1. इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए भारत ने यूएस के साथ कितने मिलियन USD डॉलर की डील की है?
(a) 200 मिलियन USD
(b) 95 मिलियन USD
(c) 131 मिलियन USD
(d) 150 मिलियन USD
2. किस नेता की 9 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 1 मई 2025 को नई दिल्ली में किया गया?
(a) वीर सावरकर
(b) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(c) बोडोफा उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा
(d) भगत सिंह
3. भारत का वह पहला राज्य कौन सा है जिसने AI-आधारित रियल-टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम शुरू किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश
4. भारत का पहला समर्पित डीप-वॉटर कंटेनर ट्रांसशिपमेंट हब कौन-सा बंदरगाह है?
(a) मुंद्रा पोर्ट
(b) कोचीन पोर्ट
(c) चेन्नई पोर्ट
(d) विजिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह
5. हाल ही में ‘एन्हंसिंग MSMEs कॉम्पिटिटिवनेस इन इंडिया’ रिपोर्ट किसने जारी की?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) वर्ल्ड बैंक
(c) नीति आयोग
(d) MSME मंत्रालय
6. SpaDeX मिशन के तहत हाल ही में किन दो उपग्रहों के बीच सफलतापूर्वक दूसरा डॉकिंग पूरा किया है?
(a) CartoSat-3 और RISAT
(b) GSAT-30 और GSAT-31
(c) SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target)
(d) INSAT-4A और INSAT-3D
7. 'गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव 2025' का उद्घाटन किसने किया?
(a) बिप्लब देब
(b) माणिक साहा
(c) रामेश बौद्ध
(d) सुदीप रॉय बर्मन
8. डॉ. मंगी लाल हाल ही में ICAR के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय कुमार सिन्हा
(b) डॉ. मंगी लाल
(d) राजकिशोर सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
9.हाल ही में मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने किया?
(a) नितिन गडकरी
(b) हरदीप सिंह पुरी
(c) सर्बानंद सोनोवाल
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
10. हाल ही में वर्ल्ड अर्थ डे 2025 किस तारीख को मनाया गया?
(a) 20 अप्रैल
(b) 21 अप्रैल
(c) 22 अप्रैल
(d) 23 अप्रैल
उत्तर:-
1. (c) 131 मिलियन USD
संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत को 131 मिलियन डॉलर मूल्य की एक संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को मजबूत करना है। इस समझौते के अंतर्गत भारत को उन्नत SeaVision सॉफ़्टवेयर, प्रशिक्षण और अन्य समर्थन सेवाएं मिलेंगी. यह सॉफ़्टवेयर भारत की Maritime Domain Awareness (MDA) क्षमताओं को बढ़ाएगा.
2. (c) बोडोफा उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रसिद्ध बोडो नेता और सामाजिक कार्यकर्ता बोडोफा उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा की 35वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नई दिल्ली में उनकी 9 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर दिल्ली के कैलाश कॉलोनी की एक सड़क का नाम बदलकर "बोडोफा उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा मार्ग" रखा गया. कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी उपस्थित रहे.
3. (d) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश ने भारत का पहला AI-संचालित रियल-टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम शुरू करके वन संरक्षण के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल की है. यह अत्याधुनिक प्रणाली सैटेलाइट इमेजरी, मशीन लर्निंग एल्गोरिदम और मोबाइल ऐप-आधारित फील्ड फीडबैक को जोड़ती है, जिससे जंगलों में अतिक्रमण, भूमि उपयोग में बदलाव और वन ह्रास की तुरंत पहचान की जा सके.
4. (d) विजिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह
विजिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह (Vizhinjam International Seaport) जो 2 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तिरुवनंतपुरम, केरल में उद्घाटित किया गया, भारत का पहला समर्पित डीप-वॉटर कंटेनर ट्रांसशिपमेंट हब है. इसे केरल सरकार और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत करीब ₹8,867 करोड़ की लागत से विकसित किया गया.
5. (c) नीति आयोग
हाल ही में ‘एन्हंसिंग MSMEs कॉम्पिटिटिवनेस इन इंडिया’ (Enhancing MSMEs Competitiveness in India) रिपोर्ट, नीति आयोग और Institute for Competitiveness के संयुक्त प्रयास से तैयार की गई है. यह रिपोर्ट भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के समग्र विकास और उनकी वैश्विक प्रतिस्पर्धा क्षमता को बढ़ाने के लिए एक ठोस रोडमैप प्रस्तुत करती है. रिपोर्ट में वित्तीय सहायता, कौशल विकास, नवाचार को बढ़ावा देने और बाज़ार तक बेहतर पहुँच जैसे क्षेत्रों में व्यापक सुधारों की सिफारिश की गई है.
6. (c) SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target)
हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने दो उपग्रहों — SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target) — के बीच SpaDeX (Space Docking Experiment) मिशन के तहत दूसरे सफल डॉकिंग ऑपरेशन को पूरा किया है. यह मिशन भविष्य में अंतरिक्ष में सैटेलाइट सर्विसिंग, रीफ्यूलिंग, मॉड्यूलर स्पेस स्टेशन और अंतरिक्ष में मानव मिशनों के लिए महत्वपूर्ण है.
7. (b) माणिक साहा
गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव (Garia and Borsho Boron Utsav) 2025 का उद्घाटन त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में किया. यह उत्सव त्रिपुरा के पारंपरिक सांस्कृतिक एवं जनजातीय विरासत से जुड़ा उत्सव है.
8. (b) डॉ. मंगी लाल
डॉ. मंगी लाल जाट को हाल ही में कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (DARE) के सचिव तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक (DG) के पद पर नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए की गई है, जो उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी.
9. (c) सर्बानंद सोनोवाल
मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन 21 अप्रैल 2025 को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया. इस अवसर पर उन्होंने क्रूज संचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. यह टर्मिनल भारत का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल है, जिसे सालाना 1 मिलियन (10 लाख) यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ तैयार किया गया है। इसकी दैनिक क्षमता लगभग 10,000 यात्रियों की है. इस टर्मिनल की विशेषता यह है कि यह एक साथ पांच क्रूज जहाजों को ठहराने में सक्षम है.
10. (c) 22 अप्रैल
वर्ल्ड अर्थ डे हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है. इस साल इसकी 55वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस वर्ष की थीम "Our Power, Our Planet" रखी गई है, जो स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर देती है.