बॉयलर विधेयक, 2024 पारित

  • लोकसभा ने बॉयलर के नियमन, भाप-बॉयलर के विस्फोट के खतरे से लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा और पंजीकरण में एकरूपता के लिए बॉयलर विधेयक, 2024 पारित किया।
  • बॉयलर विधेयक, 2024, सौ साल पुराने बॉयलर अधिनियम, 1923 को निरस्त कर देगा।
  • यह विधेयक दिसंबर 2024 में राज्यसभा द्वारा पारित किया गया था।
  • इस विधेयक में बॉयलर के अंदर काम करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने के प्रावधान हैं।
  • किसी भी भ्रम से बचने के लिए केंद्र, राज्य सरकारों और केंद्रीय बॉयलर्स बोर्ड के सभी कार्यों/शक्तियों को विस्तार से सूचीबद्ध किया गया है।
  • यह विधेयक एमएसएमई क्षेत्र सहित बॉयलर उपयोगकर्ताओं को लाभान्वित करेगा, क्योंकि इससे कारोबार में आसानी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

The Union Cabinet has approved a budget of ₹11,718 crore for conducting the 2027 census.

The Union Cabinet has approved a budget of ₹11,718 crore for conducting the Census 2027. On December 12, Information and Broadcasting Minist...

Popular Posts