प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(17-02-2025)

1. अगला एआई शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जायेगा?

(a) यूके

(b) यूएई

(c) यूएसए

(d) भारत

2. हाल ही में राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप का ख़िताब किसने जीता?

(a) ब्रिजेश दमानी

(b) पंकज आडवाणी

(c) राहुल बनर्जी

(d) इनमें से कोई नहीं

3. हाल ही में चेन्नई ओपन 2025 टेनिस का पुरुष एकल खिताब किसने जीता?

(a) रोहन बोपन्ना

(b) क्यारियन जैक्वेट

(c) एलियास यमेर 

(d) इनमें से कोई नहीं

4. 14वें एशियन फिशरीज एंड एक्वाकल्चर फोरम का आयोजन कहां किया जा रहा है?

(a) नई दिल्ली

(b) ढाका

(c) दुबई

(d) मनीला

5. इंग्लैंड के खिलाफ 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय कौन बने है?

(a) रोहित शर्मा

(b) विराट कोहली

(c) सूर्यकुमार यादव

(d) ऋषभ पंत

6. सेबी ने हाल ही में कौन-सा नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?

(a) 'मित्रा'

(b) 'सजग'

(c) 'समर्थ'

(d) 'रोचक'

7. हाल ही में फॉय सागर झील का नाम बदल दिया गया है, यह झील किस राज्य में है?

(a) असम 

(b) राजस्थान

(c) तमिलनाडु

(d) हिमाचल प्रदेश

8. हाल ही में किस देश में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया गया?

(a) फ्रांस

(b) जर्मनी

(c) अर्जेंटीना

(d) ब्राजील

9. कॉन्स्टेंटाइन टैसौलस को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?

(a) अर्जेंटीना 

(b) उरुग्वे

(c) फ़िनलैंड

(d) ग्रीस

10. हाल ही में किस भारतीय को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इवेंट एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) सचिन तेंदुलकर

(b) कपिल देव

(c) युवराज सिंह

(d) शिखर धवन

उत्तर:-

1. (d) भारत

पेरिस में एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की सह-अध्यक्षता में पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारत अगले एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. उन्होंने एआई शासन ढांचे की स्थापना में वैश्विक सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया.

2. (b) पंकज आडवाणी

भारत के सबसे सफल स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप एक बार फिर जीत ली है जो उनके करियर का कुल मिलाकर 36वां राष्ट्रीय और 10वां पुरुष स्नूकर खिताब है. ओएनजीसी की तरफ से खेल रहे आडवाणी ने फाइनल में ब्रिजेश दमानी को हराया. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर ही एशियाई और विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा.

3. (b) क्यारियन जैक्वेट

फ्रांस के क्यारियन जैक्वेट (Kyrian Jacquet) ने हाल ही में तमिलनाडु के नुंगमबक्कम में एसडीएटी टेनिस स्टेडियम में फाइनल में स्वीडन के एलियास यमेर को हराकर चेन्नई ओपन 2025 टेनिस पुरुष एकल खिताब जीता. यह जैक्वेट का पहला एटीपी खिताब है.

4. (a) नई दिल्ली

14वां एशियन फिशरीज एंड एक्वाकल्चर फोरम (14AFAF) 12 से 15 फरवरी के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. फोरम का आयोजन एशियन फिशरीज सोसाइटी (AFS) द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के सहयोग से किया जाता है. इस बार का थीम "एशिया-प्रशांत में नीले विकास को हरित करना" (Greening the Blue Growth in Asia-Pacific) है.

5. (b) विराट कोहली

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4,000 रन पूरे किए. कोहली ने सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान 52 रन की पारी खेली. वह इंग्लैंड के खिलाफ खेल के सभी प्रारूप को मिलाकर 4,000 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने हैं. कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले विश्व के कुल छठे बल्लेबाज बन गए हैं.

6. (a) 'मित्रा'

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ट्रेसिंग एंड रिट्रीवल असिस्टेंट (MITRA) नामक एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. 'मित्रा' का लक्ष्य निवेशकों के निष्क्रिय या दावा न किए गए म्यूचुअल फंड फोलियो का पता लगाना और उन्हें पुनः प्राप्त करने में मदद करना है. इसका प्रबंधन कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (CAMS) और KFIN टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.

7. (b) राजस्थान

राजस्थान सरकार ने अजमेर में 132 साल पुरानी फॉय सागर झील का नाम बदलकर वरुण सागर कर दिया है. इसका नाम झील बनाने वाले अंग्रेज इंजीनियर फोय के नाम पर रखा गया था. राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि नाम परिवर्तन गुलामी के प्रतीकों को हटाने और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने के प्रयास को दर्शाता है. 

8. (a) फ्रांस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 12 फरवरी 2025 को फ्रांस के मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. इसे  भारत-फ्रांस संबंधों में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो सांस्कृतिक, आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करेगा. यह दूतावास दक्षिणी फ्रांस में बसे भारतीय प्रवासी समुदाय को सेवाएं प्रदान करेगा.

9. (d) ग्रीस

हाल ही में ग्रीक संसद के पूर्व अध्यक्ष कॉन्स्टेंटाइन टैसौलस (Constantine Tassoulas) को ग्रीस के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया. 65 वर्षीय टैसौलस ने 300 सदस्यीय संसद में 160 वोट हासिल किए, जो चौथे दौर के मतदान में आवश्यक 151 वोटों से अधिक था. वह कतेरीना सकेलारोपोलू का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल मार्च में समाप्त हो रहा है.

10. (d) शिखर धवन

शिखर धवन को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इवेंट एंबेसडर में से एक नियुक्त किया गया है, जो 19 फरवरी से मार्च 1917 तक पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किया जाएगा.धवन के साथ सरफराज अहमद, शेन वॉटसन और टिम साउदी को भी यह जिम्मेदारी दी गयी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RBI imposes monetary penalty of Rs 39 lakh on Citibank

The Reserve Bank of India (RBI) has imposed a fine of Rs 39 lakh on Citibank. This fine has been imposed due to non-compliance of the guidel...

Popular Posts