1. ‘ऑपरेशन ओलिविया’ किसके द्वारा हर वर्ष संचालित किया जाता है?
(a) भारतीय नौसेना
(b) भारतीय वन सेवा
(c) भारतीय तटरक्षक बल (ICG)
(d) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
2. किस केंद्रीय मंत्री ने त्रिपुरा में एक्वा पार्क की आधारशिला रखी और मछली महोत्सव का उद्घाटन किया?
(a) नरेंद्र सिंह तोमर
(b) गिरिराज सिंह
(c) राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह)
(d) अनुराग ठाकुर
3. 'सागर में सम्मान (SMS)' पहल का शुभारंभ किस केंद्रीय मंत्री द्वारा किया गया?
(a) अश्विनी वैष्णव
(b) सर्बानंद सोनोवाल
(c) राजीव रंजन सिंह
(d) हरदीप सिंह पुरी
4. DPIIT ने क्लीन एनर्जी इनोवेशन के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) GEAPP
(b) नीति आयोग
(c) वर्ल्ड बैंक
(d) IMF
5. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 18 मई
(b) 19 मई
(c) 20 मई
(d) 21 मई
6. डीपीआईआईटी ने स्टार्टअप, एमएसएमई और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ डील की है?
(a) टाटा ग्रुप
(b) हाफेल इंडिया
(c) अडानी ग्रुप
(d) रिलायंस ग्रुप
7. भारत का वह पहला राज्य कौन सा है जिसने AI-आधारित रियल-टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम शुरू किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश
8. CBI निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल अब कब तक बढ़ा दिया गया है?
(a) मई 2025
(b) मई 2026
(c) दिसंबर 2025
(d) जून 2026
9. भूटान की DGPC ने किस भारतीय कंपनी के साथ जलविद्युत परियोजना विस्तार के लिए समझौता किया है?
(a) रिलायंस पॉवर
(b) अडानी ग्रुप
(c) एनटीपीसी
(d) इनमें से कोई नहीं
10. यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक (EIB) ने उत्तराखंड को शहरी ढांचा सुधारने के लिए कितनी राशि दी है?
(a) ₹2,000 करोड़
(b) ₹1,910 करोड़
(c) ₹1,500 करोड़
(d) ₹1,000 करोड़
उत्तर:-
1. (c) भारतीय तटरक्षक बल (ICG)
‘ऑपरेशन ओलिविया’ भारतीय तटरक्षक बल (ICG) द्वारा प्रतिवर्ष नवंबर से मई तक संचालित एक समुद्री संरक्षण मिशन है, जिसका उद्देश्य ओडिशा के समुद्री तटों पर आने वाले ओलिव रिडले कछुओं की सुरक्षित प्रजनन प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। फरवरी 2025 में, इस मिशन की मदद से रुषिकुल्या नदी के तट पर रिकॉर्ड 6.98 लाख कछुओं ने सुरक्षित रूप से अंडे दिए।
2. (c) राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह)
18 मई 2025 को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक दिवसीय मछली महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य राज्य में मत्स्य व्यवसाय को बढ़ावा देना और मछुआरों को सशक्त बनाना था। इसी दिन केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने कैलाशहर में ₹42.4 करोड़ की लागत वाले एकीकृत एक्वा पार्क की आधारशिला भी रखी।
3. (b) सर्बानंद सोनोवाल
‘सागर में सम्मान’ (Sagar Mein Samman-SMS) भारत सरकार की एक नई नीति पहल है, जिसे 18 मई 2025 को मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय महिला समुद्री दिवस के उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा लॉन्च किया गया। इस पहल का उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना और उन्हें इस क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध कराना है।
4. (a) GEAPP
हाल ही में DPIIT और GEAPP के बीच दो वर्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत, भारत में जलवायु-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता, मेंटरशिप, पायलट परियोजनाओं के अवसर और बाजार से जुड़ाव प्रदान किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य भारत के दीर्घकालिक नेट-जीरो उत्सर्जन लक्ष्यों को हासिल करना और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है। ENTICE चैलेंज के माध्यम से, प्रभावशाली स्वच्छ ऊर्जा समाधानों के लिए $500,000 तक का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
5. (a) 18 मई
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) हर वर्ष 18 मई को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1977 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ म्यूज़ियम्स (ICOM) द्वारा की गई थी। इस दिन का उद्देश्य संग्रहालयों की भूमिका को रेखांकित करना है जो सांस्कृतिक आदान-प्रदान, शिक्षा और विश्व धरोहर के संरक्षण में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं। साल 2025 का थीम "तेजी से बदलते समुदायों में संग्रहालयों का भविष्य" (The Future of Museums in Rapidly Changing Communities) है.
6. (b) हाफेल इंडिया
हाल ही में उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) और हाफेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य भारत में विनिर्माण और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करना है। इसके तहत स्टार्टअप, एमएसएमई और उद्यमियों को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया है।
7. (d) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश ने भारत का पहला AI-संचालित रियल-टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम शुरू करके वन संरक्षण के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल की है. यह अत्याधुनिक प्रणाली सैटेलाइट इमेजरी, मशीन लर्निंग एल्गोरिदम और मोबाइल ऐप-आधारित फील्ड फीडबैक को जोड़ती है, जिससे जंगलों में अतिक्रमण, भूमि उपयोग में बदलाव और वन ह्रास की तुरंत पहचान की जा सके.
8. (b) मई 2026
CBI निदेशक प्रवीण सूद को उनके कार्यकाल में एक वर्ष का विस्तार मिला है, जिससे अब वे 24 मई 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे। वे कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के IPS अधिकारी हैं। उन्हें पहले 25 मई 2023 को CBI निदेशक नियुक्त किया गया था, और उनका मूल कार्यकाल 24 मई 2025 को समाप्त होने वाला था। इस विस्तार के साथ वे देश की प्रमुख जांच एजेंसी का नेतृत्व और एक साल तक करेंगे।
9. (b) अडानी ग्रुप
हाल ही में भूटान की Druk Green Power Corporation (DGPC) और भारत के अडानी समूह के बीच एक ऐतिहासिक समझौता हुआ, जिसके तहत वे मिलकर 5,000 मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाएं भूटान में विकसित करेंगे। यह समझौता थिंपू में DGPC के मैनेजिंग डायरेक्टर Dasho Chhewang Rinzin और Adani Green Hydro Ltd के COO Naresh Telgu द्वारा किया गया।
10. (b) ₹1,910 करोड़
उत्तराखंड ने शहरी अवसंरचना और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक (EIB) से ₹1,910 करोड़ (लगभग $191 मिलियन) की फंडिंग प्राप्त की है। यह फंडिंग उत्तराखंड लिवेबिलिटी इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) से भी $200 मिलियन का ऋण शामिल है। कुल मिलाकर इस परियोजना की लागत $465.9 मिलियन है।