ऑन्कोसेरसियासिस को खत्म करने वाला नाइजर अफ्रीकी क्षेत्र का पहला देश बना

  • नाइजर अफ्रीका का पहला और दुनिया का पाँचवाँ देश है जिसने ऑन्कोसेरका वॉल्वुलस परजीवी के प्रसार को रोका है।
  • इस लक्ष्य को हासिल करने वाले चार अन्य देश मेक्सिको, ग्वाटेमाला, इक्वाडोर और कोलंबिया हैं।
  • ये सभी देश अमेरिका में स्थित हैं।
  • ऑन्कोसेरसियासिस, ट्रेकोमा के बाद, दुनिया भर में अंधेपन का दूसरा सबसे प्रचलित संक्रामक कारण है।
  • परजीवी बीमारी ऑन्कोसेरसियासिस को रिवर ब्लाइंडनेस भी कहा जाता है।
  • मनुष्य इस रोग से संक्रमित होते हैं, संक्रामक काली मक्खियों के काटने से, जो मुख्य रूप से नदियों के पास पाई जाती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Niger becomes the first country in the African region to eliminate onchocerciasis

Niger is the first country in Africa and the fifth in the world to have stopped the spread of the Onchocerca volvulus parasite. The four oth...

Popular Posts