प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(05-04-2025)

1. छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन कब और कहां आयोजित किया गया?

(a) काठमांडू
(b) बैंकॉक
(c) ढाका
(d) नई दिल्ली

2. किसे हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(a) नजम सेठी
(b) शम्मी सिल्वा
(c) मोहसिन नकवी
(d) इनाम उल हक

3. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रेलवे में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) आईआईटी दिल्ली और निति आयोग
(b) LTSU पंजाब और NSDC
(c) NSDC और आईआईएम अहमदाबाद
(d) IGNOU और रेल मंत्रालय

4. फीफा महिला विश्व कप 2035 की मेज़बानी कौन-सा देश करेगा?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) ब्राज़ील
(d) कनाडा

5. शिवसुब्रमण्यम रमन को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(b) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
(c) पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)
(d) भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)

6. हाल ही में पीएम मोदी ने वंतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन किस राज्य में किया? 

(a) असम

(b) राजस्थान

(c) गुजरात

(d) हिमाचल प्रदेश

7. हाल ही में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के दूसरे फेज का आयोजन कहां किया?

(a) मनाली

(b) शिमला

(c) ईटानगर

(d) गुलमर्ग

8. किसे हाल ही में काउंसिल ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया?

(a) मनन कुमार मिश्रा 

(b) राजकुमार आनंद

(c) अभिनव कुमार झा

(d) कपिल सिब्बल

9. महिला इनडोर शॉट पुट में किसने हाल ही में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है?

(a) रागिनी सिंह

(b) रितु कुमारी

(c) अभिलाषा शर्मा

(d) कृष्णा जयशंकर  

10. हाल ही में IRCTC के साथ किस कंपनी को नवरत्न का दर्जा दिया?

(a) आईआरएफसी

(b) एनटीपीसी

(c) बीएसएनएल

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-

1. (b) बैंकॉक

छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 4 अप्रैल, 2025 को बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित किया गया, जिसका थीम "बिम्सटेक: समृद्ध, लचीला और खुला" था.  शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता बिम्सटेक के वर्तमान अध्यक्ष थाईलैंड ने की. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन में भाग लिया. 

2. (c) मोहसिन नकवी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने 3 अप्रैल, 2025 को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा की जगह यह पदभार संभाला. नकवी दो साल के कार्यकाल के लिए एसीसी अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे. 

3. (b) LTSU पंजाब और NSDC

रेल मंत्रालय के तहत नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रेलवे क्षेत्र में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी (एलटीएसयू), पंजाब और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. 

4. (b) यूनाइटेड किंगडम

यूनाइटेड किंगडम 2035 फीफा महिला विश्व कप की मेज़बानी करने के लिए तैयार है. इस संयुक्त बोली में इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के फुटबॉल संघ शामिल हैं. यह घोषणा फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने सर्बिया के बेलग्रेड में यूईएफए कांग्रेस के दौरान की.

5. (c) पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)

शिवसुब्रमण्यम रमन को पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल पाँच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक होगा, जो भी पहले हो. वे दीपक मोहंती की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल मई 2025 में समाप्त हो रहा है। रमन वर्तमान में भारत के CAG में उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. 

6. (c) गुजरात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात के जामनगर में स्थित दुनिया के सबसे बड़े वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वंतारा का उद्घाटन किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा स्थापित यह अत्याधुनिक सुविधा रिलायंस जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के भीतर 3,500 एकड़ में फैली हुई है. वंतारा में 2,000 से अधिक प्रजातियों के 1.5 लाख से अधिक बचाए गए जानवर रहते हैं. 

7. (d) गुलमर्ग

जम्मू-कश्मीर का प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग 9 से 12 मार्च तक खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के दूसरे फेज की मेज़बानी किया. यह आयोजन पहले 22 से 25 फ़रवरी के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अपर्याप्त बर्फबारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

8. (a) मनन कुमार मिश्रा 

वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को लगातार सातवीं बार ऐतिहासिक रूप से बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. यह उपलब्धि भारत भर के लगभग 27 लाख अधिवक्ताओं वाली कानूनी बिरादरी द्वारा उन पर जताए गए भरोसे और विश्वास को दर्शाती है.

9. (d) कृष्णा जयशंकर  

22 वर्षीय भारतीय एथलीट कृष्णा जयशंकर ने इनडोर शॉट पुट में 16 मीटर का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने अमेरिका के अल्बुकर्क में माउंटेन वेस्ट इंडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में 16.03 मीटर की थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की. इस प्रदर्शन ने न केवल एक नया भारतीय इनडोर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया बल्कि उन्हें इस इवेंट में कांस्य पदक भी दिलाया.

10. (a) आईआरएफसी

भारत सरकार ने भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को नवरत्न का दर्जा दिया है, जिससे वे भारत में 25वें और 26वें नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) बन गए हैं. यह पहल वित्तीय स्वायत्तता में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्शाता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

PM Modi inaugurates the new Pamban Bridge

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the new Pamban railway bridge connecting Rameswaram in Tamil Nadu and mainland India on the occasio...

Popular Posts