प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(01-03-2025)

1. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गया आधार गवर्नेंस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(a) आधार नामांकन प्रक्रिया को सरल बनाना
(b) आधार प्रमाणीकरण अनुरोधों की अनुमोदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना
(c) आधार कार्ड धारकों को नए स्मार्ट कार्ड प्रदान करना
(d) आधार लिंकिंग को अनिवार्य बनाना

2. सेबी के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अलोक सचदेवा

(b) तुहिन कांता पांडे 

(c) उर्जित पटेल 

(d) रजनीश कुमार      

3.हाल ही में 'वन नेशन-वन पोर्ट' पहल का उद्घाटन किसने किया?

(a) सर्बानंद सोनोवाल 

(b) शिवराज सिंह चौहान 

(c) ज्योतिरादित्यसिंधिया 

(d) गिरिराज सिंह

4.हाल ही में चर्चा में रहा 'प्राणि मित्र' राष्ट्रीय पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है?

(a) वन संरक्षण

(b) पशु कल्याण

(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी

(d) सामाजिक सेवा

5.राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

(a) 25 फरवरी 

(b) 26 फरवरी 

(c) 27 फरवरी 

(d) 28 फरवरी

6. हाल ही में चर्चा में रहा इडुक्की वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

(a) असम 

(b) मेघालय 

(c) केरल 

(d) तमिलनाडु

7. प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2025 का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है?

(a) गृह मंत्रालय

(b) विदेश मंत्रालय

(c) आयुष मंत्रालय

(d) पंचायती राज मंत्रालय

8. विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी जानिक सिनर को वाडा द्वारा कितने महीने के लिए निलंबित किया गया है?

(a) 2 महीने

(b) 3 महीने 

(c) 4 महीने 

(d) 6 महीने

9. भारत, संयुक्त सैन्य अभ्यास 'धर्म गार्जियन' के छठे संस्करण का आयोजन किस देश के साथ कर रहा है?

(a) वियतनाम

(b)  रूस

(c) सिंगापुर

(d) जापान

10. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विजेता के लिए कितने US डॉलर की घोषणा की गयी है?

(a) 2.14 मिलियन 

(b) 2.24 मिलियन

(c) 2.34 मिलियन 

(d) 2.44 मिलियन 

उत्तर:-

  1. (b) आधार प्रमाणीकरण अनुरोधों की अनुमोदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना

केंद्र सरकार ने आधार प्रमाणीकरण अनुरोधों के लिए अनुमोदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से एक नया आधार गवर्नेंस पोर्टल (http://swik.meity.gov.in) पेश किया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है. 

2.(b) तुहिन कांता पांडे 

वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे (Tuhin Kanta Pandey) को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 28 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. सरकार ने उन्हें तीन साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया है. 

3.(a) सर्बानंद सोनोवाल 

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में 'वन नेशन-वन पोर्ट' (ओएनओपी) पहल शुरू की. इस पहल का उद्देश्य भारत के प्रमुख बंदरगाहों पर परिचालन को मानकीकृत और सुव्यवस्थित करना है और समुद्री क्षेत्र में व्यापार करने की दक्षता और आसानी को बढ़ाना है. यह लॉन्च भारत के बंदरगाह बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और इसकी वैश्विक व्यापार क्षमताओं को बढ़ावा देने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है.

4.(b) पशु कल्याण

अनंत अंबानी की वंतारा को पशु कल्याण में उत्कृष्ट योगदान के लिए कॉर्पोरेट श्रेणी में प्रतिष्ठित 'प्राणि मित्र' राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान पशु कल्याण के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च सम्मान है. 'प्राणि मित्र' पुरस्कार कॉर्पोरेट संस्थाओं, संगठनों और व्यक्तियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में पशु कल्याण में उत्कृष्टता को पहचानने और प्रोत्साहित करने की एक व्यापक पहल का हिस्सा है. 

5.(d) 28 फरवरी 

भारतीय भौतिक विज्ञानी सी.वी. द्वारा रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) मनाया जाता है. इस वर्ष का थीम "विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना" है. इस खोज के लिए उन्हें 1930 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया, और वे विज्ञान में नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले एशियाई बने. 

6.(c) केरल 

हाल ही में इडुक्की वन्यजीव अभयारण्य में आयोजित तीन दिवसीय ऑफ-सीज़न सर्वेक्षण के दौरान, अभयारण्य में पक्षियों की 14 प्रजातियाँ, 15 तितलियों और 8 ओडोनेट्स को देखा गया है. इडुक्की वन्यजीव अभयारण्य साल 1976 में अस्तित्व में आया था, जो केरल के इडुक्की जिले में थोडुपुझा और उदुम्बनचोला तालुकों में स्थित है.

7. (c) आयुष मंत्रालय

आयुष मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2025 की घोषणा की गई है, नामांकन अब 31 मार्च, 2025 तक खुले हैं. ये पुरस्कार 21 जून को प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदान किए जाएंगे.

8. (b) 3 महीने 

विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी, जानिक सिनर, ने वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (WADA) के साथ समझौता करते हुए तीन महीने का निलंबन स्वीकार किया है. यह निलंबन 9 फरवरी 2025 से 4 मई 2025 तक प्रभावी रहेगा, जिससे सिनर मियामी, मोंटेकार्लो और मैड्रिड मास्टर्स 1000 टूर्नामेंटों में भाग नहीं ले पाएंगी, लेकिन फ्रेंच ओपन से पहले प्रतिस्पर्धा में लौटने की उम्मीद है.

9. (d) जापान

भारत और जापान 25 फरवरी से 9 मार्च, 2025 तक जापान के माउंट फ़ूजी में संयुक्त सैन्य अभ्यास 'धर्म गार्जियन' का छठा संस्करण आयोजित करने के लिए तैयार हैं. इस वार्षिक अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत संयुक्त शहरी युद्ध और आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स (जेजीएसडीएफ) के बीच सहयोग बढ़ाना है.

10. (b) 2.24 मिलियन

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है, जिसमें विजेता टीम को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) प्रदान किए जाएंगे. उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) मिलेंगे. सेमीफाइनल में हारने वाली प्रत्येक टीम को 560,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 5 करोड़ रुपये) की राशि दी जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

PM Modi inaugurates the new Pamban Bridge

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the new Pamban railway bridge connecting Rameswaram in Tamil Nadu and mainland India on the occasio...

Popular Posts