प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(27-06-2025)

1. प्रोजेक्ट एलिफेंट की 21वीं स्टियरिंग कमेटी मीटिंग 26 जून 2025 को किस स्थान पर आयोजित की गई?
(a) नई दिल्ली
(b) भोपाल
(c) देहरादून
(d) गुवाहाटी

 1. (c) देहरादून
प्रोजेक्ट एलिफेंट की 21वीं स्टियरिंग कमेटी मीटिंग का आयोजन 26 जून 2025 को देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (IGNFA) में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने की। यह बैठक हाथियों के संरक्षण, उनके प्राकृतिक आवास और मानवीय संघर्ष को कम करने के उपायों पर केंद्रित रही।

2. हाल ही में NATO शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन कहां किया गया?

(a) फ्रांस

(b) जर्मनी

(c) बेल्जियम

(d) नीदरलैंड

2. (d) नीदरलैंड

24-25 जून 2025 को NATO शिखर सम्मेलन का आयोजन पहली बार नीदरलैंड में हुआ। यह ऐतिहासिक सम्मेलन द हेग स्थित वर्ल्ड फोरम में संपन्न हुआ। 1949 में NATO की स्थापना के बाद से यह पहला अवसर था जब नीदरलैंड ने शिखर सम्मेलन की मेज़बानी की। इस आयोजन में 32 सदस्य देशों और साझेदार राष्ट्रों के करीब 45 राष्ट्राध्यक्ष और सरकार प्रमुख शामिल थे।

3. नीरज चोपड़ा ने हाल ही में किस देश में आयोजित Ostrava Golden Spike एथलेटिक्स मीट में गोल्ड जीता?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) चेक गणराज्य
(d) स्विट्ज़रलैंड

3. (c) चेक गणराज्य
24 जून 2025 को चेक गणराज्य में आयोजित Ostrava Golden Spike प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 85.29 मीटर की सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। यह उनकी 2025 सीज़न की पाँचवीं प्रतियोगिता थी और पेरिस डायमंड लीग में जीत के कुछ ही दिनों बाद आई।

4. हाल ही में भारत का पहला बटरफ्लाई सैंक्चुरी किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र

 4. (b) केरल
हाल ही में केरल के कन्नूर जिले में स्थित अऱलाम वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी को आधिकारिक रूप से "अऱलाम बटरफ्लाई सैंक्चुरी" के रूप में पुनःनामित किया गया। यह भारत का पहला बटरफ्लाई सैंक्चुरी है, जो तितली संरक्षण के क्षेत्र में एक अग्रणी कदम है। यह अभयारण्य पश्चिमी घाट में स्थित है, जो जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है।

5. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ सबमरीन सहयोग के लिए समझौता किया है? 

(a) फ्रांस 

(b) दक्षिण अफ्रीका 

(c) अर्जेन्टीना

(d) मलेशिया 

5. (b) दक्षिण अफ्रीका

हाल ही में जोहानेसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में हुई 9वीं संयुक्त रक्षा समिति (JDC) बैठक में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने पनडुब्बी सहयोग को लेकर दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों का उद्देश्य पनडुब्बियों के रखरखाव, प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी साझा करने जैसे पहलुओं में सहयोग को बढ़ाना है। 

6. हाल ही में किस देश के बैंक के साथ NPCI ने UPI सेवाएं शुरू करने हेतु समझौता (MoU) किया है?

(a) ग्रीस
(b) इटली
(c) साइप्रस
(d) फ्रांस

6. (c) साइप्रस

भारत और साइप्रस ने हाल ही में UPI (Unified Payments Interface) सेवाओं को शुरू करने के लिए एक समझौता किया है. NPCI और Eurobank Cyprus के बीच इसको लेकर MoU शाइन हुआ है. इससे दोनों देशों के पर्यटक और व्यवसायों को तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक भुगतान समाधान मिलेंगे.    

7. Meta ने भारत में नए प्रबंध निदेशक और प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया है?

(a) संध्या देवनाथन
(b) अरुण श्रीनिवास
(c) मनोज चौधरी
(d) प्रवीण राजन

7. (b) अरुण श्रीनिवास

Meta ने 1 जुलाई 2025 से अरुण श्रीनिवास को भारत में नया प्रबंध निदेशक और प्रमुख नियुक्त किया है। यह निर्णय उस समय आया है जब संध्या देवनाथन की जिम्मेदारियाँ बढ़ाकर भारत के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व एशिया की देखरेख तक कर दी गई हैं। अरुण अब सीधे संध्या देवनाथन को रिपोर्ट करेंगे।

8. हाल ही में किस वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स ने भारत के G20 शेरपा पद से इस्तीफा दे दिया है?

(a) पीके मिश्रा
(b) अमिताभ कांत
(c) राजीव कुमार
(d) वीके पॉल

8. (b) अमिताभ कांत

अनुभवी नौकरशाह अमिताभ कांत ने हाल ही में भारत के G20 शेरपा पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें जुलाई 2022 में उस समय यह महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई थी, जब भारत G20 अध्यक्षता की तैयारी कर रहा था। उनके नेतृत्व में भारत ने G20 शिखर सम्मेलनों का सफल आयोजन किया।

9. भारत ने हाल ही में किसे उत्तर कोरिया में अगला राजदूत नियुक्त किया है?

(a) नीलिमा मेहता
(b) अलीआवती लॉन्गकुमेर
(c) गीता मेनन
(d) अनुपमा सिंह

9. (b) अलीआवती लॉन्गकुमेर

भारत ने चार साल के अंतराल के बाद उत्तर कोरिया में फिर से राजनयिक उपस्थिति बहाल करते हुए अलीआवती लॉन्गकुमेर (Aliawati Longkumer) को वहां का अगला राजदूत नियुक्त किया है। वे 2008 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं। यह नियुक्ति भारत और उत्तर कोरिया के बीच राजनयिक संवाद को फिर से सक्रिय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

10. हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 का पहला संस्करण किस शहर में आयोजित किया जाएगा?

(a) भुवनेश्वर
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) रांची

10. (c) चेन्नई

हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 का पहला संस्करण 18 से 27 जून तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन तमिलनाडु की हॉकी यूनिट कर रही है और इसमें पुरुषों और महिलाओं की दोनों श्रेणियों में मुकाबले होंगे। यह आयोजन भारत में वरिष्ठ (वेटरन) हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक नया मंच प्रदान करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

DRDO successfully tested a man-portable anti-tank guided missile.

DRDO has successfully tested the third-generation Man-Portable Anti-Tank Guided Missile (MPATGM). This missile follows a fire-and-forget gui...

Popular Posts