प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(01-01-2025)

1. 'विवाद से विश्वास योजना' की नई समय सीमा क्या है?
(a) 31 जनवरी, 2025
(b) 25 फरवरी, 2025
(c) 30 मार्च, 2025
(d) 20 अप्रैल, 2025

2. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) प्लग के निर्माण के लिए किसके साथ डील की है?
(a) नेवल ग्रुप, फ्रांस
(b) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
(c) एचएएल
(d) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स

3. विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 का आयोजन कहां होगा?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई

4. इसरो का SpaDeX मिशन किस तकनीक को प्रदर्शित करने के लिए है?
(a) अंतरिक्ष में सैटेलाइट डॉकिंग और अनडॉकिंग
(b) मंगल ग्रह पर लैंडिंग
(c) गहरे अंतरिक्ष में मानव मिशन
(d) चंद्रमा पर रोवर की तैनाती

5. काम्या कार्तिकेयन ने सेवन समिट चैलेंज को पूरा करने के लिए किस पर्वत की चोटी पर चढ़ाई की?
(a) माउंट एवरेस्ट
(b) माउंट विंसन
(c) माउंट किलिमंजारो
(d) माउंट डेनाली

6. ईगलनेस्ट बर्ड फेस्टिवल हर साल किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा

7. हाल ही में बीसीसीआई का कार्यवाहक सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विनोद कांबली
(b) अजय जडेजा
(c) देवजीत सैकिया
(d) मिताली राज

8. इस साल राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 से देश की कितनी पंचायतों को सम्मानित किया गया?
(a) 30
(b) 40
(c) 45
(d) 50

9. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 4 बिलियन डॉलर के रक्षा सौदे को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) यूएसए
(d) जापान

10. यूनिसेफ स्थापना दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 10 दिसंबर
(b) 11 दिसंबर
(c) 12 दिसंबर
(d) 13 दिसंबर

उत्तर:-

1. (a) 31 जनवरी, 2025

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने विवाद से विश्वास योजना की समय सीमा 31 दिसंबर, 2024 से बढ़ाकर 31 जनवरी, 2025 कर दी है. यह विस्तार करदाताओं को कम दरों पर अपने कर विवादों को हल करने के लिए अतिरिक्त समय देता है. यह योजना 1 अक्टूबर, 2024 को लागू हुई थी, जो करदाताओं को किसी भी अतिरिक्त दंड या ब्याज को माफ करते हुए, एक निर्दिष्ट प्रतिशत के साथ विवादित राशि का भुगतान करके अपने अनसुलझे कर दायित्वों का निपटान करने में सक्षम बनाती है.

2. (b) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड

भारतीय रक्षा मंत्रालय (MoD) ने हाल ही में भारतीय नौसेना की पनडुब्बियों की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए लगभग ₹2,867 करोड़ मूल्य के दो महत्वपूर्ण अनुबंधों को अंतिम रूप दिया है. इन समझौतों पर 30 दिसंबर, 2024 को हस्ताक्षर किए गए थे. रक्षा मंत्रालय ने एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) प्लग के निर्माण के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited) के साथ डील की है.

3. (b) नई दिल्ली

भारत पहली बार 5 से 9 फरवरी, 2025 तक विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन (वेव्स) की मेजबानी करने के लिए तैयार है. यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा और इसका उद्देश्य भारत को मीडिया के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है.

4. (a) अंतरिक्ष में सैटेलाइट डॉकिंग और अनडॉकिंग

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 30 दिसंबर 2024 को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए श्रीहरिकोटा से PSLV-C60 रॉकेट के जरिए ISRO ने अपने 'स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट' (SpaDeX) मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. मिशन के तहत PSLV-C60 रॉकेट से दो छोटे सैटेलाइट्स को 470 किमी की ऊंचाई पर अंतरिक्ष में भेजा गया है. इन सैटेलाइट्स का उद्देश्य अंतरिक्ष में डॉकिंग (आपस में जुड़ना) और अनडॉकिंग (अलग होना) की प्रक्रिया को प्रदर्शित करना है.

5. (b) माउंट विंसन

मुंबई के नेवी चिल्ड्रेन स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा काम्या कार्तिकेयन (Kaamya Karthikeyan) ने सेवन समिट चैलेंज को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनकर इतिहास रच दिया है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि को 24 दिसंबर, 2024 को अंतिम रूप दिया गया, जब वह अपने पिता कमांडर एस. कार्तिकेयन के साथ अंटार्कटिका में माउंट विंसन के शिखर पर पहुंचीं थी.

6. (b) अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ईगलनेस्ट बर्ड फेस्टिवल के चौथे संस्करण के लिए नए लोगो का अनावरण किया है, जो 17 से 19 जनवरी, 2025 तक आयोजित किया जाएगा. यह घोषणा 10 दिसंबर, 2024 को एक समारोह के दौरान की गई थी, जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता और एवियन विविधता का जश्न मनाने वाले त्यौहार को बढ़ावा देना था.

7. (c) देवजीत सैकिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है.वह इस पद पर सितंबर 2025 तक काम करेंगे. उन्होंने जय शाह का स्था लिया है, जो आईसीसी की अध्यक्ष की भूमिका में है.

8. (c) 45

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 प्रदान किये.  इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भारत भर की पंचायतों के सफल प्रयासों को मान्यता देते हुए कुल 45 पंचायतों को सम्मानित किया गया. इन पुरस्कारों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी स्थानीय स्वशासन को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना है.

9. (b) रूस

भारत वोरोनिश सीरीज (Voronezh series) से एक एडवांस लंबी दूरी की रडार प्रणाली के लिए रूस के साथ 4 बिलियन डॉलर के महत्वपूर्ण रक्षा सौदे को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है. यह सिस्टम 8,000 किलोमीटर से अधिक दूरी के खतरों का पता लगाने में सक्षम है. यह डील भारत के लिए बढ़ती क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण है. सिस्टम के लगभग 60% घटकों का निर्माण "मेक इन इंडिया" पहल के तहत किया जायेगा.    

10. (b) 11 दिसंबर

यूनिसेफ स्थापना दिवस हर साल 11 दिसंबर को मनाया जाता है, जो संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की 78वीं वर्षगांठ का प्रतीक है. साल1946 में स्थापित, यूनिसेफ ने स्वास्थ्य, शिक्षा और शोषण से सुरक्षा जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, विश्व स्तर पर बाल कल्याण को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Indonesia officially becomes a full member of BRICS

Brazil, the BRICS chair country, announced that Indonesia has been included as a full member of BRICS. Indonesia is the world's fourth m...

Popular Posts