प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(05-03-2025)

1. पीएम मोदी ने वंतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन किस राज्य में किया? 

(a) असम

(b) राजस्थान

(c) गुजरात

(d) हिमाचल प्रदेश

1. (c) गुजरात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात के जामनगर में स्थित दुनिया के सबसे बड़े वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वंतारा का उद्घाटन किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा स्थापित यह अत्याधुनिक सुविधा रिलायंस जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के भीतर 3,500 एकड़ में फैली हुई है. वंतारा में 2,000 से अधिक प्रजातियों के 1.5 लाख से अधिक बचाए गए जानवर रहते हैं. 

2. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के दूसरे फेज का आयोजन कहां किया जायेगा?

(a) मनाली

(b) शिमला

(c) ईटानगर

(d) गुलमर्ग

2. (d) गुलमर्ग

जम्मू-कश्मीर का प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग 9 से 12 मार्च तक खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के दूसरे फेज की मेज़बानी करने के लिए तैयार है. यह आयोजन पहले 22 से 25 फ़रवरी के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अपर्याप्त बर्फबारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. हालाँकि, हाल ही में हुई भारी बर्फबारी ने शीतकालीन खेलों के लिए आदर्श परिस्थितियों में बदल दिया है.

3. किसे हाल ही में काउंसिल ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया?

(a) मनन कुमार मिश्रा 

(b) राजकुमार आनंद

(c) अभिनव कुमार झा

(d) कपिल सिब्बल

3. (a) मनन कुमार मिश्रा 

वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को लगातार सातवीं बार ऐतिहासिक रूप से बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. यह उपलब्धि भारत भर के लगभग 27 लाख अधिवक्ताओं वाली कानूनी बिरादरी द्वारा उन पर जताए गए भरोसे और विश्वास को दर्शाती है.

4. महिला इनडोर शॉट पुट में किसने हाल ही में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है?

(a) रागिनी सिंह

(b) रितु कुमारी

(c) अभिलाषा शर्मा

(d) कृष्णा जयशंकर  

4. (d) कृष्णा जयशंकर  

22 वर्षीय भारतीय एथलीट कृष्णा जयशंकर ने इनडोर शॉट पुट में 16 मीटर का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने अमेरिका के अल्बुकर्क में माउंटेन वेस्ट इंडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में 16.03 मीटर की थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की. इस प्रदर्शन ने न केवल एक नया भारतीय इनडोर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया बल्कि उन्हें इस इवेंट में कांस्य पदक भी दिलाया.

5. हाल ही में IRCTC के साथ किस कंपनी को नवरत्न का दर्जा दिया?

(a) आईआरएफसी

(b) एनटीपीसी

(c) बीएसएनएल

(d) इनमें से कोई नहीं

5. (a) आईआरएफसी

भारत सरकार ने भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को नवरत्न का दर्जा दिया है, जिससे वे भारत में 25वें और 26वें नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) बन गए हैं. यह पहल वित्तीय स्वायत्तता में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्शाता है.

6. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की नई सीएम के रूप में किसने शपथ लिया है?

(a) प्रवेश सिंह वर्मा

(b) रेखा गुप्ता

(c) मनोज तिवारी

(d) रवि किशन

6. (b) रेखा गुप्ता

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता ने आज रामलीला मैदान में शपथ ली. उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं.

7. हाल ही में भारत के चुनाव आयुक्त के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?

(a) विवेक जोशी 

(b) राजीव कुमार

(c) नृपेन्द्र मिश्रा

(d) अभय चौटाला

7. (a) विवेक जोशी 

विवेक जोशी ने आधिकारिक तौर पर 19 फरवरी, 2025 को भारत के चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. उनकी नियुक्ति से चुनाव आयोग अपनी पूर्ण तीन सदस्यीय शक्ति में बहाल हो गयी है, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और साथी चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू शामिल हैं.

8. हाल ही में चर्चा में रही मिसिंग जनजाति का प्रमुख त्योहार कौन सा है?
(a) बिहू
(b) हॉर्नबिल
(c) अली ऐ लिगांग
(d) लोसार

8. (c) अली ऐ लिगांग

असम के सबसे बड़े आदिवासी समुदाय, मिसिंग जनजाति ने हाल ही में अली ऐ लिगांग (Ali Ai Ligang festival) उत्सव मनाया. मिसिंग लोग पूर्वोत्तर भारत की एक स्वदेशी जनजाति हैं. वे तानी लोगों का हिस्सा हैं, जो तिब्बती-बर्मी भाषा बोलते हैं. वे भारत में असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और चीन में तिब्बत में रहते है. 

9. हाल ही में ओपेक+ में कौन-सा देश शामिल हुआ है?

(a) ईरान
(b) कतर
(c) ब्राजील
(d) अर्जेंटीना

9. (c) ब्राजील

हाल ही में, ब्राज़ील प्रमुख तेल निर्यातक देशों के गठबंधन ओपेक+ में शामिल हो गया है. यह 22 तेल निर्यातक देशों का एक समूह है जो विश्व बाजार में कितना कच्चा तेल बेचना है यह तय करने के लिए नियमित रूप से बैठक करता है.  इन देशों का लक्ष्य तेल बाजार में स्थिरता लाने के लिए कच्चे तेल के उत्पादन को समायोजित करने पर मिलकर काम करना है.

10. हाल ही में व्यय विभाग में उप सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

(a) राघव चड्ढा

(b) सुखबीर सिंह संधू

(c) विवेक अरोड़ा

(d) मृतिनजई श्रीकांतन

10. (d) मृतिनजई श्रीकांतन

हाल ही में मृतिनजई श्रीकांतन को व्यय विभाग में उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया. वह 2013 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं, जो सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर (सी एंड आईटी) में विशेषज्ञता रखते हैं. उनकी नियुक्ति चार साल की अवधि के लिए है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Khelo India Para Games,2025

Youth Affairs and Sports Minister Dr Mansukh Mandaviya announced that the Khelo India Para Games 2025 will be held in New Delhi from March 2...

Popular Posts