प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(05-02-2025)

1. टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2025 का टाइटल किसने जीता?

(a) आर प्रग्नानंदा 

(b) गुकेश डी

(c) अर्जुन एरिगैसी

(d) इनमें से कोई नहीं

2. भारत किस देश के साथ सैन्य अभ्यास, एकुवेरिन का आयोजन करता है?

(a) श्रीलंका

(b) चीन

(c) जापान

(d) मालदीव

3. हाल ही में भारत के पहले वाइट टाइगर प्रजनन केंद्र को मंजूरी किस राज्य में मिली है?

(a) ओडिशा

(b) मध्य प्रदेश

(c) कर्नाटक

(d) राजस्थान

4. ‘ज्ञान भारतम मिशन’ का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(a) भारत में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना
(b) एक करोड़ पांडुलिपियों का संरक्षण और दस्तावेजीकरण
(c) नई विश्वविद्यालय स्थापना
(d) प्राचीन मंदिरों का पुनरुद्धार

5. विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

(a) 2 फरवरी
(b) 3 फरवरी
(c) 4 फरवरी
(d) 5 फरवरी

6. संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) डोनाल्ड ट्रम्प
(b) जो बाइडन
(c) कमला हैरिस
(d) हिलेरी क्लिंटन

7. सीआरपीएफ के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
(c) अजय कुमार शर्मा
(d) अभिनव कुमार

8. हाल ही में फ्लेमिंगो फेस्टिवल 2025 का आयोजन कहां किया गया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) राजस्थान

9. गेट्स-कैम्ब्रिज इम्पैक्ट पुरस्कार 2025 की 25वीं वर्षगांठ में कितने विजेताओं को सम्मानित किया गया?
(a) 5
(b) 8
(c) 10
(d) 12

10. हाल ही में किस देश ने टिकटॉक पर बैन लगा दिया है?
(a) यूएसए
(b) जापान
(c) पाकिस्तान
(d) जर्मनी

उत्तर:-

1. (a) आर प्रग्नानंदा 

आर प्रग्नानंदा ने 2025 टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन गुकेश डी को हराकर खिताब जीता. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें प्रग्नानंदा ने टाईब्रेक में 2-1 से जीत हासिल की. इस जीत के साथ, वह विश्वनाथन आनंद के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

2. (d) मालदीव

भारत-मालदीव संयुक्त सैन्य अभ्यास, एकुवेरिन ( Military Exercise Ekuverin) का 13वां संस्करण 2 फरवरी, 2025 को शुरू हुआ और 15 फरवरी, 2025 तक चलेगा. यह वार्षिक अभ्यास, जिसका धिवेही भाषा में अनुवाद "मित्र" है, की मेजबानी की जा रही है. माफ़िलाफ़ुशी में एमएनडीएफ कम्पोजिट ट्रेनिंग सेंटर मालदीव में इसका आयोजन किया जा रहा है.

3. (b) मध्य प्रदेश

भारत के पहले वाइट टाइगर प्रजनन केंद्र को आधिकारिक तौर पर केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) द्वारा मंजूरी दे दी गई है और इसे मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य सफेद बाघों का संरक्षण और प्रजनन करना है, जो बंगाल टाइगर की एक दुर्लभ प्रजाति है.

4. (b) एक करोड़ पांडुलिपियों का संरक्षण और दस्तावेजीकरण

केंद्रीय बजट 2025-26 में ज्ञान भारतम मिशन (Gyan Bharatam Mission) की घोषणा की गई, जिसके तहत एक करोड़ पांडुलिपियों का संरक्षण और दस्तावेजीकरण किया जाएगा. यह शैक्षणिक संस्थानों, संग्रहालयों, पुस्तकालयों और निजी संग्रहकर्ताओं के पास पड़ी भारत की पांडुलिपि विरासत के सर्वेक्षण, दस्तावेज़ीकरण और संरक्षण के लिए एक विशेष मिशन है.

5. (c) 4 फरवरी

विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है और 2025 में यह मंगलवार को पड़ा. इस दिन का उद्देश्य विश्व स्तर पर कैंसर की रोकथाम, पहचान और उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. विश्व कैंसर दिवस 2025 का विषय "यूनाइटेड बाय यूनिक" (United by Unique) है, जो व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुरूप व्यक्तिगत देखभाल के महत्व पर जोर देता है, यह पहचानते हुए कि कैंसर के साथ प्रत्येक व्यक्ति का अनुभव अलग है.

6. (a) डोनाल्ड ट्रम्प

डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 जनवरी, 2025 को आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है, जो चार साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस में उनकी वापसी है. वह अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में भी अपना कार्यकाल पूरा किया था. बता दें कि नवंबर 2024 में हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प ने शानदार जीत दर्ज की थी.   

7. (b) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह

ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को 19 जनवरी, 2025 से प्रभावी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति 18 जनवरी, 2025 को कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा जारी किया गया. सिंह, एक वरिष्ठ 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और असम-मेघालय कैडर का हिस्सा है. वह पहले असम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कार्यरत थे.

8. (a) आंध्र प्रदेश

फ्लेमिंगो फेस्टिवल 2025 20 जनवरी, 2025 को आंध्र प्रदेश के नेलापट्टू पक्षी अभयारण्य में संपन्न हुआ, जो चार साल के अंतराल के बाद इस आयोजन के सफल पुनरुद्धार का प्रतीक है. इस उत्सव में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें तिरूपति और नेल्लोर जैसे आसपास के जिलों के 3,000 से अधिक छात्र शामिल थे, जिन्हें आयोजकों द्वारा मुफ्त परिवहन और भोजन प्रदान किया गया था.

9. (b) 8

रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरआरआई) में प्रकाश और पदार्थ भौतिकी विषय की संकाय सदस्य प्रोफेसर उर्वशी सिन्हा को ब्रिटेन के कैम्ब्रिज स्थित बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा गेट्स-कैम्ब्रिज इम्पैक्ट पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया. प्रोफेसर सिन्हा गेट्स-कैम्ब्रिज इम्पैक्ट प्राइज की 25वीं वर्षगांठ मनाने वाले आठ विजेताओं में से एक हैं.

10. (a) यूएसए

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ने टिकटॉक पर संघीय प्रतिबंध लागू कर दिया है. यह निर्णय अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद आया, जिसने टिकटॉक की चीनी मूल कंपनी, बाइटडांस को अपने अमेरिकी परिचालन को बेचने या राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण पूर्ण प्रतिबंध का सामना करने की आवश्यकता वाले कानून को बरकरार रखा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Special NCERT SCIENCE Railway Special Study Material & Objective 2025

Special NCERT SCIENCE Railway Special Study Material & Objective 2025 Purchase Book Online Click Here  

Popular Posts