प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(01-04-2025)

1. साल 2025 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) की थीम क्या घोषित की गई है?

(a) योग और स्वास्थ्य

(b) एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग

(c) विश्व शांति के लिए योग

(d) योग: मानसिक और शारीरिक संतुलन

2. भारतीय सेना ने म्यांमार में भूकंप के बाद मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है?

(a) ऑपरेशन मित्रता

(b) ऑपरेशन ब्रह्मा

(c) ऑपरेशन संजीवनी

(d) ऑपरेशन राहत

3. एशिया के सबसे बड़े इंटरकॉलेजिएट तकनीकी और उद्यमशीलता महोत्सव का उद्घाटन किसने किया?

(a) PM नरेंद्र मोदी

(b) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

(c) CDS जनरल अनिल चौहान

(d) इसरो अध्यक्ष एस. सोमनाथ

4. भारतीय वायु सेना किस देश में आयोजित बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास INIOCHOS-25 में भाग ले रही है?

(a) फ्रांस

(b) ग्रीस

(c) यूएसए 

(d) इज़राइल

5. हाल ही में भारतीय बैंक संघ (IBA) का नया चेयरमैन किसे चुना गया है?

(a) दिनेश कुमार खारा

(b) चंदा कोचर

(c) चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी

(d) संजीव चड्ढा

6. हाल ही में किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम लांच किया है?

(a) शिक्षा मंत्रालय

(b) विदेश मंत्रालय

(c) गृह मंत्रालय

(d) आयुष मंत्रालय

7. हाल ही में इसरो और सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला ने अंतरिक्ष के लिए भारत के पहले स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर कौन से विकसित किए हैं?
(a) आकाश 3201 और पृथ्वी 3201
(b) विक्रम 3201 और कल्पना 3201
(c) चंद्रा 3201 और सूर्या 3201
(d) नवगति 3201 और अभिजीत 3201

8. भारत एआई मिशन ने हाल ही में किसके साथ समझौता किया है?

(a) इसरो
(b) नीति आयोग
(c) मेटा
(d) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन

9. हाल ही में चर्चा में रहा सागरेश्वर वाइल्डलाइफ सेंचुरी किस राज्य में स्थित है?

(a) असम
(b) ओडिशा 
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान

10.वर्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में भारत किस स्थान पर है?

(a) 126वें
(b) 120वें
(c) 118वें
(d) 115वें

उत्तर:-

1. (b) एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रसारण मन की बात के दौरान 2025 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" (Yoga for One Earth, One Health) घोषित की. यह थीम वैश्विक स्वास्थ्य लक्ष्यों के साथ संरेखित करते हुए मानव स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्थिरता दोनों पर योग के समग्र प्रभाव पर जोर देती है.

2. (b) ऑपरेशन ब्रह्मा

हाल ही में म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद त्वरित प्रतिक्रिया में, भारतीय सेना ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ (Operation Brahma) के तहत तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष चिकित्सा कार्य बल तैनात कर रही है. लेफ्टिनेंट कर्नल जगनीत गिल के नेतृत्व में कुलीन शत्रुजीत ब्रिगेड मेडिकल रिस्पॉन्डर्स की 118 सदस्यीय टीम आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और आपूर्ति के साथ शीघ्र ही म्यांमार के लिए रवाना हुई है.

3. (c) CDS जनरल अनिल चौहान

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने 28 मार्च, 2025 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में एशिया के सबसे बड़े इंटरकॉलेजिएट तकनीकी और उद्यमशीलता महोत्सव टेककृति (Techkriti) 2025 का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का थीम "पंटा रेई" (सब कुछ बहता है) है, जो प्रौद्योगिकी और नवाचार के निरंतर विकास का प्रतीक है.

4. (b) ग्रीस

भारतीय वायु सेना (IAF) ग्रीस में हेलेनिक वायु सेना द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास INIOCHOS-25 में भाग ले रही है. यह अभ्यास 31 मार्च से 11 अप्रैल, 2025 तक एंड्राविडा एयर बेस पर आयोजित किया जा रहा है. इस अभ्यास में यूएसए, इज़राइल, फ्रांस, इटली, पोलैंड, कतर और यूएई सहित 15 देश भाग ले रहे है.

5. (c) चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी को भारतीय बैंक संघ (आईबीए) का नया चेयरमैन चुना गया है. यह निर्णय 28 मार्च, 2025 को आईबीए की प्रबंध समिति की बैठक के दौरान लिया गया. सेट्टी अगली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) तक आईबीए के चेयरमैन के रूप में काम करेंगे और भारत में बैंकिंग क्षेत्र के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले एसोसिएशन का नेतृत्व करेंगे. 

6. (d) आयुष मंत्रालय

आयुष मंत्रालय ने 18 मार्च 2025 को 'राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम' के पहले बैच की शुरुआत की. इस पहल का उद्देश्य केंद्र सरकार के कर्मचारियों में 'सेवा भाव' को मजबूत करना है, ताकि एक जवाबदेह और नागरिक केंद्रित कार्य संस्कृति विकसित की जा सके और उनकी सोच में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके.

7. (b) विक्रम 3201 और कल्पना 3201

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला (एससीएल) ने अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के लिए भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर विक्रम 3201 और कल्पना 3201 विकसित किए हैं. ये प्रोसेसर विशेष रूप से लॉन्च वाहनों में नेविगेशन के साथ अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ाएंगे.

8. (d) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन

भारत एआई मिशन और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस (एआई) समाधान विकसित करने और कार्यान्वित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं.

9. (c) महाराष्ट्र

सांगली जिले में स्थित सागरेश्वर वन्यजीव अभयारण्य में 536 सांभर और 295 चीतल (चित्तीदार हिरण) हैं, जो इस अभयारण्य को हिरणों की सबसे अधिक आबादी वाले अभयारण्यों में से एक बनाता है, खासकर मानव निर्मित वन्यजीव अभयारण्यों में.  यह महाराष्ट्र के सांगली जिले में स्थित है.

10. (c) 118वें

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में भारत को 147 देशों में 118वें स्थान पर रखा गया है, जो 2023 में 126वें स्थान से थोड़े सुधार को दर्शाता है. इस सुधार के बावजूद, भारत अभी भी कई देशों से पीछे है, जिनमें यूक्रेन और इजरायल जैसे संघर्ष प्रभावित देश भी शामिल हैं. वहीं फिनलैंड ने लगातार आठवें साल दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

PM Modi inaugurates the new Pamban Bridge

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the new Pamban railway bridge connecting Rameswaram in Tamil Nadu and mainland India on the occasio...

Popular Posts