1. 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड किसे मिला?
(a) द ब्रूटलिस्ट
(b) लापता लेडिज
(c) 'अनोरा'
(d) इनमें से कोई नहीं
2. हाल ही में किसे रक्षा लेखा महानियंत्रक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव सिन्हा
(b) डॉ. मयंक शर्मा
(c) अभय सक्स्सेना
(d) विनोद कुमार
3. हाल ही में किसे राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है?
(a) राजन रामास्वामी
(b) अनुराग शुक्ला
(c) राघव कुमार
(d) अजय सेठ
4. विश्व वन्यजीव दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 01 मार्च
(b) 02 मार्च
(c) 03 मार्च
(d) 04 मार्च
5. हाल ही में किसे फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स से सम्मानित किया गया?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) एमएस धोनी
(c) राहुल गांधी
(d) जय शाह
6. खान मंत्रालय के मुख्य लेखा नियंत्रक (सीसीए) कार्यालय द्वारा हाल ही में आयोजित वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) नए कर सुधारों पर चर्चा करना
(b) ई-बिल की कार्यक्षमता और लाभों की जानकारी देना
(c) बजट आवंटन पर चर्चा करना
(d) खान मंत्रालय की नीतियों की समीक्षा करना
7. भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) नृपेन्द्र मिश्रा
(c) ज्ञानेश कुमार
(d) सैयद अकबरुद्दीन
8. भारत सरकार द्वारा लांच की गयी एआई फॉर एंटरप्रेन्योरशिप पहल के तहत कितने लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है?
(a) 1 लाख
(b) 2 लाख
(c) 3 लाख
(d) 4 लाख
9. हाल ही में किस देश में तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण किया गया?
(a) यूएसए
(b) जापान
(c) वियतनाम
(d) फिलीपींस
10. हाल ही में यूके में मानद नाइटहुड की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) अमित शाह
(b) रघुराम राजन
(c) एन.चंद्रशेखरन
(d) अरविंद केजरीवाल
उत्तर:
1. (c) 'अनोरा'
97वें अकादमी पुरस्कार समारोह 2 मार्च, 2025 को हॉलीवुड, लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया था. इस समारोह की मेजबानी कॉनन ओ'ब्रायन ने की थी और यहां फिल्मों को 23 श्रेणियों में सम्मानित किया गया था जो 2024 में रिलीज़ हुई थीं. 'अनोरा' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता, जो शॉन बेकर द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है.
2. (b) डॉ. मयंक शर्मा
डॉ. मयंक शर्मा को 1 मार्च, 2025 को पदभार ग्रहण करते हुए रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) के रूप में नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति उनके तीन दशकों से अधिक के करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इस भूमिका से पहले, डॉ. शर्मा को 1 जनवरी, 2025 को विशेष सीजीडीए के रूप में नियुक्त किया गया था.
3. (d) अजय सेठ
हाल ही में आर्थिक मामलों के सचिव, अजय सेठ को राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. यह निर्णय तब आया जब तुहिन कांत पांडे को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. पांडे इससे पहले राजस्व विभाग का प्रभार संभाल रहे थे. अजय सेठ 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
4. (c) 03 मार्च
विश्व वन्यजीव दिवस हर साल 3 मार्च को मनाया जाता है. इस वर्ष का थीम "वन्यजीव संरक्षण वित्त: लोगों और ग्रह में निवेश" है, जो वन्यजीव संरक्षण के लिए वित्तीय संसाधनों को अधिक प्रभावी और स्थायी बनाने पर केंद्रित है. विश्व वन्यजीव दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2013 में की गई थी.
5. (d) जय शाह
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अब तक के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष जय शाह को हाल ही में फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स (FILA 2025) के 14वें संस्करण में आइकन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित सम्मान क्रिकेट प्रशासन, नवाचार और खेल के वैश्विक विस्तार में उनके योगदान के लिए दिया गया.
6. (b) ई-बिल की कार्यक्षमता और लाभों की जानकारी देना
खान मंत्रालय के मुख्य लेखा नियंत्रक (सीसीए) कार्यालय ने हाल ही में सीसीए की अध्यक्षता में एक वर्कशॉप आयोजित की. इसमें ई-बिल प्रणाली की कार्यक्षमता और लाभों पर जानकारी दी गई. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म बिलिंग प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और कुशल बनाने में मदद करता है. कार्यशाला का उद्देश्य हितधारकों को ई-बिलिंग के व्यावहारिक लाभों से अवगत कराना था.
7. (c) ज्ञानेश कुमार
भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) की नियुक्ति हुई है. वह राजीव कुमार का स्थान लेंगे, जो 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय चयन समिति ने उनके नाम की सिफारिश की, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंजूरी दी.
8. (a) 1 लाख
भारत सरकार ने इंटेल इंडिया के सहयोग से एआई फॉर एंटरप्रेन्योरशिप पहल शुरू की है, जिसका लक्ष्य 2025 तक 1 लाख युवाओं को आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस (एआई) और उद्यमशीलता कौशल में प्रशिक्षित करना है. यह कार्यक्रम उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल विकास को बढ़ाने और देश भर में युवा नवप्रवर्तकों के बीच नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है.
9. (d) फिलीपींस
फिलीपींस में 17 फरवरी, 2025 को भारतीय राजदूत हर्ष कुमार जैन ने सेबू में गुल्लास कॉलेज ऑफ मेडिसिन में तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण किया. यह आयोजन भारत और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के जश्न के साथ हुआ.
10. (c) एन.चंद्रशेखरन
टाटा समूह के अध्यक्ष एन.चंद्रशेखरन को यूके-भारत व्यापार संबंधों को बढ़ाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए यूके में मानद नाइटहुड, विशेष रूप से ब्रिटिश साम्राज्य (सिविल डिवीजन) के सबसे उत्कृष्ट आदेश से सम्मानित किया गया है. इस मान्यता की घोषणा यूके सरकार द्वारा 14 फरवरी, 2025 को की गई थी.