प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(05-08-2025)

1. 'अपना घर' पहल हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया? 

A) गृह मंत्रालय 

B) रक्षा मंत्रालय

C) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

D) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय

1. D) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय

'अपना घर' पहल, (Apna Ghar’ initiative) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के माध्यम से शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य देश भर के राजमार्गों पर ट्रक चालकों को सुरक्षित, आरामदायक और स्वच्छ विश्राम स्थल प्रदान करना है। यह पहल सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (OMCs) के सहयोग से की जा रही है।

2. नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड ने डिजिटल परिवर्तन और औद्योगिक आधुनिकीकरण के लिए किसके साथ समझौता किया है? 

A) रिलायंस ग्रुप  

B) एयरटेल

C) BSNL

D) TCS

2. C) BSNL

डिजिटल परिवर्तन और औद्योगिक आधुनिकीकरण को गति देने के उद्देश्य से, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) ने "Industry 4.0 Workshop for CPSEs" के दौरान गुवाहाटी में एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह कार्यशाला वित्त मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जो केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (CPSEs) में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

3. 1 अगस्त 2025 को भारत के नौसेना उप प्रमुख के रूप में किसने कार्यभार संभाला?

A) वाइस एडमिरल अजय कुमार

B) वाइस एडमिरल संजय वत्स्यायन

C) वाइस एडमिरल अरुण प्रकाश

D) वाइस एडमिरल राकेश वर्मा

3. B) वाइस एडमिरल संजय वत्स्यायन

वाइस एडमिरल संजय वत्स्यायन, जिन्हें AVSM (अति विशिष्ट सेवा मेडल) और NM (नौसेना मेडल) से सम्मानित किया जा चुका है, ने 1 अगस्त 2025 को भारत के 47वें नौसेना उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने नई जिम्मेदारी संभालने के बाद राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

4. हाल ही में किस सहकारी बैंक का विलय सॉरस्वत को-ऑपरेटिव बैंक के साथ कर दिया गया है?

A) महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक

B) न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक 

C) साउथ इंडियन को-ऑपरेटिव बैंक

D) इनमें से कोई नहीं 

4. B) न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक 

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (NICB) के स्वैच्छिक रूप से सॉरस्वत को-ऑपरेटिव बैंक के साथ विलय को मंज़ूरी दे दी है। यह विलय 4 अगस्त 2025 से प्रभावी हो गया है। इसके बाद NICB की सभी शाखाएँ सॉरस्वत बैंक की शाखाओं के रूप में काम करेंगी और NICB के सभी ग्राहक—जमा कर्ताओं समेत—अब सॉरस्वत बैंक के ग्राहक माने जाएंगे। सभी ग्राहकों के हित सुरक्षित रहेंगे।

5. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में गुजरात के भावनगर से कौन-कौन सी नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई?

A) भुवनेश्वर–वाराणसी एक्सप्रेस 

B) भावनगर–अयोध्या एक्सप्रेस

C) दिल्ली–गुवाहाटी एक्सप्रेस

D) सूरत–पटना एक्सप्रेस 

5. B) भावनगर–अयोध्या एक्सप्रेस

4 अगस्त 2025 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के भावनगर से तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल रूप से रवाना किया। इन ट्रेनों में भावनगर–अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा–पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस, और जबलपुर–रायपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया।

6. हाल ही में FIDE महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली शतरंज खिलाड़ी कौन बनी हैं?

A) कोनेरु हम्पी

B) हरिका द्रोणावल्ली

C) दिव्या देशमुख

D) वैषाली रामेशबाबू

6. C) दिव्या देशमुख

19 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने इतिहास रचते हुए FIDE महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। ऐसा करने वाली वह भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2026 में होने वाले महिला कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट के लिए भी अपना स्थान पक्का कर लिया है। 

7. हाल ही में ISRO और NIOT ने किस परियोजना के तहत MATSYA-6000 नामक डीप-ओशन मानव पनडुब्बी विकसित करने के लिए समझौता किया है?

A) गगनयान मिशन

B) समुंद्रयान मिशन

C) चंद्रयान मिशन

D) अंतरिक्ष अन्वेषण मिशन

7. B) समुंद्रयान मिशन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (NIOT) ने हाल ही में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत वे MATSYA-6000 नामक गहरे समुद्र में जाने वाली मानव पनडुब्बी का संयुक्त विकास करेंगे। यह ‘समुंद्रयान’ परियोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो डीप ओशन मिशन के तहत पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) द्वारा संचालित की जा रही है। इस परियोजना का उद्देश्य भारत की गहरे समुद्र में अनुसंधान क्षमता को बढ़ाना है।

8. Warburg Pincus को RBI ने IDFC फर्स्ट बैंक में अधिकतम कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है?

A) 5%

B) 7.5%

C) 9.99%

D) 12%

8. C) 9.99%

भारत की केन्द्रीय बैंक RBI ने Warburg Pincus को अपनी सहयोगी कंपनी Currant Sea Investments B.V. के जरिये IDFC फर्स्ट बैंक में 9.99% तक की हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है। इसके तहत Warburg Pincus लगभग ₹4,876 करोड़ (लगभग $587 मिलियन) का निवेश करेगा और ₹60 प्रति शेयर की दर से 81.27 करोड़ कंपल्सरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर खरीदेगा। इससे पहले जून 2025 में प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने भी इस सौदे को मंजूरी दी थी।

9. भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) कब साइन हुआ?

A) 21 जुलाई 2025

B) 22 जुलाई 2025

C) 23 जुलाई 2025

D) 24 जुलाई 2025

9. D) 24 जुलाई 2025

24 जुलाई 2025 को भारत और यूनाइटेड किंगडम ने एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ब्रेक्जिट के बाद दोनों देशों के लिए सबसे बड़ा द्विपक्षीय व्यापार सौदा माना जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की UK यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री और वाणिज्य मंत्री भी मौजूद रहे। इस समझौते से द्विपक्षीय व्यापार को नई गति मिलने की उम्मीद है।

10. भारत में प्रतिवर्ष आयकर दिवस कब मनाया जाता है?

A) 1 जुलाई

B) 15 अगस्त

C) 24 जुलाई

D) 2 अक्टूबर

10. C) 24 जुलाई

भारत में हर साल 24 जुलाई को आयकर दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1860 में सर जेम्स विल्सन ने की थी, जिन्होंने देश में पहली बार आयकर लागू किया था ताकि 1857 के विद्रोह के बाद उपजे वित्तीय संकट को संभाला जा सके। 2025 में यह 166वां आयकर दिवस है, जो आयकर विभाग की ऐतिहासिक यात्रा और देश की कर प्रणाली के विकास को याद दिलाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

A.K. Balasubramanian appointed as the Chairman of AERB for 2026

The Appointments Committee of the Cabinet (ACC), chaired by Prime Minister Narendra Modi, appointed eminent scientist A.K. Balasubramanian a...

Popular Posts