1. हाल ही में ‘गज मित्र’ योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है?
A) कर्नाटक
B) केरल
C) असम
D) ओडिशा
C) असम
‘गज मित्र’ योजना को असम सरकार ने 11 जुलाई 2025 को लॉन्च किया। इसका उद्देश्य राज्य में बढ़ते मानव-हाथी संघर्ष को नियंत्रित करना है। बा दें कि 2000 से 2023 के बीच 1400 से अधिक लोगों और 1200 हाथियों की जान ले ली थी। यह योजना स्थानीय लोगों को जागरूक कर और उचित उपायों के जरिए हाथियों और इंसानों के बीच टकराव को कम करने पर केंद्रित है।
2. हाल ही में किस उद्योगपति को USISPF के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और एक्जीक्यूटिव कमेटी में शामिल किया गया है?
A) मुकेश अंबानी
B) रतन टाटा
C) कुमार मंगलम बिड़ला
D) गौतम अडानी
C) कुमार मंगलम बिड़ला
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को हाल ही में US-India Strategic Partnership Forum (USISPF) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और एक्जीक्यूटिव कमेटी में नियुक्त किया गया है। यह मंच भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए समर्पित है, जिससे दोनों देशों के व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलता है।
3. भारतीय रेल ने ट्रेन सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ मिलकर AI आधारित मशीन विज़न इंस्पेक्शन सिस्टम लगाने के लिए समझौता किया है?
A) RVNL
B) DFCCIL
C) टाटा ग्रुप
D) इसरो
B) DFCCIL
भारतीय रेल ने एआई आधारित मशीन विज़न इंस्पेक्शन सिस्टम (MVIS) लगाने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) के साथ समझौता किया है। इसका उद्देश्य ट्रेनों की सुरक्षा को अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से मजबूत करना है। MVIS सिस्टम से कोच और इंजन के पुर्जों की सटीक जांच होगी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और रखरखाव ज्यादा प्रभावी होगा।
4. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने BITS पिलानी के साथ साइबर सुरक्षा में प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करने के लिए समझौता किया हैं?
A) गृह मंत्रालय
B) शिक्षा मंत्रालय
C) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY)
D) रक्षा मंत्रालय
C) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY)
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने BITS पिलानी के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा में प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य देश में सरकारी विभागों, सार्वजनिक क्षेत्रों और उद्योग में बढ़ती साइबर सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित पेशेवरों की मांग को पूरा करना है।
5. विश्व जनसंख्या दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
A) 08 जुलाई
B) 09 जुलाई
C) 10 जुलाई
D) 11 जुलाई
D) 11 जुलाई
विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1987 में दुनिया की जनसंख्या 5 अरब पहुंच गई थी। इसी ऐतिहासिक आंकड़े से प्रेरित होकर 1989 में संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में घोषित किया ताकि जनसंख्या से जुड़े मुद्दों और इसके समाज पर पड़ने वाले प्रभावों पर जागरूकता बढ़ाई जा सके।
6. हाल ही में 17वां BRICS शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया गया?
(a) रूस
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) चीन
6. (c) ब्राजील
17वां BRICS शिखर सम्मेलन 6–7 जुलाई 2025 को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित किया गया। मेज़बान देश होने के नाते ब्राजील इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है और राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा इस वर्ष समूह का नेतृत्व कर रहे हैं। वर्ष 2009 में पहला BRIC (जिसमें उस समय दक्षिण अफ्रीका शामिल नहीं था) शिखर सम्मेलन रूस के येकातेरिनबर्ग में हुआ था। इसके बाद 2010 में दक्षिण अफ्रीका को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया और तब से ग्रुप को BRICS कहा जाने लगा।
7. आईसीसी (ICC) ने हाल ही में अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है?
(a) राहुल जौहरी
(b) संजोग गुप्ता
(c) ज्योफ अलार्डिस
(d) अजय जडेजा
7. (b) संजोग गुप्ता
संजोग गुप्ता को 7 जुलाई 2025 से आईसीसी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। वे ज्योफ अलार्डिस का स्थान लेंगे, जिन्होंने चार साल इस पद पर रहने के बाद जनवरी में इस्तीफा दिया था।
8. हाल ही में डॉ. जितेंद्र सिंह ने किस शहर में फेनोम इंडिया ‘नेशनल बायोबैंक’ का उद्घाटन किया?
(a) बेंगलुरु
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) हैदराबाद
8. (c) नई दिल्ली
डॉ. जितेंद्र सिंह ने 6 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित CSIR-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) में अत्याधुनिक फेनोम इंडिया ‘नेशनल बायोबैंक’ (Phenome India ‘National Biobank’) का उद्घाटन किया। यह बायोबैंक भारतीय बायोमेडिकल रिसर्च के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और देश को अपनी लंबी अवधि की स्वास्थ्य डाटाबेस बनाने तथा व्यक्तिगत चिकित्सा (Personalized Medicine) को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
9. हाल ही में एलन मस्क ने अमेरिका में किस नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है?
(a) फ्रीडम पार्टी
(b) न्यू अमेरिका पार्टी
(c) यूनाइटेड पार्टी
(d) अमेरिका पार्टी
9. (d) अमेरिका पार्टी
अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है, जिसका नाम ‘अमेरिका पार्टी’ रखा गया है। इसका उद्देश्य रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के वर्चस्व वाले पारंपरिक दो-दलीय सिस्टम को चुनौती देना है और अमेरिकी राजनीति में एक नया विकल्प देना है।
10. भारत के पहले सहकारी विश्वविद्यालय “त्रिभुवन” सहकारी विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किस राज्य में किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
10. (c) गुजरात
7 जुलाई 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गुजरात के आनंद में देश की पहली सहकारी विश्वविद्यालय “त्रिभुवन” सहकारी विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किया। यह विश्वविद्यालय सहकारिता क्षेत्र में शिक्षा, शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया जा रहा है।