प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(19-06-2025)

1. 51वां G7 शिखर सम्मेलन (2025) कहां आयोजित किया गया था?

(a) टोक्यो, जापान

(b) रोम, इटली

(c) कनानास्किस, कनाडा

(d) बर्लिन, जर्मनी

1. (c) कनानास्किस, कनाडा

51वां G7 शिखर सम्मेलन 15 से 17 जून, 2025 के बीच कनाडा के कनानास्किस, अल्बर्टा में आयोजित किया गया। यह आयोजन G7 की पहली बैठक की 50वीं वर्षगांठ का प्रतीक था और प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के लिए पहला बड़ा वैश्विक आयोजन भी था। कनाडा ने 1 जनवरी 2025 से G7 की अध्यक्षता संभाली थी।

2. हाल ही में पीएम मोदी को किस देश ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया?

(a) साइप्रस

(b) इटली

(c) कनाडा

(d) जर्मनी

2. (a) साइप्रस

ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसे 1991 में स्थापित किया गया था। इसका नाम आर्चबिशप मकारियोस III के सम्मान में रखा गया जो साइप्रस के पहले राष्ट्रपति थे। हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री को यह सम्मान उनके वैश्विक नेतृत्व और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।

3. हाल ही में चर्चा में रहा काली टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?

(a) महाराष्ट्र

(b) केरल

(c) कर्नाटक

(d) तमिलनाडु

3. (c) कर्नाटक

काली टाइगर रिजर्व कर्नाटक राज्य के उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित है। हाल ही में वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ताओं ने यहाँ बढ़ते पर्यटन और वाइल्डलाइफ सफारी के ज़रिए हो रहे व्यावसायिक प्रचार पर चिंता जताई है, जिससे बाघों और अन्य वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को खतरा हो सकता है। संरक्षण के लिए पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

4. INS अर्नाला (INS Arnala) किस प्रकार का जहाज है? 

(a) परमाणु पनडुब्बी

(b) मिसाइल विध्वंसक

(c) पनडुब्बी रोधी उथला जल युद्धपोत 

(d) विमानवाहक पोत

4. (c) पनडुब्बी रोधी उथला जल युद्धपोत 

INS अर्नाला को 18 जून 2025 को विशाखापत्तनम स्थित नौसैनिक अड्डे पर भारतीय नौसेना के Eastern Naval Command के अधीन कमीशन किया गया। यह भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित Anti-Submarine Warfare Shallow Water Craft (ASW SWC) है, जिसे उथले जल क्षेत्रों में पनडुब्बियों का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के लिए तैयार किया गया है। 

5. वर्ल्ड क्रोकोडाइल डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

(a) 5 जून

(b) 17 जून

(c) 22 मई

(d) 12 अगस्त

5. (b) 17 जून

वर्ल्ड क्रोकोडाइल डे हर साल 17 जून को मनाया जाता है ताकि मगरमच्छ, घड़ियाल और एलिगेटर जैसे प्राचीन जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। इन प्रजातियों को अवैध शिकार, निवास स्थान की हानि और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई प्रजातियाँ संकटग्रस्त हो चुके हैं।

6. हाल ही में किस पूर्व भारतीय कप्तान को ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है? 

(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) एम एस धोनी
(d) राहुल द्रविड़ 

6. (c) एम एस धोनी 

महेंद्र सिंह धोनी को 9 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। वह यह सम्मान पाने वाले 11वें भारतीय क्रिकेटर बन गए है. धोनी अकेले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में तीनों ICC ट्रॉफियाँ T20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011, और चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 अपने नाम कीं है। 

7. हाल ही में UMEED पोर्टल का शुभारंभ किस केंद्रीय मंत्री ने किया?

(a) धर्मेन्द्र प्रधान
(b) किरेन रिजिजू
(c) स्मृति ईरानी
(d) अनुराग ठाकुर

7. (b) किरेन रिजिजू

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 6 जून 2025 को UMEED पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन के डिजिटलीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का पारदर्शी, सुलभ और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करना है। UMEED का पूरा नाम Unified Waqf Management, Empowerment, Efficiency, and Development है, जो इसके उद्देश्य को दर्शाता है।

8. आयुष निवेश सारथी पोर्टल किस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया है?

(a) सूचना प्रौद्योगिकी
(b) कृषि
(c) पारंपरिक चिकित्सा (Traditional Medicine)
(d) पर्यटन

8. (c) पारंपरिक चिकित्सा (Traditional Medicine)

आयुष निवेश सारथी (Ayush Nivesh Saarthi) पोर्टल को हाल ही में नई दिल्ली के वाणिज्य भवन (Vanijya Bhawan) में आयोजित एक उद्योग-संवाद बैठक के दौरान लॉन्च किया गया। इसका उद्देश्य भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली जैसे आयुर्वेद, योग, सिद्ध, यूनानी, और होम्योपैथी में निवेश को बढ़ावा देना और इसे सुगम बनाना है। इस पहल की शुरुआत केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव द्वारा की गई। यह पोर्टल निवेशकों और उद्योग से जुड़े लोगों के लिए एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।

9. हाल ही में किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?  

(a) निकोलस पूरन
(b) सूर्यकुमार यादव
(c) हैरी ब्रूक
(d) इनमें से कोई नहीं 

9. (a) निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के सबसे ज़्यादा T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ी निकोलस पूरन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. पूरन वेस्टइंडीज के सबसे ज़्यादा T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कुल 106 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग लिया और 2,275 रन बनाए।

10. भारतीय रेल में बहुभाषी एआई समाधान के लिए किस संगठन ने CRIS के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए?

(a) नीति आयोग
(b) डिजिटल इंडिया भाषिणी प्रभाग
(c) भारतीय दूरसंचार विभाग
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

10. (b) डिजिटल इंडिया भाषिणी प्रभाग

डिजिटल इंडिया भाषिणी प्रभाग (DIBD) और रेलवे सूचना प्रणाली केन्द्र (CRIS) ने भारतीय रेलवे प्लेटफार्मों पर बहुभाषी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) समाधान विकसित करने और उन्हें लागू करने के लिए आपसी सहयोग का समझौता किया है। यह पहल भाषाई समावेशन को बढ़ावा देने और रेलवे सेवाओं को अधिक डिजिटल, सुलभ व समावेशी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICICI's new Managing Director and Chief Executive Officer

The ICICI Bank board has approved the reappointment of Sandeep Bakhshi as Managing Director and Chief Executive Officer until 2028. This rea...

Popular Posts