अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप

  • भारत ने अमेरिका के कोलोराडो में अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला वर्ग में चार स्वर्ण सहित 17 पदक जीते।
  • कुल 17 पदकों में 4 स्वर्ण, 8 रजत और 5 कांस्य पदक विजेता शामिल हैं।
  • भारतीय मुक्केबाजी दल में 19 मुक्केबाज शामिल थे, जिनमें 9 पुरुष और 10 महिलाएं थीं, जिनमें से 12 एथलीट फाइनल में पहुंचे, तथा प्रत्येक महिला मुक्केबाज ने पदक जीता।
  • चार स्वर्ण पदक विजेताओं में एकमात्र पुरुष चैंपियन हेमंत सांगवान और महिला चैंपियन कृषा वर्मा, पार्थवी ग्रेवाल और वंशिका गोस्वामी शामिल थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

World Cadets Chess Championship

Hyderabad's Divith Reddy became the champion of the Under-8 World Cadets Chess Championship. He scored 9/11 points, equal with compatrio...

Popular Posts