1. भारत ने किस देश के साथ 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदने के लिए समझौता किया है?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) इजराइल
2. हाल ही में वर्ल्ड सोशल रिपोर्ट 2025 किसे द्वारा जारी किया गया?
(a) निति आयोग
(b) वर्ड बैंक
(c) यूनाइटेड नेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
3. डॉ. एम. जी. एस. नारायणन किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
(a) चिकित्सा
(b) इतिहास और शिक्षाविद्
(c) विज्ञान और तकनीक
(d) खेल
4. हाल ही में चर्चा में रहा महुआदानर वुल्फ सैंक्चुरी किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
5. एपीडा ने हाल ही में किस राज्य सरकार के साथ मिलकर एक कृषि सह क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
6. इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए भारत ने यूएस के साथ कितने मिलियन USD डॉलर की डील की है?
(a) 200 मिलियन USD
(b) 95 मिलियन USD
(c) 131 मिलियन USD
(d) 150 मिलियन USD
7. किस नेता की 9 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 1 मई 2025 को नई दिल्ली में किया गया?
(a) वीर सावरकर
(b) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(c) बोडोफा उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा
(d) भगत सिंह
8. भारत का वह पहला राज्य कौन सा है जिसने AI-आधारित रियल-टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम शुरू किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश
9. भारत का पहला समर्पित डीप-वॉटर कंटेनर ट्रांसशिपमेंट हब कौन-सा बंदरगाह है?
(a) मुंद्रा पोर्ट
(b) कोचीन पोर्ट
(c) चेन्नई पोर्ट
(d) विजिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह
10. हाल ही में ‘एन्हंसिंग MSMEs कॉम्पिटिटिवनेस इन इंडिया’ रिपोर्ट किसने जारी की?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) वर्ल्ड बैंक
(c) नीति आयोग
(d) MSME मंत्रालय
उत्तर:-
1. (c) फ्रांस
भारत ने 28 अप्रैल 2025 को फ्रांस के साथ लगभग 7.4 बिलियन डॉलर (₹63,000-64,000 करोड़) की सरकारी-स्तर की डील पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदे जाएंगे, जिनमें 22 सिंगल-सीट राफेल एम लड़ाकू विमान और 4 ट्विन-सीट ट्रेनर विमान शामिल हैं. ट्विन-सीटर वर्जन लैंड बेस्ड हैं और विमानवाहक पोत पर उपयोग के योग्य नहीं हैं.
2. (c) यूनाइटेड नेशन
संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में वर्ल्ड सोशल रिपोर्ट (World Social Report) 2025 जारी की, जो पिछले 30 वर्षों में वैश्विक स्तर पर गरीबी में उल्लेखनीय कमी को दर्शाया है. हालांकि, रिपोर्ट यह भी बताती है कि आर्थिक असुरक्षा, असमानता और सामाजिक विभाजन जैसी समस्याएँ अभी भी बड़े पैमाने पर मौजूद हैं और अरबों लोगों को प्रभावित कर रही हैं.
3. (b) इतिहास और शिक्षाविद्
प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद् डॉ. एम. जी. एस. नारायणन का 26 अप्रैल 2025 को कोझिकोड स्थित अपने निवास पर निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. डॉ. नारायणन ने 200 से अधिक किताबें और लेख लिखे और 112 से ज्यादा शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित किए थे.
4. (d) झारखंड
झारखंड के लातेहार जिले में स्थित महुआदानर वुल्फ सैंक्चुरी (Mahuadanr Wolf Sanctuary) भारत का पहला और एकमात्र भेड़िया अभयारण्य है. झारखंड के लातेहार जिले में स्थित महुआदानर भेड़िया अभयारण्य, भारत का पहला और एकमात्र भेड़िया अभयारण्य है, जो भारतीय ग्रे वुल्फ (कैनिस ल्यूपस पैलिप्स) के संरक्षण के लिए समर्पित है.
5. (a) ओडिशा
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) और ओडिशा सरकार ने 25 अप्रैल 2025 को भुवनेश्वर के डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन हॉल, ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (ओयूएटी) में 'ओडिशा से कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा' देने हेतु एक कार्यशाला एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया.
6. (c) 131 मिलियन USD
संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत को 131 मिलियन डॉलर मूल्य की एक संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को मजबूत करना है। इस समझौते के अंतर्गत भारत को उन्नत SeaVision सॉफ़्टवेयर, प्रशिक्षण और अन्य समर्थन सेवाएं मिलेंगी. यह सॉफ़्टवेयर भारत की Maritime Domain Awareness (MDA) क्षमताओं को बढ़ाएगा.
7. (c) बोडोफा उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रसिद्ध बोडो नेता और सामाजिक कार्यकर्ता बोडोफा उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा की 35वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नई दिल्ली में उनकी 9 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर दिल्ली के कैलाश कॉलोनी की एक सड़क का नाम बदलकर "बोडोफा उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा मार्ग" रखा गया. कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी उपस्थित रहे.
8. (d) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश ने भारत का पहला AI-संचालित रियल-टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम शुरू करके वन संरक्षण के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल की है. यह अत्याधुनिक प्रणाली सैटेलाइट इमेजरी, मशीन लर्निंग एल्गोरिदम और मोबाइल ऐप-आधारित फील्ड फीडबैक को जोड़ती है, जिससे जंगलों में अतिक्रमण, भूमि उपयोग में बदलाव और वन ह्रास की तुरंत पहचान की जा सके.
9. (d) विजिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह
विजिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह (Vizhinjam International Seaport) जो 2 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तिरुवनंतपुरम, केरल में उद्घाटित किया गया, भारत का पहला समर्पित डीप-वॉटर कंटेनर ट्रांसशिपमेंट हब है. इसे केरल सरकार और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत करीब ₹8,867 करोड़ की लागत से विकसित किया गया.
10. (c) नीति आयोग
हाल ही में ‘एन्हंसिंग MSMEs कॉम्पिटिटिवनेस इन इंडिया’ (Enhancing MSMEs Competitiveness in India) रिपोर्ट, नीति आयोग और Institute for Competitiveness के संयुक्त प्रयास से तैयार की गई है. यह रिपोर्ट भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के समग्र विकास और उनकी वैश्विक प्रतिस्पर्धा क्षमता को बढ़ाने के लिए एक ठोस रोडमैप प्रस्तुत करती है. रिपोर्ट में वित्तीय सहायता, कौशल विकास, नवाचार को बढ़ावा देने और बाज़ार तक बेहतर पहुँच जैसे क्षेत्रों में व्यापक सुधारों की सिफारिश की गई है.