प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(04-04-2025)

1. माउंट कंचनजंगा के संयुक्त भारत-नेपाल अभियान का नेतृत्व कौन कर रहे हैं?

(a) लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी
(b) कर्नल सरफराज सिंह
(c) मेजर राजीव शर्मा
(d) कर्नल दीपक रावत

2. स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का उद्घाटन किसने किया?

(a) PM नरेंद्र मोदी
(b) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(c) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
(d) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

3. हाल ही में किसे आईएमएफ की प्रबंध निदेशक की सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है?

(a) रतन टाटा
(b) साइरस मिस्त्री
(c) एन चंद्रशेखरन
(d) विजय शेखर शर्मा

4. डॉ. पूनम गुप्ता ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसका स्थान लिया है?

(a) माइकल डी. पात्रा
(b) एन. एस. विश्वनाथन
(c) बी. पी. कानूनगो
(d) एस. एस. मूंदड़ा

5. हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?

(a) बनारसी साड़ी
(b) कुंभकोणम पान का पत्ता
(c) कांचीपुरम सिल्क
(d) नागपुर संतरा

6. हाल ही में चर्चा में रही, पीएम-वाणी (PM-WANI) योजना किससे संबंधित है?

(a) कृषि विकास
(b) सार्वजनिक वाई-फाई सेवा विस्तार
(c) स्वास्थ्य बीमा योजना
(d) ग्रामीण सड़क निर्माण

7. हाल ही में किस मंत्रालय ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण (DCS) प्रणाली शुरू की है?

(a) वित्त मंत्रालय

(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय

(c) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

(d) पर्यावरण मंत्रालय

8. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ग्रीन और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर के लिए LOI पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) जापान

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) सिंगापुर

(d) फ्रांस

9. हाल ही में किस मंत्रालय ने "बालपन की कविता" नामक पहल शुरू की है?

(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

(b) शिक्षा मंत्रालय

(c) संस्कृति मंत्रालय

(d) गृह मंत्रालय

10. वरिष्ठ नागरिक आयोग की स्थापना करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) राजस्थान 

(c) केरल 

(d) तमिलनाडु

उत्तर:-

1. (b) कर्नल सरफराज सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 03 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक से माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर) और माउंट कंचनजंगा (8,586 मीटर) अभियानों को रवाना किया. भारतीय सेना के माउंट एवरेस्ट अभियान में 34 पर्वतारोही शामिल हैं, जो पारंपरिक साउथ कोल रूट से चढ़ाई करेंगे.  इस दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी कर रहे हैं. वहीं, माउंट कंचनजंगा के लिए संयुक्त भारत-नेपाल अभियान में भारतीय सेना के 12 और नेपाली सेना के 6 पर्वतारोही भाग ले रहे हैं, जिसका नेतृत्व भारतीय सेना के कर्नल सरफराज सिंह कर रहे हैं.

2. (c) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल 3-5 अप्रैल, 2025 तक भारत मंडपम में आयोजित होने वाले स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया. इस आयोजन का उद्देश्य भारत की आर्थिक वृद्धि में और योगदान देना और दुनिया को भारत की उभरती कहानी से परिचित कराना है. 

3. (c) एन चंद्रशेखरन

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को उद्यमिता और विकास पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रबंध निदेशक की सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है. आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के नेतृत्व वाली इस परिषद का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर नवाचार, उद्यमिता और सतत आर्थिक विकास का समर्थन करने वाली व्यापक आर्थिक और वित्तीय नीतियों को बढ़ावा देना है. 

4. (a) माइकल डी. पात्रा

भारत सरकार ने डॉ. पूनम गुप्ता को तीन साल के कार्यकाल के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 7-9 अप्रैल, 2025 को होने वाली RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक से पहले की गई है. गुप्ता माइकल डी. पात्रा की जगह लेंगी, जो जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त हुए थे. 

5. (b) कुंभकोणम पान का पत्ता 

हाल ही में, कुंभकोणम पान का पत्ता और थोवलाई मानिक्का माला को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. कुंभकोणम पान के पत्ते की खेती कावेरी डेल्टा क्षेत्र में की जाती है, विशेष रूप से तिरुवैयारु, पापनासम, तिरुविदाईमरुधुर, कुंभकोणम और तंजावुर और तिरुवरूर जिलों के वलैगामन ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में. थोवलाई मानिक्का मलाई (Thovalai maanikka maalai) एक विशेष प्रकार की माला है जो विशेष रूप से कन्याकुमारी जिले में स्थित थोवलाई में बनाई जाती है.

6. (b) सार्वजनिक वाई-फाई सेवा विस्तार

PM वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM-WANI) योजना का उद्देश्य देश में इंटरनेट सेवाओं के विस्तार को तेज करना है. इस योजना के तहत देशभर में सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए जा रहे है, इस योजना के अंतर्गत पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित कर इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराये जा रहे है. 20.03.2025 तक देश में स्थापित पीएम-वाणी वाई-फाई हॉटस्पॉट की कुल संख्या 2,78,439 है. 

7. (c) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण (DCS) प्रणाली शुरू की है, जिसका उद्देश्य मोबाइल इंटरफ़ेस के माध्यम से सीधे खेत से वास्तविक समय में बोई गई फसल का विवरण एकत्र करना है. इस पहल के हिस्से के रूप में, एग्री स्टैक को डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम, 2023 और भारत के अन्य आईटी कानूनों के अनुरूप विकसित किया गया है.

8. (c) सिंगापुर

भारत और सिंगापुर ने ग्रीन और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर (GDSC) के लिए आशय पत्र (LOI) पर हस्ताक्षर करके समुद्री सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यह समझौता समुद्री डिजिटलीकरण और डीकार्बोनाइजेशन को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है, जिसका उद्देश्य मरीन एक्टिविटी को बढ़ावा देना और अत्याधुनिक डिजिटल समाधानों को अपनाने में तेजी लाना है. 

9. (b) शिक्षा मंत्रालय

शिक्षा मंत्रालय ने "बालपन की कविता" पहल शुरू की है, जो एक अभिनव परियोजना है जिसका उद्देश्य युवा शिक्षार्थियों के लिए भारतीय कविताओं और कविताओं को पुनर्जीवित और पुनर्स्थापित करना है. यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप है और इसका उद्देश्य प्री-प्राइमरी से ग्रेड 2 तक के बच्चों के लिए भारतीय भाषा और अंग्रेजी में कविताओं का एक सांस्कृतिक रूप से समृद्ध, आयु-उपयुक्त संग्रह बनाना है.

10. (c) केरल 

केरल भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने वरिष्ठ नागरिक आयोग की स्थापना की है, जो बुज़ुर्गों के कल्याण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में 19 मार्च, 2025 को विधानसभा में केरल राज्य वरिष्ठ नागरिक आयोग विधेयक पारित किया गया. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

PM Modi inaugurates the new Pamban Bridge

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the new Pamban railway bridge connecting Rameswaram in Tamil Nadu and mainland India on the occasio...

Popular Posts