प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(14-08-2025)

1. 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी के लिए भारत ने किस शहर का प्रस्ताव रखा है?

A) नई दिल्ली

B) अहमदाबाद

C) मुंबई

D) भोपाल

1. B) अहमदाबाद

13 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में हुई विशेष आम बैठक (SGM) में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भारत की 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स मेज़बानी की बोली को औपचारिक मंज़ूरी दी। अहमदाबाद को मेज़बान शहर के रूप में प्रस्तावित किया गया है, जहां सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव समेत अत्याधुनिक खेल सुविधाएं मौजूद होंगी। कनाडा के हटने के बाद भारत का दावेदारी में पलड़ा और भारी हो गया है।

2. भारत की पहली हाइड्रोजन-संचालित ट्रेन किस रूट पर चलाई जाएगी?

A) दिल्ली–गुरुग्राम

B) जिन्द–सोनीपत

C) चंडीगढ़–अंबाला

D) लखनऊ–कानपुर

2. B) जिन्द–सोनीपत

भारतीय रेलवे द्वारा विकसित भारत की पहली हाइड्रोजन-संचालित ट्रेन पर्यावरण के अनुकूल रेल परिवहन में एक क्रांतिकारी कदम है। यह ट्रेन उन्नत हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक से चलती है। 1,200 हॉर्सपावर के शक्तिशाली इंजन से लैस यह ट्रेन 2,600 से अधिक यात्रियों को ले जाने और 110 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है। इसका पहला संचालन हरियाणा के 89 किलोमीटर लंबे जिन्द–सोनीपत रूट पर होगा।

3. UIDAI ने आधार सिस्टम की सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए किस संस्था के साथ 5 साल का R&D समझौता किया है?

A) IIT दिल्ली

B) भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI)

C) IISc बेंगलुरु

D) NITI आयोग

3. B) भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI)

12 अगस्त 2025 को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) और भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) ने 5 साल के अनुसंधान एवं विकास (R&D) समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य आधार सिस्टम की सुरक्षा, मजबूती और विश्वसनीयता को और बेहतर बनाना है। इसके तहत अत्याधुनिक बायोमेट्रिक तकनीक, फ्रॉड डिटेक्शन टूल्स और उन्नत एल्गोरिदमिक तकनीकों का इस्तेमाल कर डेटा-ड्रिवन इनोवेशन को बढ़ावा दिया जाएगा।

4. जुलाई 2025 का ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड किस भारतीय क्रिकेटर को मिला?

A) विराट कोहली

B) शुभमन गिल

C) रोहित शर्मा

D) ऋषभ पंत

4. B) शुभमन गिल

शुभमन गिल को जुलाई 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। इसके साथ ही वे इतिहास में पहले पुरुष क्रिकेटर बने, जिन्होंने यह अवार्ड चार बार जीता है। इससे पहले वे जनवरी 2023, सितंबर 2023 और फरवरी 2025 में भी यह सम्मान प्राप्त कर चुके थे।

5. 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब किस टीम ने जीता?

A) हरियाणा

B) पंजाब

C) झारखंड

D) ओडिशा

5. C) झारखंड

काकीनाडा में आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 2-1 से हराकर खिताब बरकरार रखा। यह जीत झारखंड के 2025 हॉकी सीजन में कई खिताब जीतने की सफलता में एक और उपलब्धि है।

6. प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने कुल कितनी राशि के बजट को मंजूरी दी है?

A) ₹5,000 करोड़
B) ₹6,520 करोड़
C) ₹7,000 करोड़
D) ₹4,800 करोड़

6. B) ₹6,520 करोड़

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) का उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाना और खेत से बाजार तक की सप्लाई चेन को मजबूत करना है। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसके लिए ₹6,520 करोड़ के कुल बजट को मंजूरी दी, जिसमें ₹1,920 करोड़ की अतिरिक्त राशि भी शामिल है। जून 2025 तक इस योजना के तहत 1,601 परियोजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं।

7. मोल्दोवा किस संख्या के सदस्य के रूप में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) में शामिल हुआ है?

A) 100वां
B) 105वां
C) 107वां
D) 110वां

7. C) 107वां

मोल्दोवा ने आधिकारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का 107वां सदस्य बनकर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने वाले वैश्विक प्रयासों में भागीदारी दर्ज की है। भारत में मोल्दोवा की राजदूत एना तबान ने नई दिल्ली में ISA की सदस्यता के लिए रैटीफिकेशन दस्तावेज (Instrument of Ratification) सौंपा। ISA का उद्देश्य सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना और सतत विकास को सशक्त करना है।

8. हाल ही में SheLeads II कार्यक्रम का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने किया?

A) अनुप्रिया पटेल
B) निर्मला सीतारमण
C) अन्नपूर्णा देवी
D) मीनाक्षी लेखी 

8. C) अन्नपूर्णा देवी

SheLeads II कार्यक्रम, UN Women India Country Office द्वारा आयोजित एक प्रमुख क्षमता निर्माण (capacity-building) पहल है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर की महिला नेताओं, निर्वाचित प्रतिनिधियों और प्रशासकों को सशक्त बनाना है। इसका दूसरा संस्करण 7 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा लांच किया गया। 

9. कश्मीर घाटी में माल ढुलाई के लिए सक्षम होने वाला पहला रेलवे स्टेशन कौन बना है?

A) श्रीनगर रेलवे स्टेशन
B) अनंतनाग रेलवे स्टेशन
C) बारामूला रेलवे स्टेशन
D) उधमपुर रेलवे स्टेशन

9. B) अनंतनाग रेलवे स्टेशन

भारतीय रेल ने जम्मू डिवीजन के अंतर्गत अनंतनाग रेलवे स्टेशन को माल ढुलाई (freight transport) के लिए औपचारिक रूप से खोल दिया है, जिससे यह कश्मीर घाटी का पहला स्टेशन बन गया है जो इस सुविधा से लैस है। यह स्टेशन हर दिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक काम करेगा और पेट्रोलियम, ऑयल और लुब्रिकेंट्स (POL) को छोड़कर सभी प्रकार के सामान शामिल है। 

10. हाल ही में किस मंत्रालय ने नया Incredible India Digital Platform (IIDP) लॉन्च किया है?

A) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
B) विदेश मंत्रालय
C) संस्कृति मंत्रालय
D) पर्यटन मंत्रालय

10. D) पर्यटन मंत्रालय

पर्यटन मंत्रालय ने Incredible India Digital Platform (IIDP) का नया संस्करण लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और विविध पर्यटन स्थलों को विश्व पटल पर डिजिटल रूप से प्रस्तुत करना है। यह प्लेटफॉर्म यात्रियों और पर्यटन से जुड़े हितधारकों के लिए एक एकीकृत और इंटरएक्टिव संसाधन है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

'One Station One Product' scheme

The Indian Railways' 'One Station One Product' scheme has benefited over one lakh artisans. This scheme has become a significant...

Popular Posts