आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के निदेशक मंडल (Board of Directors) और इसकी कार्यकारी समिति (Executive Committee) में शामिल किया गया है। यह घोषणा 11 जुलाई 2025 को की गई।
इस नियुक्ति का महत्व
भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती: कुमार मंगलम बिड़ला का USISPF में शामिल होना भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को और गति देगा। USISPF दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और सहयोग को बढ़ावा देने का काम करता है।
वैश्विक मंच पर नेतृत्व: बिड़ला जैसे अनुभवी और दूरदर्शी उद्योगपति का इस मंच पर आना, वैश्विक व्यापार और आर्थिक नीतियों को आकार देने में भारत की भूमिका को मजबूत करेगा।
आदित्य बिड़ला समूह का योगदान: आदित्य बिड़ला समूह अमेरिका में सबसे बड़े भारतीय 'ग्रीनफ़ील्ड' निवेशकों में से एक है, जिसने 15 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है और 15 अमेरिकी राज्यों में इसके प्रचालन हैं। यह जुड़ाव इस बात को दर्शाता है कि कैसे भारतीय कंपनियां वैश्विक अर्थव्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
विश्वास और सहयोग: कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि USISPF ने बहुत कम समय में ही अमेरिका और भारत के बीच संवाद, सहयोग और विश्वास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका मानना है कि यह साझेदारी विकसित होती रहेगी और नए आयामों को छुएगी।
USISPF क्या है?
यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) एक गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी और गैर-पक्षपाती संगठन है जिसके कार्यालय वाशिंगटन डी.सी. और नई दिल्ली में हैं।
उद्देश्य: इसका मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार को प्रोत्साहन देना है, साथ ही यह भारत और अमेरिका के नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सार्थक अवसर पैदा करता है।
कार्य: USISPF दोनों देशों के बीच आर्थिक वृद्धि, रोजगार सृजन, नवाचार, समावेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों और सरकारों के साथ मिलकर काम करता है। यह नीतिगत वकालत (policy advocacy), विधायी संबंधों (legislative affairs) और व्यापार-से-सरकार (B-B-G) अवसरों पर ध्यान केंद्रित करता है।
सदस्य: इसके सदस्यों में वे वैश्विक कंपनियां शामिल हैं जिनका संयुक्त बाजार मूल्यांकन 10,000 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है।
