द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास एसएलआईएनईएक्स 2024

  • पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) 17 से 20 दिसंबर तक विशाखापत्तनम तट पर भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास एसएलआईएनईएक्स 2024 का आयोजन करेगी।
  • यह अभ्यास दो चरणों में होगा: हार्बर चरण, 17 से 18 दिसंबर तक और समुद्री चरण, 19 से 20 दिसंबर तक।
  • 2005 में शुरू किया गया स्लाइनेक्स द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यासों की एक महत्वपूर्ण श्रृंखला है जिसने भारत और श्रीलंका के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ाया है।
  • भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस सुमित्रा, पूर्वी बेड़े का एक नौसेना अपतटीय गश्ती पोत, एक विशेष बल दल के साथ, भारत की ओर से भाग लेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

REET Level-I Pedagogy All Subject + Reet Level I-V Solved & Practice Book (2025)

REET Level-I Pedagogy All Subject + Reet Level I-V Solved & Practice Book (2025) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts