोड़
(c) ₹2,850 करोड़
(d) ₹2,950 करोड़
9. सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट के लिए कितने करोड़ मंजूर किये है?
(a) ₹1,235 करोड़
(b) ₹1,335 करोड़
(c) ₹1,435 करोड़
(d) ₹1,535 करोड़
10. सीसीआई ने हाल ही में फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए किस मंजूरी दी है?
(a) रिलायंस
(b) अल्फाबेट
(c) मेटा
(d) टेस्ला
उत्तर:-
1. (d) लेह
भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन का उद्घाटन लेह, लद्दाख में किया गया जो प्रतिदिन 80 किलोग्राम ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करेगा. यह सेंटर पांच हाइड्रोजन ईंधन सेल बसों को बिजली देगा. इसका निर्माण अमारा राजा इंफ्रा ने एनटीपीसी लिमिटेड के लिए किया है.
2. (c) हेमंत सोरेन
झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम के तौर पर शपथ ली है. सोरेन की पार्टी ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव इ शानदार जीत दर्ज की थी. हेमंत सोरेन राज्य की बरहेट सीट से विधायक चुने गए था. वह साल 2013 में पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.
3. (a) मैक्स वेरस्टैपेन
डच फॉर्मूला 1 ड्राइवर मैक्स वेरस्टैपेन (Max Verstappen) ने हाल ही में लास वेगास ग्रांड प्रिक्स का टाइटल जीता जो उनका लगातार चौथा ड्राइवर्स चैंपियनशिप खिताब है. वह इतिहास में चार या अधिक खिताब जीतने वाले छठे ड्राइवर बन गए हैं.
4. (b) 49वां
हाल ही में जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स (एनआरआई) 2024 इंडेक्स में 11 पायदान की छलांग लगाकर 49वां स्थान हासिल किया है. 2023 में 60वें स्थान से 2024 में 49वें स्थान पर पहुंचना भारत के लिए एक उपलब्धि है. एनआरआई अर्थव्यवस्थाओं को उनके आर्थिक विकास और तकनीकी नवाचार जैसी तैयारियों के आधार पर रैंक करता है.
5. (c) अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हाल ही में नई दिल्ली में राष्ट्रीय अभियान "बाल विवाह मुक्त भारत" शुरू किया. यह अभियान 2047 तक एक विकसित भारत (विकसित भारत) के दृष्टिकोण के अनुरूप है. इसके साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया.
6. (c) डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी
हाल ही में डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली के निर्माणकर्ता संगठन ब्रह्मोस एयरोस्पेस का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. उन्होंने भारत के मिसाइल कार्यक्रमों, विशेषकर पृथ्वी और अग्नि मिसाइल प्रणालियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
7. (b) 3 वर्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' को मंजूरी दे दी है. नई केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में 3 कैलेंडर वर्षों, 2025, 2026 और 2027 के लिए वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन के लिए कुल लगभग 6,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. यह योजना, शोध लेखों और जर्नल प्रकाशनों तक देशव्यापी के लिए लांच की गयी है.
8. (b) ₹2,750 करोड़
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में नीति आयोग के तहत चल रहे, अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) को 31 मार्च, 2028 तक ₹2,750 करोड़ के आवंटन के साथ जारी रखने की मंजूरी दी. एआईएम 2016 में नीति आयोग द्वारा स्थापित एक प्रमुख पहल है.
9. (c) ₹1,435 करोड़
सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है, पैन 2.0 का लक्ष्य टेक्नोलॉजी के माध्यम से करदाता पंजीकरण सिस्टम को बदलना है. इस समय देश में कुल 78 करोड़ पैन जारी है जिनमें 98% व्यक्तियों के लिए जारी किये गए है. डिजिटल इंडिया के लक्ष्यों के अनुरूप यह फैसला लिया गया है.
10. (b) अल्फाबेट इंक
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने के लिए अल्फाबेट की सहायक कंपनी शोरलाइन इंटरनेशनल होल्डिंग्स को मंजूरी दे दी है.