प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(07-02-2025)


1. फिक्की ने अंतरराष्ट्रीय शहरी सहयोग बढ़ाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है?

(a) यूनेस्को

(b) एक्सपो सिटी दुबई

(c) वर्ल्ड बैंक

(d) आईएमएफ

2. 38वें राष्ट्रीय खेलों में किस पुरुष कबड्डी टीम ने टाइटल जीता?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) चंडीगढ़

(d) असम

3. आईआईसीए ने डीकार्बोनाइजेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) इसरो
(b) सीएमएआई
(c) नीति आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं

4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने FEAST 2025 का नवीनतम संस्करण कहाँ लॉन्च किया?

(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी हैदराबाद
(c) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र
(d) इसरो मुख्यालय, बेंगलुरु

5. भारतीय सेना ने पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम का नाम बदलकर क्या रख दिया है?

(a) 'भारत' दुर्ग
(b) 'अजय' दुर्ग
(c) 'अभय' दुर्ग
(d) 'विजय' दुर्ग

6. हाल ही में आर्कियोलॉजिकल एक्सपेरीमेंटल म्यूजियम का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(a) अहमदाबाद
(b) वडनगर
(c) जयपुर
(d) लुधियाना

7. क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स के तहत 'फ्यूचर ऑफ़ वर्क्स' कैटेगरी में भारत की रैंक क्या है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा  

8. जनरल वी.के. सिंह (रि) को हाल ही में किस राज्य के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) असम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) केरल

9.  हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन किस शहर में किया गया?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) वाराणसी
(d) जयपुर

10. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने हाल ही में भारत रणभूमि दर्शन ऐप लांच किया है?
(a) राजनाथ सिंह  
(b) अमित शाह
(c) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(d) चिराग पासवान

उत्तर:-

1. (b) एक्सपो सिटी दुबई

फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) और एक्सपो सिटी दुबई ने अंतरराष्ट्रीय शहरी सहयोग बढ़ाने के लिए साझेदारी की है. इसका  उद्देश्य अक्टूबर 2025 में होने वाले आगामी एशिया प्रशांत शहर शिखर सम्मेलन (एपीसीएस) और मेयर फोरम में भारतीय भागीदारी को सुविधाजनक बनाना है.

2. (c) चंडीगढ़

कप्तान अर्जुन देशवाल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की पुरुष कबड्डी टीम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में चंडीगढ़ को 57-431678 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. तीन साल में राष्ट्रीय खेलों में कबड्डी में उत्तर प्रदेश का यह दूसरा स्वर्ण पदक है.

3. (b) सीएमएआई

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) और कार्बन मार्केट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमएआई) ने नई दिल्ली में भारत के कार्बन बाजारों को मजबूत करने और डीकार्बोनाइजेशन प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन  पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते की घोषणा 4 फरवरी को आईआईसीए-सीएमएआई की वैश्विक और भारतीय कार्बन बाजारों पर मास्टरक्लास के उद्घाटन दिवस पर की गई.

4. (b) आईआईटी हैदराबाद

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आईआईटी हैदराबाद में आयोजित 8वें राष्ट्रीय परिमित तत्व डेवलपर्स/FEAST उपयोगकर्ता सम्मेलन (NAFED08) में अपने फिनाइट एलिमेंट एनालिसिस ऑफ स्ट्रक्चर्स (FEAST) सॉफ्टवेयर, FEAST 2025 का नवीनतम संस्करण लॉन्च किया है. यह कार्यक्रम विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के सहयोग से आयोजित किया गया था. 

5. (d) 'विजय' दुर्ग

भारतीय सेना ने कोलकाता में अपने पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम का नाम बदलकर विजय दुर्ग कर दिया है. दिसंबर 2024 के मध्य में लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य "औपनिवेशिक विरासत" को ख़त्म करना और भारत के स्वदेशी सैन्य इतिहास को अपनाना है.

6. (b) वडनगर

हाल ही में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और गुजरात राज्य सरकार ने वडनगर में एक अत्याधुनिक पुरातत्व अनुभवात्मक संग्रहालय (Archaeological Experiential Museum) का अनावरण किया. इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की. यह ऐतिहासिक परियोजना 2,500 वर्षों से अधिक के इतिहास वाले शहर वडनगर की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित करती है.

7. (b) दूसरा

क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स (QS World Future Skills Index) में भारत एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरा है, जिसने वैश्विक स्तर पर 25वां स्थान हासिल किया है और 99.1 के स्कोर के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के ठीक बाद "फ्यूचर ऑफ़ वर्क्स" (Future of Work) श्रेणी में दूसरे स्थान पर है. क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स एक व्यापक उपकरण है जो मूल्यांकन करता है कि अंतरराष्ट्रीय नौकरी बाजार की उभरती मांगों को पूरा करने के लिए देश कितने तैयार हैं.

8. (c) मिजोरम

जनरल वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने 16 जनवरी, 2025 को मिजोरम के 25वें राज्यपाल के रूप में शपथ लिया. उनकी नियुक्ति 24 दिसंबर, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा की गई थी. सिंह, जो पहले केंद्रीय मंत्री और सेना प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं , इस भूमिका में उन्होंने हरि बाबू कंभमपति का स्थान लिया.

9. (b) नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया. इस एक्सपो को भारत में सबसे बड़ा मोबिलिटी इवेंट माना जाता है, जिसमें 34 से अधिक वैश्विक वाहन निर्माताओं के 100 से अधिक वाहन लॉन्च होंगे. इस आयोजन का उद्देश्य भारत के बढ़ते ऑटोमोटिव क्षेत्र में इलेक्ट्रिक और टिकाऊ प्रगति को बढ़ावा देना है.   

10. (a) राजनाथ सिंह  

17 जनवरी, 2025 को, भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर भारत रणभूमि दर्शन ऐप (Bharat Ranbhoomi Darshan App) लॉन्च किया गया, जिसका उद्देश्य भारत के समृद्ध सैन्य इतिहास तक सार्वजनिक पहुंच बढ़ाना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्धक्षेत्र पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 77वें सेना दिवस समारोह के दौरान ऐप लॉन्च किया और यह भारत की रक्षा विरासत के बारे में नागरिकों को शिक्षित करने की एक व्यापक पहल का हिस्सा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB JE Stage_II Compulsory Paper Exam Reminder 2025_26

RRB JE Stage_II Compulsory Paper Exam Reminder 2025_26 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts