1. आईएनएस तमाल (Tamal) का कमीशनिंग समारोह कहाँ आयोजित होगा?
(a) मुंबई, भारत
(b) विशाखापत्तनम, भारत
(c) यांतर शिपयार्ड, रूस
(d) फ्रांस
1. (c) यांतर शिपयार्ड, रूस
आईएनएस तमाल (Tamal), भारतीय नौसेना का आधुनिक स्टेल्थ मल्टी-रोल फ्रिगेट है जो 1 जुलाई 2025 को रूस के कालिनिनग्राद स्थित यांतर शिपयार्ड में नौसेना में शामिल किया जाएगा। यह समारोह वाइस एडमिरल संजय जे. सिंह की अध्यक्षता में संपन्न होगा, जो वेस्टर्न नेवल कमांड के प्रमुख हैं। यह युद्धपोत आधुनिक हथियारों और तकनीक से लैस है और समुद्री सुरक्षा में भारत की ताकत को और बढ़ाएगा।
2. किसे हाल ही में डिजिटल पेमेंट्स अवार्ड्स 2024-25 किसे प्रदान किया गया है?
(a) एयरटेल पेमेंट बैंक
(b) फोनपे
(c) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
(d) नाबार्ड
2. (c) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
हाल ही में भारत सरकार के संचार मंत्रालय के डाक विभाग के अंतर्गत 100% सरकारी स्वामित्व वाले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) को Digital Payments Award 2024-25 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) द्वारा प्रदान किया गया, जो देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) में IPPB के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है।
3. माझी वसुंधरा अभियान 6.0 किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
3. (c) महाराष्ट्र
माझी वसुंधरा अभियान 6.0 (Majhi Vasundhara 6.0) महाराष्ट्र सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी पर्यावरणीय पहल है, जो 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक चलेगी। यह अभियान 28,317 स्थानीय स्वशासी संस्थाओं में लागू किया गया है और इसका नेतृत्व पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग कर रहा है। इस अभियान की घोषणा राज्य की पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने की।
4. U23 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किस देश में हुआ था?
(a) भारत
(b) चीन
(c) वियतनाम
(d) जापान
4. (c) वियतनाम
U23 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 18 से 21 जून के बीच वुंग ताउ, वियतनाम में हुआ। यह पहली बार था जब वियतनाम ने किसी महाद्वीपीय युवा कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी की। इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक एशियाई देशों ने भाग लिया। भारत ने इस टूर्नामेंट में ऐतिहासिक और प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
5. विश्व ओलंपिक दिवस (World Olympic Day) कब मनाया जाता है?
(a) 22 जून
(b) 23 जून
(c) 24 जून
(d) 25 जून
5. (b) 23 जून
विश्व ओलंपिक दिवस हर वर्ष 23 जून को मनाया जाता है। इस दिन 1894 में पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की स्थापना हुई थी। इसका उद्देश्य खेलों की भावना को बढ़ावा देना, फिटनेस और विश्व शांति का संदेश फैलाना है। बता दें कि बैरन पियरे डी कूबर्तिन ने आधुनिक ओलंपिक खेलों की नींव रखी थी।
6. हाल ही में किस देश के बैंक के साथ NPCI ने UPI सेवाएं शुरू करने हेतु समझौता (MoU) किया है?
(a) ग्रीस
(b) इटली
(c) साइप्रस
(d) फ्रांस
6. (c) साइप्रस
भारत और साइप्रस ने हाल ही में UPI (Unified Payments Interface) सेवाओं को शुरू करने के लिए एक समझौता किया है. NPCI और Eurobank Cyprus के बीच इसको लेकर MoU शाइन हुआ है. इससे दोनों देशों के पर्यटक और व्यवसायों को तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक भुगतान समाधान मिलेंगे.
7. Meta ने भारत में नए प्रबंध निदेशक और प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(a) संध्या देवनाथन
(b) अरुण श्रीनिवास
(c) मनोज चौधरी
(d) प्रवीण राजन
7. (b) अरुण श्रीनिवास
Meta ने 1 जुलाई 2025 से अरुण श्रीनिवास को भारत में नया प्रबंध निदेशक और प्रमुख नियुक्त किया है। यह निर्णय उस समय आया है जब संध्या देवनाथन की जिम्मेदारियाँ बढ़ाकर भारत के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व एशिया की देखरेख तक कर दी गई हैं। अरुण अब सीधे संध्या देवनाथन को रिपोर्ट करेंगे।
8. हाल ही में किस वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स ने भारत के G20 शेरपा पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) पीके मिश्रा
(b) अमिताभ कांत
(c) राजीव कुमार
(d) वीके पॉल
8. (b) अमिताभ कांत
अनुभवी नौकरशाह अमिताभ कांत ने हाल ही में भारत के G20 शेरपा पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें जुलाई 2022 में उस समय यह महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई थी, जब भारत G20 अध्यक्षता की तैयारी कर रहा था। उनके नेतृत्व में भारत ने G20 शिखर सम्मेलनों का सफल आयोजन किया।
9. भारत ने हाल ही में किसे उत्तर कोरिया में अगला राजदूत नियुक्त किया है?
(a) नीलिमा मेहता
(b) अलीआवती लॉन्गकुमेर
(c) गीता मेनन
(d) अनुपमा सिंह
9. (b) अलीआवती लॉन्गकुमेर
भारत ने चार साल के अंतराल के बाद उत्तर कोरिया में फिर से राजनयिक उपस्थिति बहाल करते हुए अलीआवती लॉन्गकुमेर (Aliawati Longkumer) को वहां का अगला राजदूत नियुक्त किया है। वे 2008 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं। यह नियुक्ति भारत और उत्तर कोरिया के बीच राजनयिक संवाद को फिर से सक्रिय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
10. हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 का पहला संस्करण किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
(a) भुवनेश्वर
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) रांची
10. (c) चेन्नई
हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 का पहला संस्करण 18 से 27 जून तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन तमिलनाडु की हॉकी यूनिट कर रही है और इसमें पुरुषों और महिलाओं की दोनों श्रेणियों में मुकाबले होंगे। यह आयोजन भारत में वरिष्ठ (वेटरन) हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक नया मंच प्रदान करता है।