प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(12-04-2025)

1. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कितनी राशि की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?

(a) 1,500 करोड़ रुपये

(b) 2,750 करोड़ रुपये

(c) 3,880 करोड़ रुपये

(d) 5,000 करोड़ रुपये

2. हाल ही में किस शहर में DFDR और CVR से लैस अत्याधुनिक "ब्लैक बॉक्स लैब" का उद्घाटन किया गया?

(a) बेंगलुरु

(b) मुंबई

(c) नई दिल्ली

(d) हैदराबाद

3. हाल ही में हरि दत्त कापड़ी का निधन ही गया, वह किस खेल से जुड़ें थे?

(a) क्रिकेट 

(b) गोल्फ 

(c) फुटबॉल 

(d) बास्केटबॉल

4. भारत और चिली के बीच स्टार्ट-अप और एसएमई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए किसके बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए?

(a) नीति आयोग और चिली वाणिज्य मंत्रालय

(b) भारत नवाचार परिषद और चिली स्टार्टअप नेटवर्क

(c) भारत एसएमई फोरम और प्रोचिली

(d) भारतीय वाणिज्य महासंघ और चिली उद्यम संघ

5. भारत में हर साल किस तारीख को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है?

(a) 09 अप्रैल

(b) 10 अप्रैल

(c) 11 अप्रैल

(d) 12 अप्रैल

6. नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के तहत कौन सा नौसैनिक जहाज अपने अभियान पर निकला है?

(a) आईएनएसवी मृगायन
(b) आईएनएसवी महादेई
(c) आईएनएसवी तारिणी
(d) आईएनएस विक्रांत

7. हाल ही में इसरो के किस सैटेलाइट ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की तस्वीरें लीं?

(a) RISAT-2B

(b) CARTOSAT-3

(c) EOS-01

(d) INSAT-3D

8."नीति NCAER स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम" पोर्टल किसने लॉन्च किया?

(a) PM नरेंद्र मोदी

(b) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

(c) नीति आयोग के उपाध्यक्ष

(d) RBI गवर्नर

9. केंद्र सरकार ने देशभर में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है?

(a) 500

(b) 650

(c) 728

(d) 800

10. हाल ही में स्वामीनाथन एस. अय्यर को IRDAI में किस पद पर नियुक्त किया गया?

(a) चेयरमैन

(b) पूर्णकालिक सदस्य (जीवन)

(c) पूर्णकालिक सदस्य (सामान्य बीमा)

(d) कार्यकारी निदेशक

उत्तर:-

1. (c) 3,880 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचा, शिक्षा, ऊर्जा, सार्वजनिक सेवाएं और सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण जैसे अहम क्षेत्र शामिल हैं. ऊर्जा क्षेत्र में खासतौर पर जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर में 1,045 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से दो 400 केवी और एक 220 केवी सबस्टेशन सहित ट्रांसमिशन लाइनों की शुरुआत की गई.

2. (c) नई दिल्ली

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हाल ही में नई दिल्ली में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) में अत्याधुनिक डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (DFDR & CVR) लैब का उद्घाटन किया. इसे अक्सर "ब्लैक बॉक्स लैब" के रूप में जाना जाता है, जिसे विमान दुर्घटनाओं की जांच के लिए महत्वपूर्ण उपकरण प्रदान करके विमानन सुरक्षा को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

3. (d) बास्केटबॉल 

पूर्व भारतीय बास्केटबॉल कप्तान हरि दत्त कापड़ी का हाल ही में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया. 1969 में अर्जुन पुरस्कार विजेता कापड़ी के भारतीय बास्केटबॉल में योगदान को व्यापक रूप से मान्यता मिली थी.

4. (c) भारत एसएमई फोरम और प्रोचिली

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान दोनों देशों ने स्टार्ट-अप और लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने हेतु महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए. यह यात्रा भारत और चिली के बीच 76 वर्षों के राजनयिक संबंधों का प्रतीक रही. बैंगलोर में, भारत एसएमई फोरम और चिली की निर्यात संवर्धन एजेंसी प्रोचिली के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये गए.

5. (c) 11 अप्रैल

भारत में हर साल 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) मनाया जाता है. यह दिवस महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी की जयंती का प्रतीक है, जिन्होंने अपना जीवन महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 2025 का विषय "स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य" (Healthy Beginnings, Hopeful Futures) है.

6. (c) आईएनएसवी तारिणी

आईएनएसवी तारिणी ने नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के चौथे चरण को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में प्रवेश किया. वहां, भारत की महावाणिज्य दूत सुश्री रूबी जसप्रीत, दक्षिण अफ्रीकी नौसेना बेड़े की चीफ ऑफ स्टाफ, रियर एडमिरल (जेजी) लिसा हेंड्रिक्स, और प्रिटोरिया में भारत के रक्षा सलाहकार, कैप्टन अतुल सपहिया ने जहाज और उसके चालक दल का गर्मजोशी से स्वागत किया. 

7. (b) CARTOSAT-3

इसरो के अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट, कार्टोसैट-3 (CARTOSAT-3) ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीरें कैप्चर कीं. इन तस्वीरों की मदद से मांडले और सागाइंग क्षेत्रों में हुई क्षति का विश्लेषण किया गया. आपदा के प्रभाव का आकलन करने के लिए 29 मार्च को ली गई तस्वीरों की तुलना 18 मार्च के पूर्व-आपदा डेटा से की गई.

8. (b) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने हाल ही में नई दिल्ली में "नीति NCAER स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम" पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल को नीति आयोग ने नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) के सहयोग से विकसित किया है. यह लगभग 30 वर्षों (1990-91 से 2022-23) की अवधि में सामाजिक, आर्थिक और राजकोषीय मापदंडों, शोध रिपोर्टों, शोधपत्रों और राज्य वित्त पर विशेषज्ञ टिप्पणियों से जुड़े डेटा का व्यापक भंडार प्रदान करता है.

9. (c) 728

केंद्र सरकार ने देशभर में 728 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित करने का लक्ष्य रखा है, जिससे लगभग 3.5 लाख अनुसूचित जनजाति के छात्रों को लाभ मिलेगा. अब तक कुल 721 विद्यालयों को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें से 477 पहले ही संचालित हो रहे हैं. राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने इसकी जानकारी दी. 2018-19 में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की केंद्रीय क्षेत्र योजना शुरू की गई थी.

10. (b) पूर्णकालिक सदस्य (जीवन)

हाल ही में स्वामीनाथन एस. अय्यर को भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) में पूर्णकालिक सदस्य (जीवन) के रूप में नियुक्त किया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 25 मार्च, 2025 को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. यह नियुक्ति इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि अय्यर इस पद को संभालने वाले पहले निजी क्षेत्र के पेशेवर है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

'One Station One Product' scheme

The Indian Railways' 'One Station One Product' scheme has benefited over one lakh artisans. This scheme has become a significant...

Popular Posts