1. हाल ही में चर्चा में रही, पीएम-वाणी (PM-WANI) योजना किससे संबंधित है?
(a) कृषि विकास
(b) सार्वजनिक वाई-फाई सेवा विस्तार
(c) स्वास्थ्य बीमा योजना
(d) ग्रामीण सड़क निर्माण
2. हाल ही में किस मंत्रालय ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण (DCS) प्रणाली शुरू की है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(d) पर्यावरण मंत्रालय
3. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ग्रीन और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर के लिए LOI पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) सिंगापुर
(d) फ्रांस
4. हाल ही में किस मंत्रालय ने "बालपन की कविता" नामक पहल शुरू की है?
(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) संस्कृति मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
5. वरिष्ठ नागरिक आयोग की स्थापना करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
6. रक्षा मंत्रालय ने लो-लेवल ट्रांसपोर्टेबल रडार की खरीद के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड
(b) बीईएल
(c) डीआरडीओ
(d) ऑर्डिनेंस फैक्ट्री
7. हाल ही में विश्व पैरा-एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2025 का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) अहमदाबाद
8. जम्मू-कश्मीर सरकार ने निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत प्रत्येक विधायक को सालाना कितनी राशि आवंटित करने का निर्णय लिया है?
(a) 1 करोड़ रुपये
(b) 2 करोड़ रुपये
(c) 3 करोड़ रुपये
(d) 5 करोड़ रुपये
9. पुडुचेरी की सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कितने करोड़ रुपये का कर-मुक्त बजट पेश किया?
(a) 13,300 करोड़
(b) 13,400 करोड़
(c) 13,500 करोड़
(d) 13,600 करोड़
10. फरवरी 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?
(a) विराट कोहली
(b) स्टीव स्मिथ
(c) जो रूट
(d) शुभमन गिल
उत्तर:-
1. (b) सार्वजनिक वाई-फाई सेवा विस्तार
PM वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM-WANI) योजना का उद्देश्य देश में इंटरनेट सेवाओं के विस्तार को तेज करना है. इस योजना के तहत देशभर में सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए जा रहे है, इस योजना के अंतर्गत पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित कर इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराये जा रहे है. 20.03.2025 तक देश में स्थापित पीएम-वाणी वाई-फाई हॉटस्पॉट की कुल संख्या 2,78,439 है.
2. (c) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण (DCS) प्रणाली शुरू की है, जिसका उद्देश्य मोबाइल इंटरफ़ेस के माध्यम से सीधे खेत से वास्तविक समय में बोई गई फसल का विवरण एकत्र करना है. इस पहल के हिस्से के रूप में, एग्री स्टैक को डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम, 2023 और भारत के अन्य आईटी कानूनों के अनुरूप विकसित किया गया है.
3. (c) सिंगापुर
भारत और सिंगापुर ने ग्रीन और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर (GDSC) के लिए आशय पत्र (LOI) पर हस्ताक्षर करके समुद्री सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यह समझौता समुद्री डिजिटलीकरण और डीकार्बोनाइजेशन को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है, जिसका उद्देश्य मरीन एक्टिविटी को बढ़ावा देना और अत्याधुनिक डिजिटल समाधानों को अपनाने में तेजी लाना है.
4. (b) शिक्षा मंत्रालय
शिक्षा मंत्रालय ने "बालपन की कविता" पहल शुरू की है, जो एक अभिनव परियोजना है जिसका उद्देश्य युवा शिक्षार्थियों के लिए भारतीय कविताओं और कविताओं को पुनर्जीवित और पुनर्स्थापित करना है. यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप है और इसका उद्देश्य प्री-प्राइमरी से ग्रेड 2 तक के बच्चों के लिए भारतीय भाषा और अंग्रेजी में कविताओं का एक सांस्कृतिक रूप से समृद्ध, आयु-उपयुक्त संग्रह बनाना है.
5. (c) केरल
केरल भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने वरिष्ठ नागरिक आयोग की स्थापना की है, जो बुज़ुर्गों के कल्याण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में 19 मार्च, 2025 को विधानसभा में केरल राज्य वरिष्ठ नागरिक आयोग विधेयक पारित किया गया.
6. (b) बीईएल
देश की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के सरकारी प्रयासों के तहत, रक्षा मंत्रालय ने 2,906 करोड़ रुपये की लागत से लो-लेवल ट्रांसपोर्टेबल रडार, एलएलटीआर (अश्विनी) की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), गाजियाबाद के साथ पूंजी अधिग्रहण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. रडार को इलेक्ट्रॉनिक्स और रडार विकास प्रतिष्ठान, डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है.
7. (c) नई दिल्ली
विश्व पैरा-एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2025 का आयोजन नई दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया. इस तीन दिवसीय (11 से 13 मार्च तक) प्रतियोगिता में 20 देशों के 280 पैरा-एथलीट ने भाग लिया, जिसमें 145 भारतीय एथलीटों का दल शामिल थे.
8. (c) 3 करोड़ रुपये
जम्मू-कश्मीर सरकार ने निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि (सीडीएफ) योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा सदस्य (MLA) को निर्वाचन क्षेत्र विकास परियोजनाओं के लिए सालाना 3 करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला किया है. इस निर्णय का उद्देश्य धन के उपयोग को सुव्यवस्थित करना और पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सामुदायिक परियोजनाओं को प्राथमिकता देना है.
9. (d) 13,600 करोड़
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 13,600 करोड़ रुपये का कर-मुक्त बजट पेश किया, जिसमें बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया. 2,110 करोड़ रुपये का एक हिस्सा प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवंटित किया गया. बता दें कि सरकारी स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा पूरी करने वाले और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को तीन साल तक 1,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
10. (d) शुभमन गिल
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ (फरवरी 2025) चुना गया. गिल ने 5 वनडे में 406 रन बनाए. महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए यह सम्मान मिला. महिलाओं के वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग (Alana King) को फरवरी 2025 के लिए ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया.