योग महोत्सव 2025

  • 2 मई 2025 को महाराष्ट्र के नासिक में योग महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया।
  • योग महोत्सव 2025 ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 50 दिवसीय उल्टी गिनती को चिह्नित किया।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन आयुष मंत्रालय के तहत मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा किया गया था।
  • सामान्य योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़े पैमाने पर योग सत्र आयोजित किया गया।
  • यह सत्र पंचवटी के रामकुंड परिसर स्थित गौरी मैदान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव भी शामिल हुए।
  • संयुक्त राष्ट्र ने 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

DRDO successfully tested a man-portable anti-tank guided missile.

DRDO has successfully tested the third-generation Man-Portable Anti-Tank Guided Missile (MPATGM). This missile follows a fire-and-forget gui...

Popular Posts