प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(31-12-2024)

1. जिमी कार्टर किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(a) यूके
(b) यूएसए
(c) जर्मनी
(d) ब्राजील

2. हाल ही में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए किसे नॉमिनेट किया गया है?
(a) विराट कोहली  
(b) सूर्यकुमार यादव
(c) अर्शदीप सिंह
(d) जसप्रीत बुमराह

3. हाल ही में सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल का टाइटल किस टीम ने जीता?
(a) चंडीगढ़
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल

4. महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का टाइटल किसने जीता?
(a) हरिका द्रोणावल्ली
(b) जिनर झू
(c) कोनेरू हम्पी
(d) एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना

5. हाल ही में किसे मेलबर्न क्रिकेट क्लब की सस्यता से सम्मानित किया गया?
(a) अजय जडेजा
(b) जेम्स एंडरसन
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) राहुल द्रविड़

6. हाल ही में प्रो कबड्डी लीग का टाइटल किस टीम ने जीता?
(a) हरियाणा स्टीलर्स
(b) पटना पाइरेट्स
(c) जयपुर पिंक पैंथर
(d) दबंग दिल्ली

7. दुनिया के सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन कौन बने है?
(a) डी गुकेश
(b) विदित गुजराती
(c) प्रग्गनानंद रमेशबाबू
(d) अर्जुन एरीगैसी

8. बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने ग्रामीण भारत में शैक्षिक परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से किसके साथ समझौता किया है?
(a) मेटा
(b) वर्ड बैंक
(c) यूनिसेफ
(d) यूनेस्को

9. राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने किस देश के सेना प्रमुख को 'भारतीय सेना के जनरल' की मानद रैंक से सम्मानित किया?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) भूटान
(d) नेपाल

10. येस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रजनीश कुमार
(b) आलोक मंडल
(c) मनीष जैन
(d) राजीव सिन्हा

उत्तर:-

1. (b) यूएसए

यूएसए के पूर्व राष्ट्रपति और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता जिमी कार्टर का निधन हो गया है. वह अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति थे. 1977 से 1981 तक सेवा देने वाले कार्टर को मानवाधिकारों और वैश्विक शांति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाता है.

2. (c) अर्शदीप सिंह

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एक शानदार सीज़न के बाद ICC पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है. वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में भी उभरे. वहीं महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को वनडे महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.    

3. (d) केरल

केरल की राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल टीम ने हाल ही में सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल का टाइटल जीत लिया है. यह टूर्नामेंट का 53वां संस्करण था जिसका आयोजन चंगनास्सेरी में किया गया. टीम एक रोमांचक फाइनल मैच में चंडीगढ़ को 34-31 के स्कोर से हराकर चैंपियनशिप हासिल की.      

4. (c) कोनेरू हम्पी

कोनेरू हम्पी ने न्यूयॉर्क में आयोजित 2024 FIDE महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में यह उनका दूसरा खिताब है. हम्पी ने 11 राउंड में प्रभावशाली 8.5 अंक बनाए, जिससे फाइनल मैच में इंडोनेशिया की आइरीन सुकंदर पर निर्णायक जीत हुई.

5. (c) सचिन तेंदुलकर

मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने हाल ही में कि महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को संस्था का मानद सदस्य बनने का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में से एक एमसीसी की स्थापना 1838 में हुई थी. बता दें कि तेंदुलकर एमसीजी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है.

6. (a) हरियाणा स्टीलर्स

हरियाणा स्टीलर्स ने 29 दिसंबर, 2024 को पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर अपना पहला प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) खिताब जीता है. यह जीत स्टीलर्स के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो सीजन 11 के दौरान लीग फेज में टॉप पर रही थी.

7. (a) डी गुकेश

डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में इतिहास रचते हुए चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम किया. विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे विश्व चैंपियन बने गुकेश ने गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। उनकी इस जीत ने भारत का गौरव बढ़ाया.

8. (c) यूनिसेफ

बीएमडब्ल्यू गुप ने गुणवत्तापूर्ण एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से यूनिसेफके साथ हाथ मिलाया है. इसके तहत ग्रामीण भारत में 100,000 बच्चों के लिए शैक्षिक परिदृश्य में क्रांति लाने का लक्ष्य है. यह कार्यक्रम असम, झारखंड, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में शुरू किये जायेंगे.     

9. (d) नेपाल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल को 'भारतीय सेना के जनरल' की प्रतिष्ठित मानद रैंक से सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित यह कार्यक्रम भारत-नेपाल के आपसी सम्मान और गहरे सैन्य संबंधों की स्थायी परंपरा को दर्शाता है.

10. (c) मनीष जैन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने येस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में मनीष जैन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो 11 दिसंबर, 2024 से 10 दिसंबर, 2027 तक प्रभावी रहेगा. जैन सितंबर 2023 से येस बैंक से जुड़े हुए है और कॉर्पोरेट और थोक बैंकिंग प्रभाग का नेतृत्व कर रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

PM Modi inaugurates the new Pamban Bridge

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the new Pamban railway bridge connecting Rameswaram in Tamil Nadu and mainland India on the occasio...

Popular Posts